भारत के इस सबसे लंबे ट्रक को दो ड्राइवर मिलकर चलाते हैं, 250 फीट लंबाई वाले वाहन की ख़ासियत जानें

0
23929
longest truck India
India's longest 250 feet truck driven by two drivers. A truck has been seen on the road which requires 2 drivers to run.

Delhi: हम सभी सफ़र तो अवश्य ही करते हैं। लेकिन कभी कभी आते जाते समय मे सड़क पर कुछ ऐसा दिख जाता है। जिसे देखकर हम अचंभित हो जाते हैं। क्योकि इससे पहले हम इस तरह की चीजे देख ही नही पाते। ऐसा ही एक रिपोर्टर को सड़क पर एक ऐसा ट्रक देखने को मिला जो 250 फ़ीट की लंबाई (250 Feet Long) का है। जिसे चलाने के लिए 2 ड्राइवर की आवश्यकता पडती है।

बता दे कि इस ट्रक पर पवन चक्की के ब्लेड का लोड रखा हुआ है। आप सभी ने बड़ी बड़ी पवन चक्किया तो देखी ही होगी। लेकिन इसे आपने दूर से ही देखा होगा। जिससे आप इसका अंदाजा नही लगा सकते कि यह कितनी बड़ी होगी।

यदि आप इन्हे नजदीक से देखेगे, तो आप इसके आकार का पता लगा पायेगे। अगर इसके उपयोग की बात करे तो आज के समय मे इसका उपयोग खूब हो रहा है। जो देश के कई जगहो पर लगी होती हैं। यहा तक कि इसे खेतो मे भी लगाया जाता है।

एक ट्रक जो है 250 फ़ीट लंबा

बता दे कि एक रिपोर्टर जिन्होंने हाइवे के किनारे खड़े एक लंबे ट्रक (Long Truck) को जिसमे यह पवन चक्की रखी हुई थी। उसका वीडियो बनाकर अपने कैमरे मे कैद कर लिया है और यह रिपोर्टर ने वीडियो को ट्रांसपोर्ट लाइव यूट्युब पर अपलोड किया है।

बता दे कि जिस ट्रक मे यह पवन चक्की रखी हुई थी। उसकी और गहराई से जानकारी प्राप्त करने के लिए वह रिपोर्टर वहा उपस्थित ट्रक के ड्राइवर (Truck Driver) से मिलते हैं।

वह बताते है कि यह ट्रक 250 फ़ीट यानि 78 मीटर लंबा है। जिस कारण इसे चलाने के लिए दो चालको की आवश्यकता पडती है। क्योकि यह ट्रक इतना लंबा होने के कारण एक ड्राइवर से कन्ट्रोल करना बेहद ही मुश्किल होता है।

इस ट्रक को चलाने के लिए पडती है 2 ड्राइवर की आवश्यकता

ड्राइवरो के अनुसार एक ड्राइवर ट्रक के केबिन के अंदर बैठकर ट्रक को कंट्रोल करता है। तो वही दूसरा ड्राइवर ट्रेलर के पीछे वाले भाग मे बैठा रहता है। जो कि ट्रक के पिछले एक्सल को चलाता है। जिससे ट्रक आसानी से मुड़ जाए।

बता दे कि ट्रक के पिछले वाले भाग मे मारुति ईको के रुप मे एक एस्कार्ट वाहन हैं। जो ट्रक से कनेक्ट होकर उसी के साथ परिवहन करता है। यह ट्रक के परिवहन मे आने वाली विपतियो से निपटने मे और ट्रक का मार्गदर्शन करने मे सहायक होता है।

7 दिन मे तय करता है 500 किलोमीटर की दूरी

वही अगर इस ट्रक के परिवहन की गति को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इसे करीब 500 किलोमीटर की दूरी तय करने मे कम से कम 7 दिन का समय लगता होगा। ट्रक के ड्राइवर और परिचालक से रिपोर्टर ने उनकी सैलरी के बारे मे पुछे तो उन्होने बताया कि एक ड्राइवर को 30,000 प्रति माह और वही पिछले सिरे के ड्राइवर यानि आपरेटर को 17,000 प्रति माह की सैलरी मिलती है।

आप इनके इस वेतन को बहुत बड़ी रकम समझते होगे। लेकिन इसमे कितना बड़ा रिस्क होता है। यह सभी को पता नही चलता है। बता दे कि इस ट्रक को कंट्रोल करने मे बहुत ही हाई रिस्क होता है। यह हाई रिवार्ड का काम होता है। जो हर किसी के बस की बात नहीं होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here