महिंद्रा की नई बोलेरो नए लुक और माइलेज के अलावा नई कीमत पर आ गई, थार जीप को टक्कर दे रही

0
3886
New Mahindra Bolero
New Mahindra Bolero came in car market in India. New Bolero look and features are better for customers. The price is also good.

Photo Credits: Twitter

Delhi: आज के समय में हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास नई नई गाड़ियां हो। पिछले कुछ वर्षों में चार पहिया और दोपहिया वाहनों की काफी ज्यादा बिक्री हुई है। गाड़ी हर व्यक्ति की दैनिक जरूरत होती है, इसीलिए हर व्यक्ति चाहता है कि उन्हें वर्तमान समय में जो चलन में है, वह गाड़ी वे खरीद सकें और गाड़ियों में सबसे खास ब्रांड महिंद्रा है।

महिंद्रा हर चार-पांच महीने में अपना एक नया ब्रांड मार्केट में उतार ही देता है। महिंद्रा कंपनी की हर गाड़ी लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है, इसके कारण महेंद्रा काफी फेमस ब्रांड भी बन चुका है। वर्तमान समय में महिंद्रा ने अपनी एक नई बोलेरो (Mahindra New Bolero) के आउटलेट को पोस्ट किया है, जिसमें इस नई बोलेरो की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

लोग नई बोलेरो के लुक को देखकर काफी प्रभावित हो रहे हैं। इस बोलेरो की तुलना लोगों ने थार जीप (Thar Jeep) से की है। जल्द ही महिंद्रा अपने इस बोलेरो को मार्केट में उतारेंगे। फिलहाल इस नई बोलेरो का परिक्षण साउथ अफ्रीका की सड़को पर हो रहा है। आइए विस्तार से बोलेरों के नए फीचर्स के बारे में जाने।

नई बोलेरो को देख लोग हुए खुश

जानकारी के अनुसार आपको बता दें की आने वाली नई बोलेरो में केवल कॉस्मेटिक बदलाव देखने मिलें। महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने बताया कि बोलेरो पुरानी वाली ही गाड़ी होगी बस उसमें थोड़े बहुत फीचर्स और उसके बॉडी स्ट्रक्चर में बदलाव किया जाएगा। नई बोलेरो दो रंगों में आई। पहले की बोलेरो एक ही रंग की होती थी परंतु अब आने वाली नई बोलेरो आप दो रंगों के साथ दिखाई दी।

जून के आखिर में मार्केट में उपलब्ध हुई नई बोलेरो

एक रिपोर्ट से पता चला है कि नई बोलेरो (New Bolero) जून महीने के आखिर में मार्केट में दिखाई दी। खैर इस नई बोलेरो के लॉन्चिंग के बारे में महिंद्रा कंपनी की तरफ से कोई भी बात नहीं कही गई थी।

इस कार में अंदर बदलाव किया गया है, जबकि बाहरी तरफ कोई विशेष बदलाव नहीं देखा गया। इस नई बोलेरो में लैप का डिजाइन पहले वाली बोलेरो की तरह ही है और इसके अंदर के भाग जैसे डेशबोर्ड और अपहोल्सट्री में काफी सारे बदलाव देखने मिले।

जाने क्या किए फीचर्स में बदलाव

महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने अपनी नई कार की जानकारी देते हुए बताया है कि बोलेरो की पहचान उसके बाहरी भाग से है इसलिए उसके बाहरी ढांचे पर कोई बदलाव नहीं किया गया, परंतु इस कार के अंदरूनी फीचर्स में आप काफी सारे बदलाव देख सकते हैं।

महिंद्रा की इस नई बोलेरो में एबीएस ईवीडी पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट आदि की तरह कई अन्य चीजों में भी मॉडिफिकेशन किया गया है। आपको बता दें की नई बोलेरो के इंजन को 1.5 लीटर का बनाया गया है, जो कि 75 बीएचपी और 210mm का टार्क उत्पन्न करने में सहायक है। जो पुरानी बोलेरो से काफी ज्यादा है।

नई बोलेरो की स्पीड में भी किया गया बदलाव

इस नई बोलेरो के इंजन में 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिए गए हैं। जिसके कारण यह बोलेरो 16.7 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से दूरी तय करेगी। इसके साथ ही आप इस बोलेरो में 3 सिलेंडर जितना वजन भी रखकर चला सकते हैं। इतने वजन के बाद भी इस बोलेरो की स्पीड में कोई फर्क नहीं आएगा।

बोलेरो के इन फीचर्स से लोगों में काफी खुशी देखने को मिली है। इसीलिए महिंद्रा ने एक फेसला लिया है, जिसमे वे बहुत जल्द स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) को भी अपडेट करने वाले हैं अब बहुत जल्द स्कॉर्पियो का भी बदला रूप देखने मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here