इनके गांव में बिजली नहीं थी, तो पेड़ के नीचे बैठकर पढाई की, फिर 1.6 लाख करोड़ रुपये कमा लिये

0
1645
Jay Chaudhry Zscaler
Cloud Security Company Zscaler CEO Jay Chaudhry Success Story. Jay Chaudhry's company give cyber security to digital platforms.

Delhi: किसी महान हस्ती से कहते सुना है कि यदि आप गरीब पैदा हुए हैं, तो इसमें आपकी गलती नहीं है परंतु यदि आप 25 से 30 साल की उम्र में कमा नहीं सकते या फिर अपने जीवन में गरीब ही मर जाते हैं तो इसमें आपकी गलती है। क्योंकि व्यक्तियों का कर्म ही उसकी पूजा होती है और उसकी सफलता की कुंजी भी।

हर व्यक्ति चाहता है कि वे सफल हो और खूब आगे बढ़े व्यक्ति को जीवन में अपने काम के प्रति संतुष्टि या अपनी कमाई को लेकर संतुष्ट नहीं होना चाहिए यदि व्यक्ति संतुष्ट हो जाता है, तो उसकी सफलता वहीं ठहर जाती है।

सफल होने के लिए लक्ष्य निर्धारण बेहद जरूरी

सफलता पाना हर व्यक्ति की चाह होती है, परंतु सफलता की प्रथम सीढ़ी लक्ष्य निर्धारण है, बिना लक्ष्य के व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता केबल इधर उधर भटकने के अलावा उसके पास कुछ नहीं होगा। और ना वह कुछ हासिल कर सकेगा। सफलता पाने के लिए व्यक्ति को एक एक सीडी बहुत ही संभाल कर चढ़नी पड़ती है।

इस बात को कोई नहीं झुठला सकता की एक व्यक्ति के जीवन में पैसे का क्या मूल्य है, पैसे से ही हर सुख सुविधा खरीदी जा सकती है, इसीलिए हर व्यक्ति चाहता है कि वह खूब अमीर हो और उसके पास इतना पैसा हो कि उसे कभी किसी चीज की कमी ना हो।

पैसा कमाना (Earning Money) काफी कठिन काम होता है, यदि व्यक्ति के अंदर कला की कमी है, तो पैसा कमाना उसे किसी मुसीबत से कम नहीं लगेगा। आज की कहानी है एक ऐसे व्यक्ति की जिसने अपनी गरीबी और छोटे से गांव से निकलकर खुद को इतना अमीर बनाया कि आज वह टॉप 10 अमीरों में गिने जाते हैं।

जय चौधरी की कहानी

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे साइबर सिक्योरिटी कंपनी (Cyber Security Company) जे स्केलर (Zscaler) के ऑनर मिस्टर जय चौधरी (Jay Chaudhry) के बारे में। यह व्यक्ति एक मिडल क्लास फैमिली और एक गांव का रहने वाला है, परंतु उसने अपनी सूझबूझ के साथ अपने काम को इतना बढ़ाया की आज यह 28 मिलियन डॉलर कंपनी के मालिक हैं।

इस कंपनी में डिजिटल प्लेटफॉर्म को साइबर सिक्योरिटी प्रदान करने का काम किया जाता है। जय चौधरी आज जिस मुकाम पर है, वहां तक पहुंचना उनके लिए जरा भी आसान नहीं था। उन्होंने इस कामयाबी के लिए अथक प्रयास किए, तब जाकर आज वे उस ऊंचाई पर है। आपको जानकर खुशी होगी कि जय चौधरी विश्व के 10 अमीर व्यक्तियों में से एक हैं।

जय चौधरी का निजी परिचय

आप सोच रहे होंगे कि हर अमीर व्यक्ति एक अच्छे परिवार और एक बड़े शहर से होता है, परंतु ऐसा बिल्कुल नहीं है। जय चौधरी जोकि हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंतर्गत आने वाला पनोह गांव के निवासी हैं पानोह गांव हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का सबसे छोटा गांव है। जहां पर आर्थिक स्थिति भी काफी खराब रही।

यह गांव इस कदर पिछड़ा था कि इस गांव में बिजली की व्यवस्था भी नहीं थी, जिस वजह से इस गांव के व्यक्तियों को अपने जीवन यापन में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता था उस वक्त जय चौधरी उसी गांव में रहते थे और उन्होंने अपनी शिक्षा उस गांव के बड़े से वृक्ष के नीचे बैठकर की क्योंकि वहां पर घर भी विशेष नहीं थे।

जय चौधरी कहते हैं कि उस वक्त से ही अपने गांव और अपने आप को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए तैयार होना शुरू हो गए थे उनका एक ही लक्ष्य था कि खुद को और अपने गांव को बेहतर कर सके।

जय चौधरी की कंपनी

आपको बता दें कि जय चौधरी की इस कंपनी की शुरुआत वर्ष 2008 में हुई थी। उस वक्त डिजिटल प्लेटफॉर्म और साइबर सिक्योरिटी (Cloud Security Company Zscaler) आज के समय जितनी एक्टिव नहीं थी, परंतु उस वक्त से ही धीरे धीरे इस कंपनी ने अपना काम बढ़ाया और मशहूर हो गई।

समय बीतता चला गया और कंपनी धीरे धीरे विश्व में अपने पैर जमाने लगे कंपनी के प्रारंभ से 10 साल बाद याने वर्ष 2018 में यह कंपनी पूरे विश्व में फेमस हो गई हर कोई इस कंपनी के बारे में जानने लगा इससे काम और जय चौधरी की इनकम भी बढ़ती रहे। इस कंपनी को फायदा तब हुआ, जब लॉकडाउन काल में व्यक्ति परेशान था।

लॉकडाउन के वक्त व्यक्ति घर के अंदर बैठा बैठा डिजिटल प्लेटफार्म (Digital Platform) का काफी ज्यादा प्रयोग करने लगा नेटफ्लिक्स (Netflex) और जूम (Zoom) इस कंपनी का बेहतर उदाहरण है, जो आज के समय का सबसे बेहतरीन वेबसाइट में से है। इसीलिए आज जय चौधरी को 10 अमीरों में से एक कहा जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here