मध्यप्रदेश में स्थित इस टूरिस्ट प्लेस पर आकर विदेश वाली फीलिंग आयेगी, द्रश्य चकित कर देगा

0
1603
bhedaghat jabalpur
Bhedaghat And Dhuandhar Waterfalls With Marble Rocks Jabalpur

Jabalpur: मध्य प्रदेश जैसे भारत का हृदय प्रदेश भी कहा जाता है। सोया स्टेट टाइगर स्टेट आदि जैसे नामों से विख्यात मध्यप्रदेश में ढेर सारी जगह ऐसी है, जहां विदेशों वाली फीलिंग आती है। मध्यप्रदेश को मंदिरों को गण भी कहा जाता है, क्योंकि यहां भगवान की मूर्तियों के साथ-साथ कई सारे मान्यता प्राप्त मंदिर भी हैं, जो मध्यप्रदेश के साथ-साथ भारत के अन्य राज्यों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विख्यात है।

मध्यप्रदेश में कुछ ऐसी जगह है, जहां पर फिल्म स्टारों ने फिल्मों की शूटिंग की हुई है। यह जगह देखने में और प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत है। भारत भूमि अपनी खूबसूरती के लिए ही दुनिया में विख्यात है।

देखा जाए तो विदेश यात्रा हर किसी की ख्वाहिश होती है, परंतु कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनके लिए विदेश यात्रा करना बेहद कठिन होती है। परंतु इस लेख के माध्यम से हम ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां मेरे अपने स्वदेश में रहते हुए ही विदेश यात्रा की फीलिंग ले सकते हैं, तो यह जाने उस जगह के बारे में।

धार्मिक और सुंदरता का खजाना

हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश की संस्कारधानी याने जबलपुर के अंतर्गत आने बाला भेड़ाघाट जहां मां नर्मदा नदी प्रवाहित होती है। पुराणों की माने तो नर्मदा नदी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बेहद पवित्र और सभी को जीवन देने वाली है।

लोगों का मानना है कि यह नदी भारत की सबसे प्राचीन और पवित्र नदी में से हैं। साल के 12 महीने जब कड़ाके की धूप पड़ती है, तब भी यह नदी अपने शीतल जल से लोगों की आत्मा को तृप्त करती है। मध्यप्रदेश नर्मदा नदी 1077 किलोमीटर की दूरी तय करती है और यह 16 जिलों से होकर गुजरती है। नर्मदा नदी का जल हर जिलों में बेहद सुंदर और पवित्र है।

भेड़ाघाट का मार्बल रॉक

ऐसा माना जाता है कि नर्मदा नदी पहाड़ों के बीच से निकली है, नर्मदा नदी के प्रवाह ने पहाड़ों को दो भागों में विभाजित कर दिया है। इस बात की पुष्टि भेड़ाघाट मैं होती है जहां संगमरमर के पहाड़ों (Marble Rocks) के बीच बहती नर्मदा नदी काफी सुंदर और स्वच्छ लगती है। भेड़ाघाट स्थान पर्यटक दृष्टि से बेहद खूबसूरत स्थान है।

मकर संक्रांति और मां नर्मदा के जन्म उत्सव के समय स्थानों पर लोगों की भीड़ काफी ज्यादा देखने को मिलती है। भेड़ाघाट में नौका विहार भी होती है, जहां नाविक अपने यात्रियों को उस जगह की खासियत और मनोरंजन करते हैं। भेड़ाघाट के सफेद पहाड़ों में कई जगह शंकर जी की मूर्तियां भी देखने को मिलती है। कुछ प्रतिमाएं तो ऐसी होती है जो बड़ी सी चट्टान में उभरी हुई दिखाई पड़ती है।

इस स्थान पर ब्रह्मा विष्णु महेश की चेहरे की प्रतियां भी उभरी हुई दिखाई पड़ती। भेड़ाघाट की यात्रा बेहद रोमांचक होती है। यदि आपके भी इच्छा है, विदेश का आइसलैंड मार्बल रॉक देखने की तो एक बार मध्यप्रदेश के भेड़ाघाट का भ्रमण जरूर करें।

भेड़ाघाट का धुआंधार जलप्रपात

भेड़ाघाट की नदी जहां ऊंचे ऊंचे पहाड़ है। कुछ जगह का जल काफी स्थिर है, परंतु कुछ ही दूरी पर नर्मदा नदी का प्रवाह बढ़ जाता है, जो आगे चलकर धुआंधार जलप्रपात (Dhuandhar Waterfalls) बनाता है। नर्मदा नदी (Narmada River) का जल 50 फुट ऊंचाई से नीचे गिरता है, जो पहाड़ों से टकराने की वजह से धोए कि समान उठता हुआ दिखाई पड़ता है, इसीलिए इस जगह का नाम धुआंधार पड़ा।

हर वर्ष लाखों पर्यटक इस स्थान की तरफ रुख करते हैं और शानदार नजारे का लुफ्त उठाते हैं। मध्यप्रदेश के जलप्रपात (Waterfall) को 23 मई 2021 को विश्व धरोहर (World Heritage Site) की सूची में शामिल किया है। यह जलप्रपात भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है, इसीलिए हर वर्ष विदेशों से भी हजारों पर्यटक इस जगह को एक्सप्लोर करने के लिए आते हैं।

जबलपुर के अन्य पर्यटक स्थान (Tourist Places In Jabalpur)

जबलपुर जिसे संस्कारधानी भी कहा जाता है, यह एक संभाग है जो बेहद खूबसूरत और पर्यटक दृष्टि से बहुत ही अच्छा शहर माना गया है। इस शहर में बैलेंस इन रॉक, कचनार सिटी, डुमना नेचर पार्क, पिसंहारी की मडिया, ग्वारीघाट, मदन महल का किला, चौसठ योगिनी, भंवरताल गार्डन, रानी दुर्गावती महल, कमानिया गेट, तिलवारा घाट, घंटाघर आदि जैसे कई स्थान है, जहां देश विदेश से आए पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। विदेश अपने आप में खूबसूरत है परंतु भारत देश भी ढेर सारी पर्यटक स्थान है जो अपने आप में ही अद्वितीय हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here