पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम की मदत से होंगे मालामाल, ऐसे 100 रुपए निवेश करके 16 लाख रु मिलेंगे

0
3312
Post Office Scheme
Money And Post Office Scheme Presentation Photo.

Delhi: लोग पैसे निवेश करने के लिये वह स्‍कीम ढूँढते है। जिसमें पैसे निवेश करने पर उनको कम समय में ही अधिक मुनाफा मिल जाये। इसलिए लोग बैंक तथा पोस्‍ट ऑफिस कि हर स्‍कीम कि पूरी जानकारी लेते है और यह जानकारी लेना हर व्‍यक्‍ति का हक भी है।

अपनी मेहनत कि कमाई को सही जगह इनवेस्‍ट करना हर व्‍यक्‍ति का अधिकार है। इसिलए आज हम पोस्‍ट ऑफिस कि एक ऐसी बेहतरीन और आपके फायदे कि स्‍कीम के विषय में जानकारी प्रदान करने आये है। जिसे जानकर बढिया मुनाफा आप हासिल कर सकते है।

पोस्‍ट ऑफिस कि स्‍कीम रेकरिंग डिपॉजिट

आज का जमाना म्‍यूचल फंड का है। लेकिन पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) कि एक ऐसी स्‍कीम है, जिसमें निवेश से आप इतना अच्‍छा रिटर्न प्राप्‍त करेंगे कि म्‍यूचल फंड (Mutual Fund) को आप भूल जायेंगे। कई तरह कि स्‍कीम पोस्‍ट ऑफिस द्वारा चलाई जाती है।

Post Office file photo.

इसमें से एक स्‍कीम का नाम रेकरिंग डिपॉजिट स्‍कीम (Post Office Recurring Deposit Scheme) है। जिसमें निवेश से आप काफी मोटी रकम अपने हाथो में प्राप्‍त कर सकते है। आइये इस स्‍कीम को विस्‍तार से जानते है।

रेकरिंग डिपॉजिट स्‍कीम कि पूरी जानकारी

हम जानते है म्‍यूचल फंड में पैसे निवेश करना बहुत ही जोखिमों से भरा होता है। ऐसे में बैंक और पोस्‍ट ऑफिस काफी सुरक्षित माने जाते है। ऐसी ही पोस्‍ट ऑफिस कि एक स्‍कीम है जोकि पूरी तरह सुरक्षित है। इस स्‍कीम में आपको कम से कम 100 रूपये से पैसे निवेश करना शुरू करना होगा। आगे आप अपने हिसाब से पैसे इन्‍वेस्‍ट कर सकते है।

आपको बता दे रेकरिंग डिपॉजिट स्‍कीम जो है, वह पोस्‍ट ऑफिस कि एक बहुत ही स्‍मॉल सेबिंग स्‍कीम (Small Saving Scheme) है। इसमें जो भी रकम निवेश कि जाती है, वह पूरी तरह सुरक्षित रहती है।

Money Presentation Image

इस स्‍कीम में आप एक, दो या फिर 3 साल अपनी सुविधा के अनुसार निवेश कर सकते है। इस स्‍कीम पर निवेश करने पर आपको अपनी रकम पर हर 3 महीने में ब्‍याज मिलता है। इस स्‍कीम पर कंपाउंड इंटरेस्‍ट लगता है। जिससे अपकी रकम बहुत ही कम समय में बढ़ जाती है।

ज्‍यादा समय तक निवेश करने पर मिलेगा अधिक मुनाफा

पोस्‍ट ऑफिस कि इस सुरक्षित स्‍कीम पर 5.8 प्रतिशत का ब्‍याज लगता है। यह जो ब्‍याज दर है वह इस स्‍कीम पर 2020 से लागू की गई है। इस स्‍कीम पर पैसा निवेश करने का अगर आपका मन हो रहा है, तो आप किसी भी पोस्‍ट ऑफिस में स्‍कीम के लिये खाता ओपन करवा सकते है। अगर इस स्‍कीम पर आप ज्‍यादा समय के लिये पैसे इन्‍वेस्‍ट करते है, तो आपको बहुत अधिक फायदा मिल सकता है।

12 किस्‍त हो जाने पर मिल जाता है लोन

इस स्‍कीम का फायदा लेने के लिये आपका 18 साल कि आयु पूरी होना आवश्‍यक है। क्‍योंकि तभी आपका इस स्‍कीम में खाता ओपन होगा। लेकिन माता पिता चाहे तो अपने नाबालिक बच्‍चे के नाम से भी इस स्‍कीम पर खाता ओपन करवा सकते है।

इस स्‍कीम में चाहे तो आप पैसे जमा करते करते लोन भी ले सकते है। अगर आप इस स्‍कीम के अंतर्गत 12 किस्‍त दे देते है तो आपको लोन मिल जाता है। खाते मे आपकी जो भी राशि जमा होगी उसका आधा आपको लोन में मिल जाता है।

दस साल में इतनी मिलेगी रकम

रेकरिंग डिपॉजिट स्‍कीम पर खाता खुलवाने के बाद अगर आप प्रत्‍येक माह दस हजार रूपये निवेश करते है। तो दस साल कें अंत में आपको इस स्‍कीम के तहत 16 लाख रूपये मिलेंगे। इस स्‍कीम में आप जब हर साल दस हजार जमा करते है, तो पूरे साल मे आपका 1 लाख 20 हजार रूपये जमा होता है।

Money Note
Money Presentation File Photo

वही 10 साल कि बात करे तो इसमें आप पूरे 12 लाख का निवेश करेंगे। दस साल बाद इस स्‍कीम में पैसे मेच्‍योर होने पर आपको 1626476 रूपये मिलते है। जिसमें 426476 आपका रिटर्न होता है।

इस तरह रेकरिंग डिपॉजिट स्‍कीम पर आप 10 साल में सवा 4 लाख कि कमाई कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये आप अपने घर के नजदीक के पोस्‍ट ऑफिस में संपर्क कर सकते है ओर इस स्‍कीम का लाभ उठा सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here