सुहास गोपीनाथ 14 वर्ष की उम्र में ग्लोबल इंक के सीईओ बन गए, वर्ल्ड यंगस्टर CEO कहलाते हैं

0
556
CEO Suhas Gopinath
World's Youngest CEO Suhas Gopinath Success Story. A multinational IT company Globals Inc CEO Suhas Gopinath journey.

Bangalore: अक्सर बच्चे 17-18 साल की उम्र में यह तय नहीं कर पाते कि उन्हें आगे क्या करना है। इस उम्र में भी उन बच्चों में काफी ज्यादा बचपना देखने को मिलता है। इसके विपरीत ऐसे भी कुछ बच्चे हैं, जो कम उम्र में बहुत कुछ ऐसा कर जाते हैं कि लोग यकीन भी नहीं कर पाते। 14 वर्ष की उम्र में बच्चे स्कूल जाते हैं और आगे के जीवन के बारे में सोच रहे होते हैं।

ज्यादा से ज्यादा बच्चे खेलने कुदने में व्यस्त रहते हैं। ऐसे में एक बच्चा मात्र 14 वर्ष की उम्र में एक कंपनी का सीईओ (Youngest CEO) बन गया। यह बात कई लोगों को आश्चर्य में डाल देती है। सीईओ किसी कंपनी का सबसे अहम पद होता है। चीफ एक्सप्लोसिव ऑफिसर (Chief executive officer) के ऊपर कंपनी का सबसे बड़ा कार्यभार होता है। आप यकीन नहीं करेंगे 14 वर्षीय इस बालक ने इस कार्यभार को संभाला है।

इस बालक ने साबित किया उम्र एक नंबर है

ग्लोबल इंक के सीईओ बने 14 वर्षीय बालक ने साबित किया है कि किसी के भी अंदर यदि अपने काम के प्रति दृढ़ निश्चय और कुछ नया करने की बर्निंग डिजायर हो तो वह हर काम को बेहद आसानी से पूरा कर सकता है।

इस 14 वर्षीय बालक के अंदर अपने काम के प्रति ललक और काम को पूरा करने का दृढ़ निश्चय साथ ही बिना पैसे और बिना किसी डिग्री डिप्लोमा के कुछ नया करने की चाहत ने उसे इस कंपनी का सीईओ बनने में मदद किया। इस बालक के कारनामे ने सही लोगों को यह संदेश दिया है कि यदि उनके अंदर कुछ करने की चाहत है, तो वे अपने विचारों पर एक्शन लेकर अपने सपनों को साकार कर आसमान की बुलंदियों को छू सकते हैं।

विदेशी नहीं भारतीय है वर्ल्डस यंगस्टर सीईओ

वर्ल्डस यंगस्टर सीईओ की बात आती है, तो सबसे पहले हमारे दिमाग में यह बात आती है कि कोई विदेशी या अमेरिकन होगा जिसने अपनी पढ़ाई के दिनों में ही पढ़ाई को छोड़ किसी गेराज में आईटी कंपनी (IT Company) शुरू की होगी या फिर कोई बिल गेट्स दिमाग वाला विदेशी होगा। जो इस तरह के कार्य को अंजाम दे रहा है।

यह जानकर आपको भी हैरानी होगी यह कोई विदेशी नहीं बल्कि भारतीय है, जिसने ग्लोबल इंक की नींव रखी। जी हां दोस्तों ग्लोबल इंक के सीईओ सुहास गोपीनाथ (Globals Inc. CEO Suhas Gopinath) है। कुछ 10-12 वर्ष पहले सुहास गोपीनाथ ने एक साइबर कैफे से ग्लोबल इंक का फाउंडेशन किया था, उस समय उनकी उम्र मात्र 14 वर्ष थी।

आप सोच रहे होंगे कि एक कंपनी का मालिक किसी बड़े से एसी वाले ऑफिस में बैठकर इस कंपनी की नींव डाली होगी, परंतु आपको बता दे बेंगलुरु के एक साइबर कैफे से इस कंपनी की शुरुआत हुई है।

ग्लोबल इंक बनी मल्टी मिलियन डॉलर कंपनी

दोस्तों 25 वर्ष की उम्र में लोग अपनी पढ़ाई में व्यस्त होते हैं, उस समय सुहास गोपीनाथ मल्टी मिलियन डॉलर कंपनी के मालिक हैं। जी हां दोस्तों ग्लोबल इंक कंपनी मल्टी मिलियन डॉलर कंपनी। इस कंपनी की बहुत यूएसए यूके स्पेन ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में है। सुहास गोपीनाथ ने मात्र 25 वर्ष की उम्र में ढेरों उपलब्धियां हासिल की है, जिनमें से सबसे बड़ी उपलब्धि उनकी यह कंपनी है।

आपको बता दें 14 वर्ष की उम्र में सुहास गोपीनाथ को अमेरिका की एक कंपनी से पार्ट टाइम जॉब करने का ऑफर मिला परंतु उन्होंने इस ऑफर को एक्सेप्ट नहीं किया, क्योंकि वे अपनी कंपनी शुरू करना चाहते थे।

इसके कुछ समय बाद उन्होंने ग्लोबल इंक नाम से अपनी कंपनी शुरू की और उसका रजिस्ट्रेशन अमेरिका में करवाया, क्योंकि भारत में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे किसी भी प्रकार की कंपनी का रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते। रजिस्ट्रेशन करवाने में उन्हें मात्र 15 मिनट का समय लगा था। इसके बाद से अपनी कंपनी के सीईओ और उनका दोस्त बोर्ड मेंबर बन गया। इस तरह सुहास की कंपनी की शुरुआत है।

साइबर कैफे से बनी मल्टीनेशनल कंपनी

कंपनी की सफलता को देख कर जर्मनी के एक स्कूल के द्वारा उन्हें अपने स्कूल के बच्चों से एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने के लिए इनवाइट किया है। इस समय उनकी उम्र लगभग 17 वर्ष थी और वे अपनी कक्षा 12वीं की पढ़ाई करके इंजीनियर कॉलेज में एडमिशन ले चुके थे। उम्र होते-होते उन्होंने अपनी कंपनी के ऑफिस का सेटअप European head-quarter, Bonn में जमा लिया था।

उनकी कंपनी एक इंटरनेट कैसे से शुरू होकर एक मल्टीनेशनल कंपनी बन गई थी। आज इस कंपनी के ऑपरेशन Europe, Middle East, the US, Canada, the UK, Australia जैसे देशों में विस्तृत है। बधाईयों के साथ सुहास गोपीनाथ को हम उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here