
Rishikesh: हर व्यक्ति चाहता है कि उसे दुनिया का हर कोना घूमने मिले। ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा, जिसे घूमने फिरने में और अच्छा खाना पीना खाने में मजा नहीं आता हो। आज व्यक्ति जो भी काम करता है तो वह अच्छे जीवन को जीने के लिए करता है।
कुछ परिवार ऐसे होते जो साल में एक से दो बार घूमना फिरना चाहते हैं, परंतु कभी-कभी लोगों को बजट की परेशानी का सामना करना पड़ता है। कुछ जगहों पर उनके बजट से ज्यादा पैसा लगता है, इस वजह से वह उन जगहों पर घूमने से वंचित हो जाते हैं। एक नौकरी पेशा आदमी सप्ताह के 6 दिन काम करने के बाद सोचता है कि एक-दो दिन के लिए उसे राहत का समय बिताने का मौका मिले।
कुछ लोग समय बिताने के लिए उन जगहों पर जाना पसंद करते हैं, जो उन्हें पसंद होती हैं, कभी-कभी लोग घर में रहकर ही एंजॉय करते हैं। आज हम कुछ ऐसी जगहों के बारे में बात करेंगे जो भारत में है और आपके बजट में तो आइए जाने उन जगहों के बारे में।
भाई मोहकम सिंह जी, का गुरुद्वारा द्वारका, गुजरात
यदि आप गुजरात राज्य के आसपास है और द्वारका शहर के अंदर है, तो आप भाई मोहकम सिंह जी के गुरुद्वारा में एक रात बिता सकते हैं। गुरुद्वारा की खास बात यह है कि यहां पर यात्रियों को रहने और खाने की सुव्यवस्था दी जाती है, जहां पर यात्रियों को और श्रद्धालुओं को रोकने के लिए साफ सुथरा और स्वाद से भरपूर भोजन दिया जाता है।
उत्तराखंड राज्य का गोविंदघाट गुरुद्वारा
यदि आपको ठंडी ठंडी वादियां और बर्फ से ढके पहाड़ पसंद है, तो आप उत्तराखंड राज्य के ट्रैक्स का आनंद ले सकते हैं। हेमकुंड साहिब घूमने इस इलाके की सबसे बेहतरीन जगह है। यदि आप भी इस जगह पर जाना जाते हैं, तो गोविंदघाट ही वह एक मार्ग है, जहां से आप अपनी यात्रा को जारी रख सकते हैं। यह इलाका पूरा ट्रैकिंग एरिया है यहां पर कोई भी वाहन नहीं चलते।
#Uttarakhand: उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में भारी हिमपात।
➡️ #Snowfal के कारण हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालु गोविंदघाट और घांघरिया में फंस गये हैं।
➡️ इसके मद्देनजर ऋषिकेश, श्रीनगर और नागरासु गुरुद्वारा में ठहरे श्रद्धालुओं से यात्रा न करने की अपील की गई है। pic.twitter.com/g8655qx8Xd
— India Voice (@indiavoicenews) June 20, 2022
अक्सर लोग ट्रेकिंग के लिए जब यहां आते हैं दो गोविंदघाट गुरुद्वारा (Gurudwara Sahib Sri Gobind Ghat) में एक रात निवास करते हैं और सुबह होते ही यात्री अपनी आगे की यात्रा प्रारंभ कर देते हैं। अलकनंदा नदी पर बसे इस गुरुद्वारे की सुंदरता अद्भुत है। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए खाने की भी व्यवस्था है।
ऋषिकेश का गीता भवन
ऋषिकेश शहर गंगा नदी के लिए काफी प्रसिद्ध है, यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन के लिए आते हैं और खुद को धन्य मानते हैं। यहां पर काफी बड़े-बड़े आश्रम है और लगातार भंडारों का आयोजन होता रहता है, जिससे इस शहर में और आश्रम के आसपास लोग भूखे नहीं रहते हैं।
गंगामाँ दर्शन
गीता भवन ऋषिकेश l pic.twitter.com/mBxh06oXWG— गीताप्रेस , गोरखपुर (@GitaPress) September 16, 2015
यदि आप भी ऋषिकेश शहर में रात्रि रहना चाहते हैं, तो यहां के आश्रम एक अच्छा विकल्प है। यहां (Gita Bhawan, Rishikesh) के आश्रमों में 1000 से ज्यादा कमरे बने हैं, साथ ही खाने की भी उचित व्यवस्था की गई।
हिमाचल प्रदेश का मणिकरण साहिब गुरुद्वारा
यदि आप हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में घूमने के लिए निकले हैं और आपके पास रहने और खाने की व्यवस्था नहीं है, तो आप मणिकरण साहिब गुरुद्वारा (Gurudwara Sahib Manikaran) में कुछ समय के लिए रुक सकते हैं।
#मणिकर्ण#हिमाचल यहां बहुत से मंदिर और एक गुरुद्वारा है। #गुरुद्वारा_मणिकर्ण_साहिब
सिखों के धार्मिक स्थलों में यह स्थल विशेष स्थान रखता है।यहाँ पर :-#भगवान_राम #भगवान_कृष्ण #भगवान_विष्णु #भगवान_शिव के मंदिर हैं।
ऐसा पावन देश🇮🇳 है मेरा❤️ pic.twitter.com/u5TNYxAK55— Darpan 🇮🇳 (@Bhartiy__) June 9, 2021
इस गुरुद्वारा के कर्मचारी यात्रियों को ठहरने के लिए स्थान और बहन की पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था करते हैं। यदि आप गुरुद्वारे में कोई सेवा देना चाहते हैं, जैसे लंगर परोस ना या कोई अन्य काम तो भी आप यहां के कर्मचारियों की मदद कर सकते हैं, इससे आपके मन को भी काफी खुशी मिलती।
हिमाचल प्रदेश के चेल का गुरुद्वारा साहिब
हिमाचल प्रदेश का चेल अपने आप में ही काफी लोकप्रिय है। चेल का गुरुद्वारा अपने आप में ही खूबसूरती से भरा हुआ है, क्योंकि इस गुरुद्वारे (Gurudwara Sahib Chail) की देखभाल राज्य सरकार के द्वारा किया जाता है।
#Gurudwara Sahib – #Chail, Kandaghat-Chail-Kufri Road, Chail, #Himachal #HimachalPradesh #Gurdwara #ChailGurudwara pic.twitter.com/L8xRMq9HrH
— Sikh Tourism (@sikhtourism) September 6, 2016
साथ ही यहां के यात्रियों को मुफ्त में रहने और खाने के लिए सुव्यवस्थित सुविधा दी जाती है, इसीलिए यह क्षेत्र पर्यटक दृष्टि से काफी प्रसिद्ध है। यहां पर सरकारी गेस्ट हाउस के साथ-साथ हॉस्टल की भी व्यवस्था है, यदि आप चाहें तो हॉस्टल में भी रह सकते हैं।