Shimla: हमारे देश भारत में ऐसे बहुत से राज्य है, जहॉ जाकर लोग उसकी खूबसूरती निहारना चाहते है। इन राज्य में हिमाचल प्रदेश, गोवा, जम्मू कश्मीर, केरल, उत्तराखंड इनका नाम सबसे आगे रहता है। हिमाचल प्रदेश की बात करें तो इसकी खूबसूरती देखने हर साल बहुत से सैलानी जाते है। इस राज्य की ठंडी हवा तथा मनमोहने वाले नजारे हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेते है।
हिमाचल (Himachal Pradesh) का वह शहर जहॉं हर किसी की इच्छा जाने की होती है वह शिमला (Shimla) है। जब भी हम किसी खूबसूरत शहर में घूमने जाते है, तो सबसे ज्यादा हमारा पैसा रूम लेकर रहने में खर्च होता है। जिस वजह से हमारा बजट भी ज्यादा हो जाता है।
इस शहर में चूँकि बहुत ज्यादा सैलानी आते है। इस कारण यहॉं के हर होटल का रेंट बहुत ही ज्यादा होता है। लेकिन आज हम आपके बजट का ख्याल रखते हुये हिमाचल की जन्नत शिमला के ऐसे होटल के बारे में जानकारी लेकर आये है। जहॉं आप बहुत ही कम पैसे में रूम लेकर दिन रात बिता सकते है। आइये इन होटल के बारे में जानकारी हासिल करते है।
होटल सिटी इन
यह होटल (Hotel City In) शिमला का ऐसा होटल है, जहॉं आप सुबह उठते ही हिमाचल की खूबसूरती का आनंद ले सकते है। इस होटल की खिड़की से शिमला की हरी भरी वादी तथा हिमालय की चोटी सफेद बर्फ से ढकी हुई दिखाई देती है।
इस होटल की लोकेशन ऐसी है कि इसमें रहकर ही बहुत खूबसूरत नजारे आपको देखने मिल जाते है। हस होटल से बाहर की खूबसूरती तो अच्छी दिखती ही है, साथ ही इस होटल के अंदर की खूबसूरती भी आपके मन को प्रसंन्न करने के लिये पर्याप्त है।
इस होटल के रूम में एलईडी टीवी, अटैच बाथरूम, कुर्सिया, बेड सभी बहुत शानदार है। इस होटल का किराया बहुत ही कम आपके बजट के हिसाब से है। एक रात का किराया इस होटल में सिर्फ 856 से प्रारंभ होता है।
होटल चेडविक व्यू
यह होटल चैडविक (Hotel Chadwick view) फॉल के करीब में है। इस होटल से भी शिमला का बहुत खूबसूरत नजारा देखने मिलता है। इस होटल से पहाड़ की खूबसूरती बहुत ही अच्छे से देखने को मिलती है। इसे होटल का किराया एक रात रूकने का केवल 1000 रूपये ही है। मौसम के अनुसार हालांकि इस होटल के रूम का किराया बदल जाता है। लेकिन 1500 रूपये से कम में ही यहॉं रूम मिल जाते है। इस होटल के रूम में टेरेस, कुसियां, सिंगल बेड मिलते है।
अमर होटल
इस होटल (Amar Hotel) में 3 प्रकार के रूम मिलते है जैसे डीलक्स, एक्जेक्यूटिव तथा सुइट रूम। यह होटल जाकु रोड, द रिज में स्थित है। इस होटल से रेलवे स्टेशन ओर मॉल रोड दोनों ही बहुत पास है। इस होटल के कुछ रूल भी है, जिन्हें जानकर ही आपको यहॉ रूकना चाहिए। यह आपके बजट के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट होगा। इसका एक नाइट का रेंट सिर्फ 731 रूपये से स्टार्ट होता है।
लोटस इन हिल
यह होटल (Lotus In Hill) भनुटी शिमला में है। यह शिमला का बहुत ही खूबसूरत शानदार होटल (Awesome Hotel In Shimla) है। इस होटल से ऐसे ऐसे खूबसूरत नजारे आपाको देखने मिलते है कि आपका घूमना सफल हो जाता है। सनराइज यहां से बहुत ही सुन्दर दिखता है। नजारे के साथ साथ ठहरने की सुविधा भी इस होटल की बहुत शानदार है। इस होटल के कमरे की व्यवस्था सर्वसुविधा युक्त है। लोटस इन हिल के एक रूम में रूकने का किराया 1056 से स्टार्ट होते है।
होटल सिटी व्यू
यह होटल (Hotel City View) यूएस क्लब रोड में है। इस होटल में रूकने पर आपको एक बहुत ही अलग सुकुन ओर शांति का एहसास होता है। इस होटल रूम की सुविधा सुसज्जित है। यहॉं के हेल्पर हर कस्टर की मदद करने तत्पर रहते है। होटल सिटी व्यू ऐसी जगह है, जहां से शिमला घूमना आपके बजट में हो सकता है। इस होटल का किराया एक दिन का 754 रूपये होता है। आगे भी जरूरत के हिसाब से आप पैसे खर्च करके रूम ले सकते है।
शिमला नेचर विले
यह होटल (Shimla Nature Ville) ऐसा होटल है जहॉं से हिमाचल के पहाड़ तथा अन्य खूबसूरत नजारे बहुत ही पास और अच्छे से दिखाई देते है। इस होटल में एसी, वाईफाई पार्किंग सभी सुविधाऍं मौजूद है। शिमला नेचर विले में एक बहुत ही अच्छा रेस्टॉरेंट है। जहॉं पर डिनर लंच सभी बहुत ही शानदार मिलता है। इस होटल में रूकने का रेंट 848 रूपये है। यहॉं पर बोनफायर भी इंज्वाय करने की सुविधा है।
एक्जोटिक नेचुरल्स गेस्ट हाउस
यह होटल (Exotic Naturals Guest House) भगतसिंह गंज रोड पर स्थित है। इस होटल में भी हर होटल की ही तरह बहुत ही शानदार सुविधा है। इस होटल में रहने के साथ साथ खाने की भी सुविधा बहुत अच्छी है। इस होटल में कमरे बहुत ही ज्यादा कम रूपये में मिलते है।
इस होटल मे रूम 257 रूपये से मिलने स्टार्ट हो जाते है। बेड, टेबल, बाथरूम सबकी सुविधा इस होटल में शानदार है। अगर आप भी जेब से तंग है ओर कम खर्च करके हिमाचल घूमना चाहते, तो इन होटल में ठहरकर अपना समय बहुत ही अच्छे से इंज्वाय कर सकते है।