
Delhi: दुनिया में एक मां और उसके बच्चे का रिश्ता पवित्र और बेहद खास होता है। एक मां दुनिया के लिए स्वार्थी हो सकती है, परंतु अपने बच्चे के किसी भी चीज के लिए स्वार्थी नहीं हो सकती। कहते हैं ईश्वर हर जगह हर व्यक्ति के साथ नहीं रह सकता इसीलिए ईश्वर ने अपना स्वरूप एक मां के रूप में दिया है।
एक मां अपने बच्चे को 9 महीने पेट में रखती है, जिंदगी और मौत से लड़ कर अपने बच्चे को जन्म देती है उसके बाद ढाई वर्ष तक कलेजे से लगा कर रखती है, फिर जीवन भर संस्कार देती रहती है। सोशल मीडिया पर मां और बच्चों के रिश्ते से जुड़ी ढेर सारी वीडियो सामने आती है कुछ वीडियो भावुक कर देने वाली होती है तो कुछ गर्व करने पर मजबूर कर देती है।
कहते हैं एक बच्चे की पहली गुरु उसकी मां (Mother) होती है, वह अपनी मां से हर काम सीखता है समझता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रही है, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया तो आइए देखें और जाने इस वीडियो के बारे में।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो
वैसे तो सोशल मीडिया में आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होते ही रहता है। कुछ वीडियो और फोटोस मनोरंजन की दृष्टि से लोगों को हंसने हंसाने के लिए डाली जाती हैं, तो कुछ वीडियोस फोटोस लोगों तक बहुत बड़ा संदेश पहुंचाने का काम करती हैं। इस समय सोशल मीडिया में एक मां और उसकी बेटी की वीडियो वायरल हुई है, जो आंधी तूफान (Thunderstorm) में अपनी मां के साथ दुकान (Stall) को क्षतिग्रस्त होने से बचा रहा है।
इस वीडियो को देखने वाला हर व्यक्ति इस छोटे से बच्चे के कारनामे को देख हैरान रह गया। इस वीडियो में दिखाया हुआ छोटा सा बच्चा एक रिस्पांसिबल व्यक्ति की तरह काम कर रहा है, जिसे देख कुछ लोगों ने मुस्कुरा दिया तो कुछ लोग हैरान हो गए।
बड़ों को कॉपी करने में आगे छोटे बच्चे
अक्सर देखा गया है कि छोटे बच्चे अपने माता-पिता या किसी बड़े को काम करते हुए देखते हैं तो खुद भी करने की कोशिश करते हैं। छोटे बच्चे उस कच्चे मिट्टी के समान होते हैं, जिसे जिस सांचे में डालते हैं वह उस सांचे में ढल जाते हैं।
इस वीडियो से पहले सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें देखा गया था की 2 वर्ष की बालिका अपनी मां को मेकअप करते हुए देख खुद भी मां को कॉपी करती है। हम कह सकते हैं कि छोटे बच्चे अपने बड़ों को कॉपी करके ही चीजें सीखते हैं। इस तरह की ढेरों वीडियो आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
देखें वीडियो
सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म के strictlyformeme अकाउंट पर शेयर की गई इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मां अपने छोटे से बच्चे के साथ किसी मार्केट में दुकान लगाकर बैठी होती है। इसी दौरान अचानक से आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हो जाती है।
ऐसे में दुकान का सामान खराब ना हो इसीलिए औरत सभी सामान को त्रिपाल से ढकने लगती है और जो दुकान के सामने लगा हुआ त्रिपाल होता है वह उड़ने लगता है, ऐसे में वह छोटा बच्चा उस त्रिपाल को थामे हुए खड़ा होता है।
फिर थोड़ी देर बाद उसे दिखाई पड़ती है कि उसकी दुकान की एक कुर्सी हवा में उड़ रही है, तो वह दौड़ कर जाता है और उस कुर्सी को खींचकर अपनी दुकान के पास ले आता है। इस वीडियो को जिसने भी देखा सब भावुक हो गए। इस वीडियो में लिखा है कि एक छोटा बच्चा रिस्पांसिबिलिटी के आ जाने से किस तरह एक आदमी बन जाता है आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
वीडियो पर आई तरह तरह की प्रतिक्रिया
दोस्तों यह वीडियो 4 घंटे के अंदर ही वायरल हो गई थी। इस वीडियो में अभी तक 84.2k ब्लू और 13.7k लाइक्स आ गई है। लोगों ने इस वीडियो को देखकर काफी प्यार बरसाया।
एक यूजर ने इस वीडियो को देखकर कहा कि यह बात झूठ है कि मैं छोटी उम्र के साथ आती है बल्कि मैच्योरिटी तो परिस्थिति और जिम्मेदारी बढ़ने पर आती है। बच्चे की इस वीडियो से हर कोई प्रभावित है। लोग जमकर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और अपना प्यार दे रहे हैं।