रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में छात्रों के लिए प्रवेश उत्सव आयोजित किया गया, डिटेल जानें

0
924
Jabalpur News
Pravesh Utsav Event For New Students In Rani Durgavati Vishwavidyalaya Jabalpur Madhya Pradesh. Its good for students.

Jabalpur: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर (Rani Durgavati Vishwavidyalaya Jabalpur) के पंडित कुंजीलाल दुबे प्रेक्षागृह के प्रांगण में 13 अक्टूबर 2022 के सत्र 2022-23 के नव प्रवेशित छात्रों को परीक्षा से संबंधित जानकारी देने के लिए यह प्रोग्राम रखा गया। जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति कपिल देव मिश्र के साथ सभी विषय के विभागीय अध्यक्ष शामिल हुए।

इस प्रोग्राम (Pravesh Utsav Event) के आयोजक अधिष्ठाता छात्र कल्याण समिति है, जिन्हीने छात्र छात्राओं के हित के लिए यह प्रोग्राम रखा। इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुई।

इन विषयों पर की गई चर्चाएं

इस प्रवेश उत्सव के दौरान नव प्रवेशित विद्यार्थियों को कई विषयों पर जानकारी दी जिसमे गतिविधि, शारीरिक प्रशिक्षण, ट्रेनिंग, एनसीसी, फ्लोसीपी, ग्रन्थालय, व्यवसाय अध्ययन, प्लेसमेंट प्रकोष्ठ, करियर गाइड लाइंस, काउंसलिंग परीक्षा से पूर्व का डर, और मंच पर बात करने का डर। इन सभी विषयों पर गहन चर्चा की गई जिसमें विद्याथियो ने भी काफी कुछ बाते सीखी और जानी।

कार्यक्रम में आए अतिथियों ने छात्रों को संदेश दिए

कार्यक्रम में शामिल विभागीय अधिकारियो ने विश्वविद्यालय के नवीन छात्रों को विश्वविद्यालय की हर सुविधा के बारे में जानकारी दी। सबसे पहले मंच में अपने शब्दो के साथ अध्यक्ष बाजपई आए, जिन्होंने शिक्षा नीति से संबंधित कई महत्पूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को दी। इसके बाद अशोक कुमार मराठी जो राष्ट्रीय स्वयं सेवक के वरिष्ट अधिकारी है।

उन्होंने छात्रों (Students) को केवल डिग्री नही, बल्कि उस क्षेत्र में महारत हासिल करने की बात कही। इनके उपरांत विश्वविद्यालय के स्वस्थ अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव जी ने अपने विभाग के बारे में जानकारी दी और साथ ही छात्रों के हितों के लिए तरह तरह की सुविधाएं बताई गई।

पुस्तकालय से संबधित जानकारी दी गई

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गणों ने विश्वविद्यालय की कई सुविधा से अवगत कराया गया, जैसे पुस्तकालय से संबधित सुविधा नवीन पाठयक्रम पर आधारित पुस्तक की संपूर्ण जानकारी। आपको बता दें पुस्तकालय की तमाम सुविधा की जानकारी देने के लिए पुस्कालय के मुख्य अधिकारी को मंच पर आमंत्रण किया।

उनका कहना है की एक विद्यार्थी के लिए पुस्तकों का पढ़ना बेहद जरूरी है। आज के समय में इंटरनेट सबसे आगे है, परंतु पुस्तक का ज्ञान अपार है को दुनिया में कही नही मिलेगा।

प्लेसमेंट करियर गाइड लाइन से संबंधित दी जरूरी जानकारी

वर्तमान समय में प्लेसमेंट विभाग और कैरियर गाइडेंस एक विद्यार्थी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न होता है, इसीलिए इन विषयों पर अध्यक्षों ने बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी।

उनका कहना है कि आज के समय में करियर के लिए व्यक्ति बहुत ज्यादा भटक रहा है, कई बार स्टूडेंट सोचते हैं कि डिग्री ही सब कुछ होती है परंतु स्किल एक ऐसी चीज है, जिसका होना डिग्री के ना होने पर भी काम देती है।

वे कहते हैं कि विद्यार्थियों को यह बात समझनी बेहद जरूरी है कि यदि वे किसी एक विषय में किसी भी एक स्किल को विकसित कर लेते है तो वे आमदनी के साथ अपना एक मजबूत करियर बना सकेंगे।

देश में बेरोजगारी की त्राहि-त्राहि से वे खुद को उभार सकेंगे। अंत में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति कपिल देव मिश्र ने अपने शब्दों से विद्यार्थियों को मेहनत करने और आगे बढ़ने की सलाह दी इसके बाद कार्यक्रम को वही विराम दे दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here