इंडियन पोस्ट ऑफिस की इस योजना के जरिये 35 लाख तक का रिटर्न मिलेगा, बस 50 रुपये निवेश करें

0
1541
post office scheme
Post office scheme and money demo file photo.

Jabalpur: सुरक्षित निवेश करके बेहतर रिटर्न प्राप्‍त करना यह तो हर कोई चाहता है। इसके लिये पोस्‍ट ऑफिस तथा बैंक से भरोसेमंद कोई ओर चीज नहीं हो सकती। अगर आप चाहते है कि एक सु‍रक्षित निवेश करके बेहतर रिटर्न प्राप्त।

आज हम पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) की एक ऐसी स्‍कीम की जानकारी देने वाले है, जिसे जानकर आप इस योजना का लाभ हासिल कर सकते है। डाकघर ग्राम सुरक्षा स्‍कीम (Post Office Gram Suraksha Scheme) एक ऐसी स्‍कीम है, जिसमें बहुत छोटी राशि के निवेश से ही आप काफी ज्‍यादा पैसा प्राप्‍त कर सकते है। इस स्‍कीम मे बहुत ही स्‍मॉल सेविंग से बड़ा रिटर्न आपको मिलेगा।

इस स्‍कीम में किसी भी प्रकार से पैसे का जोखिम आपको नहीं होगा। यह योजना (Gram Suraksha Yojana) ऐसी है, जिसमें सिर्फ 50 रूपये के छोटे से प्रतिदिन के निवेश से 35 लाख तक की सेंविंग आप कर सकते है। इस योजना में आपको लोन की सुविधा भी प्राप्‍त होगी।

जाने क्‍या है डाकघर ग्राम सुरक्षा स्‍कीम

यह योजना ऐसी है जिसमें आप अपनी गुँजाइश के अनुसार 10000 से लेकर 1000000 तक का निवेश भी कर सकते है। डाकघर ग्राम सुरक्षा स्‍कीम में 19 से लेकर 55 वर्ष की आयु तक का व्‍यक्‍ति निवेश कर सकता है।आप इस स्‍कीम को 19 साल की उम्र में अगर शुरू करते है, तो इस स्‍कीम के तहत हर महीने आपको 1515 रूपये तक का प्रीमियम भरना होगा।

Post Office Scheme
Money And Post Office Scheme Presentation Photo.

वही 58 वर्ष के लिये 1463 रूपये हर महीने तथा 60 वर्ष के लिये 1411 रूपये हर महीने का प्रीमियम भरना होगा। अगर आप पोस्‍ट ऑफिस की डाकघर ग्राम सुरक्षा योजना में 1500 रूपये हर महीने का निवेश करते है तो 35 लाख तक की कमाई कर सकते है।

इस योजना में लोन लेने जेसी है सुविधाए

इस स्‍कीम के अंतर्गत प्रीमियम भुगतान के काफी सारे विकल्‍प है। इसमें आप चाहे तो मासिक, अर्धवर्षिक, त्रेमासिक तथा वार्षिक इत्‍यादि के आधार पर किश्‍त जमा कर सकते है। इस प्‍लान के अंतर्गत आपको लोन जेसी सुविधा भी मिलती है।

प्‍लान लेने के 4 साल पूरे होने के बाद आप इस स्‍कीम से लोन हासिल कर सकते है। वही इस स्‍कीम में कई सुविधाऐ और भी है। अगर कभी ऐसा हो कि किसी कारण वश आप प्रीमियम की राशि ना भर सके तो लंबित प्रीमियम राशि के तहत भुगतान भरकर इस योजना को जारी रख सकते है।

19 से 55 साल तक का कोई भी व्‍यक्‍ति कर सकता है निवेश

पोस्‍ट ऑफिस की इस स्‍कीम को आप बीमा योजना का नाम दे सकते है। इस योजना में 19 से 55 साल के किसी भी नागरिक का बीमा होता है। मतलब 19 से 55 वर्ष का कोई भी इंडियन इस स्‍कीम के अंतर्गत लाभ प्राप्‍त कर सकता है।

Money Note
Money Presentation File Photo

इस योजना की न्‍यूनतम प्रीमियम राशि दस हजार रूपये है। अधिकतम बीमा राशि दस लाख रूपये तक होती है। इस स्‍कीम के तहत आपको प्रीमियम भुगतान में 30 दिनो की छूट दी जाती है। 35 लाख के लाभ के साथ लोन जैसी सुविधा इस स्‍कीम को ओर भी खास बना देती है।

बोनस की भी है सुविधा

इस स्‍कीम में अगर ऐसा हो कि आपकी स्‍थिति प्रीमियम भरने की ना हो, तो इस पॉलिसी को 3 साल के बाद सरेंडर करने का विकल्‍प भी आपके पास होता है। लेकिन इससे आपको किसी भी प्रकार का फायदा नहीं मिलता है।

Post Office file photo.

इस योजना में डाक विभाग द्वारा बोनस भी आपको दिया जाता है। यही इस योजना को काफी आकर्षक बनाता है। इस बोनस का निर्धारण राशि के हिसाब से होता है। अभी 60 रूपये का बोनस प्रति एक हजार रूपये पर है।

अगर आप चाहते है कि डाकघर ग्राम सुरक्षा स्‍कीम पर पैसे निवेश कर लाभ हासिल करे, तो आज ही किसी भी नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस में जाकर इससे संबंधित सारी जानकारी हासिल करे और सुरक्षित निवेश कर लाभ प्राप्‍त करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here