Delhi: भारत में जितनी भी सरकारी नौकरियां होती है, पहले सभी नौकरियों में रिटायरमेंट के बाद पेंशन योजना और अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate Ground) यानी सेवा के चलते यदि सरकारी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है, तो वह नौकरी उस कर्मचारी के बेटे बेटी या पत्नी को मिल जाती थी। परंतु वर्ष 2004 से इस योजना को बंद कर दिया गया।
इस योजना में एक बार फिर संशोधन हुआ है, जिसमें बैंक के सरकारी कर्मचारी के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय बैंकों (Indian Banks) में अनुकंपा नियुक्ति पर सरकारी नौकरी देने के लिए एक बहुत बड़ा फैसला किया है। मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंसियल सर्विस द्वारा सरकारी कर्मचारी के विवाहित पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति के आधार पर बैंकों में नौकरी दिए जाने का आदेश पारित किया गया है।
भारत सरकार के सेक्रेटरी मिस्टर विजय शंकर तिवारी ने इंडियन बैंक एसोसिएशन को पत्रों के माध्यम से सभी बैंकों को निर्देशित किया है और बताया गया है कि बैंक के कर्मचारियों के पुत्र को बैंक में नौकरी मिलेगी, यदि वे इस नौकरी के लिए योग्य होंगे तो। यह एक बहुत बड़ा फैसला है इस फैसले के बारे में आगे और विस्तार से जानते हैं।
क्या है अनुकंपा नियुक्ति
यह योजना कई वर्षों पहले से सरकार द्वारा दी जा रही है। इस योजना के तहत यदि बैंक कर्मचारी का निधन किसी भी कारण रिटायरमेंट के पूर्व हो जाता है, तो उनकी जगह पर उनके पुत्र को यह पद पर नियुक्त किया जाएगा। इस पद के लिए पुत्र का योग्य होना बेहद जरूरी है, इस योजना की यह एक खास शर्त है।
बीते कुछ वर्ष जो महामारी का दौर था, उस समय कई परिवारों ने और बच्चों ने अपने माता-पिता और घर की मुखिया जो एक घर की नींव होते हैं उनको खोया है, इस वजह से बैंकों में निरंतर अनुकंपा आधार पर नियुक्ति की मांग हो रही थी। तभी बैंक ने फैसला लिया कि वह विवाहित पुत्र को अपने बैंक में अनुकंपा नियुक्ति के तौर पर नौकरी देंगे।
जून 2022 से योजना की मांग हो रही थी
बीते कुछ वर्ष देशवासियों के लिए काफी कठिन दौर साबित हुआ जैसे ही इस महामारी से निजात मिला एक बार फिर लोगों की जीवन शैली पटरी पर लौटी इसके बाद से 20 जून 2022 से ही बैंकों में अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित प्रस्ताव दिए जाने लगे थे।
इंडियन बैंक एसोसिएशन की ओर से लंबे समय से इस मुहिम पर काम कर रहे थे, तब जाकर अब वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंसियल सर्विस की तरफ से इस योजना पर गहन विचार किया गया है और इस योजना को सुचारू किया। अब आदेश के अनुसार सभी बैंकों में अनुकंपा नियुक्ति होना प्रारंभ हो जाएगी। जानकारी के लिए बता दें यह आदेश सभी पब्लिक बैंकों के लिए होंगे।
बैंकों ने बताई जरूरी बातें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व में बैंकों के द्वारा इस तरह की कोई सुविधा नहीं दी जाती थी, परंतु अब जारी निर्देशों के अनुसार विवाहित पुत्र को परिवार का सदस्य माना जाएगा और उसे अनुकंपा नियुक्ति पर नौकरी दी जाएगी।
इस योजना यानी अनुकंपा नियुक्ति का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार का योग्य होना बेहद जरूरी है, वरना बैंक इस योजना का लाभ नहीं दे सकेगा। खैर अनुकंपा नियुक्ति अभी से ही प्रारंभ हुई है।
BOB बैंक के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी
एसबीआई बैंक के अधिकारियों के बाद BOB के अधकारियों ने भी अपनी जानकारी देते हुए कहा है कि वित्त मंत्रालय द्वारा उठाया गया कदम काफी सराहनीय है। इस योजना का लाभ पाने वाले परिवार में महामारी की चपेट में आए, उस परिवार के लिए काफी ज्यादा लाभदायक होगा, जिसने अपने परिवार के मुख्य सदस्य को खोया है।
इसके बाद AIBOC बैंक एसोसिएशन कहता है की कर्मचारी एसोसिएशन ने इस योजना को लागू कराने के लिए काफी लंबे समय से प्रयास किए हैं। सरकार द्वारा उनके पक्ष में किया गया फैसले से वे बेहद खुश है।