Bhopal: पिछले कुछ सालों से इंटरनेट घर बैठे पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा जरिया बन गया है। आज हजारों लोग इंस्टाग्राम, यूट्यूब एवं फेसबुक जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके लाखों रुपए कमा रहे हैं। आपको बता दें वैसे तो ढेरों लोग अपनी वीडियो पोस्ट इंटरनेट पर अपलोड करते हैं, परंतु इनकम और पैसा सिर्फ उन पोस्ट पर जनरेट होता है, जो ओरिजिनल खुद के द्वारा क्रिएट किया गया कंटेंट होता है।
क्या आप जानते हैं यूट्यूब (Youtube) पर आपके द्वारा डाले गए वीडियो पर जितने अधिक लाइक्स एवं व्यूज होंगे, उतना ही उस वीडियो को यूट्यूब प्रमोट करता है और इन वीडियो के बीच में आने वाले एडवर्टाइजमेंट (Advertisement) से ही रेवेन्यू जनरेट होता है। यह एडवरटाइजमेंट हमारे कंटेंट के हिसाब से यूट्यूब ऑटोमेटिक प्रोवाइड करता है।
अभी तक सिर्फ बड़े वीडियोस पर ही इनकम मॉडल अवेलेबल था। परंतु लंबे समय से शॉर्ट वीडियो बनाने वाले भी मोनेटाइजेशन की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर गूगल और यूट्यूब ने निश्चय किया है कि, आने वाली फरवरी से वह शार्ट वीडियो को भी मोनेटाइजेशन कर के पैसा कमाने (Earn Money From YouTube Shorts Video) का मौका देंगे।
यूट्यूब मोनेटाइजेशन क्या है और कैसे कमाए जाते थे पैसे
अक्सर लोग यूट्यूब पर अपने वीडियोस डालने के बाद वेट करते हैं कि कब इनसे पैसा जनरेट होना शुरू होगा। लेकिन यह इतना आसान नहीं है। यू ट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होना जरूरी है। आपको चैनल मोनेटाइज करने की शर्त बता देते हैं।
यदि आप अपना चैनल मोनेटाइज करके पैसा कमाना चाहते हैं तो, आपके यूट्यूब चैनल पर कम से कम 1000 जेनुइन सब्सक्राइब होने चाहिए। तथा आपके द्वारा डाले गए वीडियोस का टोटल व्यूइंग अवर्स 4000 घंटे से अधिक होना चाहिए वह भी 1 साल के अंदर। यदि यह दो कंडीशन मैच होती है तो ही आपका चैनल मोनेटाइज माना जाएगा। आपके वीडियो में आने वाले व्यूज और एडवर्टाइजमेंट के आधार पर डॉलर की करेंसी में इनकम जनरेट होती है।
गूगल ने लॉन्च करेगी 1 फरवरी से मिलेगा शॉर्ट्स वीडियो पर पैसा
आपको बताना चाहेंगे गूगल यह घोषणा अभी हाल ही में एक ब्लॉग के जरिए की है। उसमें लिखा है की 1 फरवरी 2023 के महीने से यूट्यूब में जितने भी मोनेटाइज पाटनर है, उनको शॉर्ट वीडियोस में भी अब एडवर्टाइजमेंट के जरिए पैसा कमाने का रेवेन्यू मॉडल दिया जाएगा। फरवरी में आने वाला है नया फीचर यूट्यूब में पहले से उपलब्ध शॉर्ट यूट्यूब फंड को रिप्लेस करके लागू किया जाएगा। अब हमें शॉर्ट वीडियोस के बीच में भी विज्ञापन देखने होंगे।
आइए जानते यूट्यूब शॉर्ट्स रेवेन्यू मॉडल
तो दोस्तों यह हमारे लिए खुशखबरी की बात है कि, अभी तक यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए हमें लंबे-लंबे वीडियोस बनाने पड़ते थे जिसके लिए कंटेंट इकट्ठा करना उसे शूट करना एडिट करना बहुत मेहनत और लंबी प्रक्रिया हुआ करती थी। लेकिन अब कुछ मिनट या सेकंड के शॉट वीडियो भी आपको अच्छी खासी आमदनी करवाने वाले हैं।
गूगल का कहना है यह नया शॉट रिवेन्यू मॉडल फरवरी में लागू होने के बाद से ही हमारे कंटेंट क्रिएटर (Content Creator) अपने शॉट वीडियो मोनेटाइज करने में सक्षम होने लगेंगे। जिनके चैनल पहले से ही मोनेटाइज्ड है और यूट्यूब के कंटेंट पार्टनर बन चुके हैं, उनके लिए यह प्रक्रिया आसान रहेगी।
एक्सेप्ट करनी होगी गूगल की कंडीशन, टिक-टॉक को मिलने वाली है कड़ी टक्कर
जानकारी के अनुसार जो पहले से मोनेटाइजेशन पाटनर (Monetization Partner) है, उन्हें भी एक टर्म्स एंड कंडीशन पेज को एक्सेप्ट करना होगा, जिसके तहत एक्सेप्ट करेंगे कि अपने शॉर्ट वीडियो में पैसा अर्न (Youtube Shorts Income) करना चाहते हैं या नहीं। वही यदि कोई नया चैनल क्रिएट करता है, तो अपने शॉर्ट वीडियो कंटेंट को मोनेटाइजेशन पॉलिसी के तहत तैयार कर गूगल की सभी टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना होगा।
अभी तक शॉर्ट वीडियो कंटेंट के जरिए सबसे ज्यादा अर्निंग Tiktok मॉडल से होता रहा है जो, हाल के कुछ सालों में बहुत प्रसिद्ध था। यूट्यूब के इस नए फीचर के जरिए कयास लगाए जा रहे हैं कि, यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर बहुत जल्द टिक टॉक को पीछे छोड़ बड़ी इनकम जनरेट करने लग जाएंगे।