Delhi: जैसा कि हम सब जानते हैं आज हमारा जीवन आवागमन के लिए गाड़ियों पर पूरी तरह डिपेंड हो गया है। एक समय था जब लोग किसी लंबी दूरी या खास इवेंट होने पर भी घर से गाड़ियां निकाला करते थे, परंतु आज छोटे-छोटे कामों के लिए भी लोग दोपहिया वाहन दौड़ाते नजर आते हैं। जिसके चलते वायु प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।
पेट्रोल एवं डीजल से चलने वाली गाड़ियों की वजह से आज पूरी दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग जैसी संकट की स्थिति बन चुकी है। जिससे निपटने के लिए हर देश की सरकारें कोई ना कोई ऐसा उपाय कर रही है जिससे प्रदूषण को कम किया जा सके। यही वजह है कि आज ग्लोबली इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट किया जा रहा है।
आम नागरिक भी पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से परेशान होकर अब इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख करता नजर आता है। भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट की बात करें तो एक सर्वे के अनुसार 2025 तक भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट की साइज 50,000 करोड रुपए से अधिक होगा।
इसलिए दुनिया भर की इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनियां भारत में अपनी जमीन टटोल रही है। इसी सिलसिले में प्योर ईवी नामक कंपनी ने भी अपनी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज भारत के मार्केट में उतार दी है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स, कीमत एवं एवरेज के बारे में।
Eco drift में इंस्टॉल की गई है यह बैटरी और मोटर
प्योर ई वी कंपनी (Pure EV Company) ने अभी हाल ही में अपने आंध्र प्रदेश के हैदराबाद स्थित अपने डीलरशिप से पहली बार इको ड्रिफ्ट नाम की इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑफिशियल लॉन्चिंग कर दी है। जानकारी के अनुसार स्कूटर स्कूटर में एआईएस 156 से प्रमाणित आयन लिथियम बैटरी इस्तेमाल किया है जो 3 किलोवाट कैपेसिटी की है।
PURE EV has announced the prices of ecoDryft electric motorcycle
Priced from Rs 99,999 – Pure EV claims this is the most affordable electric motorcycle of India
Yayy or nayy? pic.twitter.com/zHrTYA1d9i
— RushLane (@rushlane) January 30, 2023
वही बेहतर पिकअप के लिए गाड़ी में 3 किलो वाट की ही इलेक्ट्रिक मोटर इंस्टॉल की गई है। बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर में बेहतर ट्यूनिंग की वजह से यह गाड़ी पिकअप और स्मूथ राइड के कारण अच्छे सफर का अनुभव कराती है।
तीन तरह के ड्राइविंग मोड के साथ मिलने वाला है यह एवरेज
जैसा कि हम जानते हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल में रोड पर चलने वाली परिस्थितियों के अनुसार तीन तरह के मोड दिए जाते हैं। जैसे साधारण राइड के लिए इको मोड, जिससे एवरेज बेहतर मिलता है पर गाड़ी का पिकअप स्लो रहता है। दूसरा मोड है स्पोर्ट्स जिसमें पिकअप तो फास्ट हो जाता है, परंतु गाड़ी का एवरेज कम मिलता है।
Most Affordable Electric Motorcycle PURE EV EcoDryft#prasadautomobile pic.twitter.com/YFN117ABVk
— Prasad AutoMobile (@iamprasadauto) February 1, 2023
वही तीसरा मोड इको और स्पोर्ट्स के बीच का बनाया जाता है जिसमें हमें गाड़ी के पिकअप एवं एवरेज का एक संतुलन आउटपुट मिलता है। ऐसे ही ईको ड्रिफ्ट में एक बार बैटरी चार्ज करने पर 130 किलोमीटर का एवरेज मिलता है एवं इसकी हाईएस्ट स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे मिलने वाली है। वही आपके द्वारा सिलेक्ट किए गए ड्राइविंग मोड के जरिए इसका एवरेज कम और ज्यादा भी हो सकता है।
कई शानदार फीचर्स से लैस किया गया है इको ड्रिफ्ट को
देखने पर इको ट्रिप स्कूटर फुली डिजिटल एवं लग्जरी प्रतीत होती है। इसमें डिजिटल क्लस्टर दिया है एक बड़ी डिस्प्ले के साथ जिसमें गाड़ी के एवरेज, स्पीड जैसी अन्य डिटेल मिलती है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एलइडी हेडलैंप दिया गया है। साथ ही सुंदरता को बढ़ाने के लिए टेल लैंप में भी एलईडी का ही प्रयोग किया गया है। मजबूत सस्पेंशन के साथ एलॉय व्हील फिट किए गए हैं। जिसमें डिस्क ब्रेक जैसी आधुनिक सुविधाएं भी मिलती है।
इको ड्रिफ्ट की लॉन्चिंग पर कंपनी के अधिकारियों ने कही ये बातें
ईको ड्रिफ्ट (Pure EV ecoDryft) लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान प्योर ई वी कंपनी के को फाउंडर रोहित वडेरा जी ने बताया कि, 22 मार्च 2023 से यह गाड़ी देशभर में फैले उनके फ्रेंचाइजी आउट लेट के जरिए बिकिनी शुरू हो जाएगी। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 99000 रुपए रखी गई है और उनका कहना है, मार्केट से बेहतर रिस्पांस के साथ-साथ कई सरकारी डिपार्टमेंट से भी उन्हें आर्डर मिल रहे हैं।