इस कंपनी ने लांच की पहली इलेक्ट्रॉनिक गियर वाली बाइक, अब सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएंगी

0
3425
Geared Electric Bike
Matter unveils India's first geared electric bike. Matter unveils an electric bike with a segment first liquid-cooled battery pack and motor.

Photo Credits: Twitter

Delhi: जैसे जैसे समय बढ़ता चला जा रहा है वैसे वैसे लोग तरह-तरह के अविष्कार कर उन्हें मॉडिफाई कर रहे हैं। पहले तो डीजल और पेट्रोल की खपत के कारण लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक बाइक का आविष्कार किया अब उसी बाइक में गियर की व्यवस्था भी कर दी गई है।

बहुत जल्द भारत की सड़कों पर पहली बार इलेक्ट्रॉनिक गियर वाली बाइक (India’s First Geared Electric Bike) दौड़ने वाली है, जनवरी 2023 में यह बाइक लॉन्च की जाएंगी और अप्रैल 2023 में इसकी डिलीवरी प्रारंभ होगी। भारत की पहली बाइक होगी जिसमें सुपर बाइक वाली फीचर्स होंगे।

इस बाइक में 5 किलो पावर पैक लगा हुआ है। कंपनी के द्वारा बैटरी की सुरक्षा को देखते हुए भारत का पहला लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बैटरी पैकअप (First Liquid-Cooled Battery Pack) ग्राहकों को दिया जा रहा है।

पावर पैक के आसपास ढेरों सेंसर लगाए गए हैं, जो तापमान करंट और वोल्टेज पर अपनी सुरक्षा प्रदान करता है। आगे के इस लेख में हम आपको इस बाइक के अन्य फीचर जैसे इंजन चार्जिंग सिस्टम डिजाइन और कनेक्टिविटी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

जाने बाइक के इंजन के बारे में

कंपनी के मालिक मैटर ने गियर बाइक के लिए 1.0 इंजन का निर्माण किया है, जो हाइपर्शिफ्ट मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक मोटर से जोड़ा गया है और इसे मैनुअल ट्रांसमिशन से भी जोड़ा गया है, यह प्रणाली 10.5 किलो वाट इलेक्ट्रॉनिक पावर उपलब्ध कराता है।

यह बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद करीब 125 से 150 किलोमीटर तक की यात्रा आसानी से तय कर लेती है, इसके साथ ही बाइक में लगाई गई लिक्विड कुल्ड तकनीक गाड़ी में मोटर के गर्म होने पर उस गर्मी को वह काफी तेजी से बाहर निकालती है। इंजन एआईएस 041 और ip65 जैसी सुरक्षा के साथ-साथ सुरक्षा के लिए बनाए गए स्टैंडर्ड को भी अच्छी तरह निभाता है, साथ में यह इंजन बेहतरीन तरीके से काम करता है।

जाने बाइक के चार्जिंग सिस्टम को

गियर वाली गाड़ी के फीचर में चार्जिंग सिस्टम में भी थोड़ा सा बदलाव किया गया है। यह मोटरबाइक साधारण से कनेक्टर जो फास्ट चार्जिंग करता है उसे सपोर्ट करता है और स्टैंडर्ड ऑन-बोर्ड 1 किलोवाट इंटेलिजेंट चार्जर, मैटरचार्ज 1.0 आदि की भी सुविधा देता है, जो किसी भी 5 एंपीयर, 3-पिन प्लग पॉइंट से कनेक्ट होकर चार्ज होना प्रारंभ हो जाता है। इस व्यवस्था से बाइक 5 घंटे से भी कम समय में चार्ज हो जाती है। साथ ही बाइक में ओवर चार्जिंग के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है।

बाइक की डिजाइन और उसके सेफ्टी फीचर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

यदि बाइक की डिजाइन के बारे में बात करें, तो बाइक की डिजाइन काफी हटके है, जो ग्राहकों को एक नजर में भा जाएगी। बाइक में बाय-फंक्शनल एलईडी प्रोजेक्टर हेड लाइट, स्प्लिट एलईडी टेल लाइट, बॉडी-इंटीग्रेटेड फ्रंट टर्न सिग्नल, ट्रांसलूसेंट श्राउड, गियर बॉक्स से जुड़ा एक एक्सपोज्ड स्पिनर आदि फीचर दिए गए है, जो बाइक को और खूबसूरत बनाती है।

इसके साथ ही बिल्ट-इन लाइट्स के साथ 5-लीटर स्टोरेज स्पेस और एक स्मार्ट मोबाइल चार्जिंग पोर्ट की व्यवस्था भी शामिल है। उसके बाद बात आती है, बाइक की सुरक्षा की तो आपको बता दें कंपनी सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ती हैैं। उन्होंने ग्राहक की सुरक्षा के लिए बाइक में एबीएस के साथ आगे और पीछे डिस्क ब्रेक और चौड़े टायर लगाए है, जो बहरीन ट्रैक्शन और रोड ग्रिप देते हैं।

बाइक की कनेक्टिविटी

इलेक्ट्रॉनिक गियर बाइक की कनेक्टिविटी काफी शानदार है। कंपनी के द्वारा प्रोसेसर, 4जी कनेक्टिविटी और एंड्रॉयड इनेबल्ड 7-इंच टच व्हीकल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (वीआईसी) दी गई है। जो स्पीड, गियर स्टेटस, राइडिंग मोड, नेविगेशन, मीडिया, कॉल कंट्रोल फीचर्स उपलब्ध कराता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here