
Delhi: सरकार ने गरीबी रेखा (Poverty line) में आने वाले व्यक्तियों के लिए अनाज के कीमत कम करती थी। कुछ समय पहले एक रुपए किलो गेहूं 2 Rs किलो चावल राशन कार्ड धारकों को मिल रहा था, परंतु अब नियमों में और बदलाव हुआ है।
राशन के नए नियमों के अनुसार 21 किलो गेहूं और 14 किलो चावल पूरी तरह फ्री (Free) मिलेंगे और इनके साथ में नमक और तेल का पैकेट (Salt and Oil Packets) भी दिया जाएगा। सरकार के द्वारा बनाए गए अनाज की दर से राशन कार्ड धारक (Ration Cardholder) काफी खुश है।
सरकार की इस घोषणा पर गरीबी रेखा में आने वाले व्यक्ति बेहद खुश नजर आ रहे हैं। यदि आप भी राशन कार्ड धारक है, तो आपके लिए भी यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं होगी, तो आइए विस्तार से जान लें इस योजना के बारे में।
अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को मिलेगी सुविधा
आपको बता दे सरकार की यह योजना केवल अंतोदय राशन कार्ड धारकों (Antyodaya Ration Cardholders) को ही दी जाएगी, साधारण कार्ड धारकों के लिए पूर्व से चली आ रही योजना का ही अनुसरण किया जाएगा।
साधारण कार्ड धारकों को केबल 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल देने की व्यवस्था है। 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल लेने के लिए ग्राहक को 2 Rs प्रति किलोग्राम के हिसाब से गेहूं और 3 RS प्रति किलोग्राम के हिसाब से चावल के लिए रुपए देने होंगे इसके बाद ही उन्हें यह अनाज प्राप्त होगा।
आपदा काल से कई योजनाओं को किया सुचारू
जैसा कि हम जानते हैं कि वर्ष 2020 और 21 गरीबों के लिए और आम जनता के लिए कहर बनकर बरपा है, इस समय सुबह शाम की रोटी के लिए दिन भर काम करने वाले व्यक्तियों के लिए समय बहुत कठिन रहा।
ऐसे व्यक्ति कई कई दिन भूखे भी रहे हैं, उन लोगों के लिए सरकार ने यह योजना (Antyodaya Anna Yojana) सुचारू की और अनाज को मुफ्त में वितरित किया, जिसमें गरीब भूखे ना रहे। सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना गरीबों के लिए काफी मददगार साबित होने वाली है और इस योजना के पूर्व कोरोना काल में चलाई जा रही योजना गरीब कल्याण योजना ने उस वक्त गरीबों की खूब मदद की।
तेल और नमक को मुफ्त में दिया जाएगा
अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को 21 किलो गेहूं 14 किलो चावल के साथ तेल नमक और चने के पैकेट मुफ्त में वितरित किए जाएंगे, सरकार ने नया आदेश पारित किया है कि जिस भी सोसाइटी में नमक तेल और चने के पैकेट बचे होंगे, वे ग्राहकों को गेहूं और चावल के साथ तेल और नमक भी देंगे।
उन्होंने यह भी बताया है कि जब तक सोसाइटी में नमक और तेल के पैकेट उपलब्ध होंगे, तब तक ही वह ग्राहकों को प्रदान कर पाएंगे, समाप्ति के बाद नमक और तेल नहीं दे पाएंगे।
इसका मतलब यह हुआ कि जो पहले जाएगा उसे पूरी सामग्री मिलेगी और जो बाद में जाएगा, उसे समाप्त होने के बाद केवल गेहूं और चावल ही प्राप्त होगा। सरकार की यह नीति केवल गरीबों को मदद मुहैया कराना है।
10 लाख से भी ज्यादा कार्ड हो चुके हैं रद्द
वैसे तो यह है योजनाएं गरीबों के लिए चल रही है, परंतु कुछ लोग अपात्र होने के बाद भी गरीबी रेखा के कार्ड का लाभ ले रहे हैं। इस भ्रष्टाचार के कारण गरीबों को मिलने वाली सुविधाएं पूरी तरह नहीं मिल पाती है, जिसकी वजह से एक सर्वे कराया गया।
Under Phase-VII of Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana, additional foodgrains are allotted to #Lakshadweep for distribution to Antyodaya Anna Yojana and priority households. pic.twitter.com/l1pTjKHz6j
— Food Corporation (@FCI_India) November 21, 2022
जिसके अनुसार पता चला है कि 80 लाख से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं, परंतु इन 8000000 लोगों में कई ऐसे लोग भी हैं, जो इस योजना के लिए अपात्र है, उसके बाद भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं।
इसके बाद सरकार ने करीब 1000000 लोगों के राशन कार्ड को रद्द करवा दिए हैं और आगे भी गरीबों को पूरा लाभ मिल सके उसके प्रयास के लिए सरकार काम कर रही है। इसके साथ ही सरकार ने अपात्र राशन कार्ड धारकों के डाटा को डीलर तक पहुंचा कर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए नोटिस जारी किया है। साथ में इतने बरसों से ले रहे राशन को वसूलने की तैयारी भी चालू है।