दुनिया की अनोखी बाइक, बिना पेट्रोल के दौड़ेगी और न चार्जिंग का झंझट: Made In Jharkhand

0
42441
Kamdev Pen Bike
Jharkhand man Kamdev Pan develops Eco friendly bike that runs on electricity. Go Go Electric bike made in Jharkhand by Kamdev.

File Photo

Ranchi: बढती पेट्रोल, डीजल की कीमतों से परेशान हो चुके है। क्या आप भी इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर (Electric Scooter) खरीदने के बारे में विचार कर रहे है। वह भी ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर में जिसे तीन से चार घंटे तक चार्ज करना पड़ता है। तो रुक जाइये, क्योंकी आज हम आपको ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले है, जिसमें न तो पेट्रोल भरवाने की जरुरत है और ना ही बिजली से चार्ज करने की।

दिनों पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में आग लगी होने की ही बात चल रही है। कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपए के नजदीक पहुंच गया है। इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल की कीमत में लगी आग से बचने के लिए झारखंड (Jharkhand) के सरायकेला के खरसांवा में रहने वाले एक शख्स ने ऐसी इलेक्ट्रॉनिक बाइक (Electric Bike) बनाई है, जो पैडल चलने से चार्ज होती है। इससे बाइक चलाने में ईंधन की आवश्यकता नहीं पड़ती। पेट्रोल बचाने के इस जुगाड़ की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।

युवा वैज्ञानिक का जुगाड़ हुआ Viral

आपने सही सुना, जिस स्कूटर या बाइक की हम केवल सपने देखा करते थे कि कोई ऐसा स्कूटर या बाइक हो, जिसमे न तो पेट्रोल की आवश्यकता हो, न ही बिजली से चार्ज करना पड़े। तो आज आपका सपना पूरा दिखाया इस युवा ने, आपके सपने सच हो गये। ऐसा स्कूटर का अविष्कार हो चूका है जिस पर आप सिर्फ बैठिये और रेस देकर लम्बी यात्रा पर निकल जाइये। तो है ना ये कमाल की चीज, इस स्कूटर के बारे में गहराई से जानते है।

किसने अविष्कार किया है अनोखे स्कूटर का

ये दुनिया का पहला स्कूटर होगा जो बिना पेट्रोल तथा बिजली चार्ज के चलने वाला है। इसे आपको एक बार खरीदने के बाद आपको अपने पुरे जीवन में कभी चार्ज करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी या कभी भी आपको इसमें पेट्रोल या डीजल भरवाने की झंझट नहीं रहेगी। बस एक बार बाइक खरीद लीजिये और जीवन भर मुफ्त में चलाते रहिये।

यदि आप सोच रहे है कि इसे किसी विदेशी आदमी ने इसका अविष्कार किया होगा, तो आप गलत सोच रहे है, क्योंकी इसे एक भारतीय युवा ने बनाया है। इस असाधारण बाइक (Go Go Bike) को बनाने वाले का नाम है कामदेव, जो कि झारखंड के ही रहने वाले है।

झारखंड के मुख्यमंत्री ने की प्रशंसा

इस बाइक के बारे में सुना उसे यकीन नही हुआ कि ये संभव कैसे जो बिना पेट्रोल से चले और तो बिना चार्ज के, बिजली की खर्च भी जीरो। सुनने से यकीन नही होता, लेकिन ये सब सच है। इस असाधारण बाइक को बनाने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कामदेव (Kamdev Pan) की सराहना भी की है तथा उन्होंने भी इस बाइक (Eco Friendly Bike) को चलाया है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक की विशेषता

इसमें दूसरी बाइक की तरह ही एक स्पीडोमीटर जिसमे बैटरी कितनी चार्ज है वो भी दिखेगा, एक हॉर्न, एक हेडलाइट, दो ब्रेक, एक एक्सीलेटर, तथा दो साइड कांच जैसे कई विशेषता उपलब्ध कराई गई है। बाकायदा इस बाइक को दूसरी बाइक की तरह ही डिजाईन किया गया है। इसमें पेट्रोल और बिजली का खर्च जीरो रहेगा।

कितने किलोमीटर तक चलेगी लगातार

कामदेव ने बताया कि महीनों के रिसर्च के बाद उन्होंने इस प्रोजेक्ट को डिजाइन किया है। पहले तो उन्होंने सोचा था कि ये बहुत मुश्किल काम है, लेकिन उन्होंने अपनी जिद से इस काम को सफल बना दिया। एक बार स्टार्ट कर कोई भी उस बाइक से करीब 2 हजार किलोमीटर लगातार जा सकता है।

कामदेव ने बताया कि दो हजार किलोमीटर लगातार चलाने पर एक कीट बदलना पड़ेगा। अगर हर दिन कोई 100 किलोमीटर तक चलाता है तो 6 महीने तक उनको कुछ भी नहीं करना पड़ेगा कमाल की चीज है। पेट्रोल और बिजली (Electricity) से छुटकारा।

कामदेव को सरकार से मदद की आशा

कामदेव पान (Kamdev Pan) ने बताया कि प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीबन 5 लाख रुपये का खर्च आएगा। जब उन्होंने इसके बारे में प्लानिग तैयार की थी, तब उनका यकीन नही था कि ये सफल (Success) होगा, लेकिन उनकी मेहनत रंग लाई। वह चाहते हैं कि इसमें सरकार उनकी हेल्प करे ताकि वह दुनिया को बता सकें कि झारखण्ड के सुदूर क्षेत्र का रहने वाला युवा भी ऐसा कर सकता है।

कामदेव चाहते हैं कि सरकार स्टार्टअप (Startup) के तहत या फिर किसी अन्य योजना के तहत उनकी हेल्प करे। कामदेव कहते हैं पेट्रोल-डीजल की कीमत में हो रही बेतहाशा वृद्धि से परेशान आम लोगों को इससे राहत मिलेगी। इसके इस्तेमाल से प्रदूषण (Eco Friendly Bike) भी नही होगा। वातावरण भी शुद्ध रहेगा।

पेट्रोल बिजली से छुटकारा

सरायकेला-खरसावां के बासुरदा गांव के रहने वाले कामदेव पान बताते है कि उन्होंने लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों को देखते हुए यह गोगो बाइक तैयार की है, जो आपके जेब को बिलकुल भी खाली नही करेगी। आपके खर्चे में बचत ही बचत होगी। कामदेव पान की गोगो बाइक (Gogo Bike) की सबसे बड़ी खूबी यही है कि इसमें न पेट्रोल भरने का झंझट है और न ही मेंटेनेंस का खर्चा।

12वीं तक पढ़े कामदेव पान बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही विज्ञान में रुचि रही है और यह बाइक उनकी एक एक्सपेरिमेंट का ही परिणाम है। उन्होंने अपनी डेवेलपमेंट की शुरुआत अपने साइकिल में मोटर लगा कर की थी और इसके बाद उनकी जिज्ञासा बढ़ती गयी और आज उन्होंने एक ऐसी बाइक बना ली है, जो सबसे अलग है। जिसको देख हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here