कोल्हापुर: कई बार ऐसा देखने को मिला है की मुर्दा इंसान भी ज़िंदा हो गया है। कई बार बड़े अब्दे डॉक्टर भी ऐसे चमत्कार को देखकर हैरान रह गए हैं। तो क्या कभी कभी यमराज जी से भी गलती हो जाती है और वे गलत आदमी को उठाकर ले जाते है। फिर गलती का अहसास होने पर उस इंसान को फिरसे जीवित कर देते है। खैर ये तो बस हम सोच सकते हैं। पर हाल ही में ऐसा कुछ हो गया।
हम अक्सर किसी ना किसी स्पीड-ब्रेकर (Speed Breaker) को अपने जीवन में कोसते ही है। पर एक स्पीड-ब्रेकर ने एक आदमी को नया जीवन दे दिया। 65 वर्षीय पांडुरंग उल्पे (Pandurang Ulpe) के लिए एक स्पीड-ब्रेकर जीवन नया जीवन लेकर आया। जब अस्पताल से उनके शव को ले जा रही एम्बुलेंस ने स्पीड-ब्रेकर को पार किया और झटका लगा, तो उनके परिवार के लोगो ने देखा कि उनकी उंगलियाँ हिल रही थीं।
बता दें 16 दिसंबर को, पश्चिमी महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोल्हापुर (Kolhapur) जिले के कसाबा-बावड़ा के निवासी उल्पे को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद एक एम्बुलेंस ने उनके शव को अस्पताल से उनके घर तक पहुँचाया, जहाँ उनके निधन की खबर सुनकर पड़ोसी और रिश्तेदार इकट्ठा हुए थे और उनके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे।
जब उनके परिवार वाले उनके शव को अस्पताल से घर ला रहे थे, तो एम्बुलेंस एक स्पीड-ब्रेकर से गुज़री और उन्होंने देखा कि उनकी उंगलियाँ हिल रही थीं। ऐसा उनकी पत्नी ने मीडिया को बताया। वे लोग सोच में पढ़ गए और अब तत्काल कुछ करना था।
कहा जाता है मौत और जिंदगी ऊपरवाले के हाथ में है इसका सीधा उद्धारण 65 साल के पांडुरंग उल्पे हैं. दरअसल, कोल्हापुर के कस्बा बावड़ा इलाके में रहने वाले पांडुरंग उल्पे का पुनर्जन्म सिर्फ एक स्पीड ब्रेकर की वजह से हुआ है. 16 दिसंबर को 65 वर्षीय पांडुरंग उल्पे को शाम को अचानक चक्कर आया… pic.twitter.com/nyjBae59wW
— GNTTV (@GoodNewsToday) January 3, 2025
ऐसे में उन्हें दूसरे अस्पताल में ले जाया गया, जहां वे एक पखवाड़े तक रहे और इस दौरान उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई, ऐसा परिवार के एक सदस्य ने मीडिया में बताया। एंबुलेंस के स्पीड-ब्रेकर पार करने के एक पखवाड़े बाद 65 वर्षीया उल्पे सोमवार को अस्पताल से पैदल घर लौटे, जिससे उन्हें श्मशान ले जाने के बजाय वापस घर ले जाय गया। ऐसा चमत्कार बहुत कम देखने को मिलता है।
स्पीड ब्रेकर ने शख्श को कर दिया जिंदा !#viral #viralvideo #ViralVideos #shortsvideo #shortsfeed pic.twitter.com/36WE2JNvo5
— UP NEWS (@UpnewsUp) January 3, 2025
यह बात 16 दिसंबर की है। उस घटना का पर बताते हुए उल्पे कहते हैं की मैं सैर से घर आया था और चाय पीकर बैठा था। मुझे चक्कर आ रहा था और सांस फूल रही थी। मैं बाथरूम गया और उल्टी कर दी। मुझे याद नहीं है कि उसके बाद क्या हुआ, यहां तक कि मुझे अस्पताल कौन ले गया। अभी तक उस अस्पताल की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है जिसने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।” खैर जो भी हो अभी उनकी नहीं आई थी। अब वे अपने परिवार के साथ बहुत खुश है।