
Delhi: कहते हैं लोहा भी आग में तप कर हथौड़े से पिट-पिटकर मूल्यवान बनता है। इसी प्रकार इंसान का संघर्ष है जो इंसान को मूल्यवान बनाता है। एक इंसान भी अपने जीवन के संघर्ष की आग में जलता है और आगे बढ़ता है दुनिया का हर व्यक्ति अपने अच्छे और बेहतरीन भविष्य के लिए बेहद संघर्ष में जीवन व्यतीत करता है।
व्यक्ति युवावस्था से जीवन का संघर्ष समझने लगता है। युवा अपने अपने भविष्य के क्षेत्र में मेहनत करते हैं और अपने लक्ष्य को पाने की कोशिश करते हैं कई युवा व्यापार करते हैं तो कुछ प्राइवेट नौकरी और कुछ प्रशासनिक नौकरी की तैयारी में रहते हैं वर्तमान समय के युवाओं में यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) के लिए काफी ज्यादा झुकाव देखा।
यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे जटिल परीक्षा है, वह इसलिए क्योंकि यह परीक्षा तीन चरणों में होती है पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा दूसरा मुख्य परीक्षा और तीसरा साक्षात्कार। यदि किसी उम्मीदवार ने प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा निकाल ली और साक्षात्कार में फेल हो गया, तो वह व्यक्ति दुबारा से पहले चरण से शुरू करेगा।
यही कारण है कि व्यक्ति बार बार फेल होने के बाद इस परीक्षा से हतोत्साहित होने लगता है, कई बार तो युवा इस क्षेत्र में भविष्य बनाने की उम्मीद को छोड़ देते हैं और अन्य चीजों में अपना भविष्य खोजते हैं। परंतु कुछ ऐसे उम्मीदवार भी होते हैं, जो कई दफा फेल होने के बाद भी इस परीक्षा को अपना जीवन मानते हैं और परिश्रम में लगे रहते हैं।
आईएएस अधिकारी अवनीश शरण की कहानी
जानकारी के अनुसार आपको बता दें अवनीश शरण (Awanish Sharan) वर्ष 2009 के छत्तीसगढ़ कैडर के अंतर्गत आईएएस अधिकारी (IAS Officer) के लिए चयनित हुए है। वर्तमान में वे ट्रेनिंग कर पोस्टिंग भी ले चुके हैं, परंतु से अपने ही जैसे अन्य विद्यार्थियों को इस परीक्षा के लिए मोटिवेट करने के लिए कई तरह की चीजें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) पर शेयर करते रहते हैं।
Happy Republic Day.🇮🇳 pic.twitter.com/wTbmFEb6vJ
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) January 26, 2023
जिससे यूपीएससी के अन्य उम्मीदवारों को मोटिवेशन मिलता रहे और वह इस परीक्षा के लिए जी तोड़ मेहनत कर सकें। अवनीश शरण एक जाने माने और समाज में चर्चित आईएएस अधिकारी हैं। वे हमेशा समाज के हित में काम करते हुए नजर आए हैं।
अवनीश ने शेयर किया अपना इंटरव्यू लेटर
वर्ष 2009 में उन्होंने अपने सपने को पूरा कर आईएएस अधिकारी के पद पर सिलेक्शन लिया। चाहते हैं कि आज के युवा अच्छी तरह मेहनत कर सफलता हासिल करें, इसके लिए उन्होंने विद्यार्थियों को उत्साहित करने के लिए अपना इंटरव्यू लेटर (Interview Letter) सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
Weekend. pic.twitter.com/QTlinDPqpK
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) February 11, 2023
1 फरवरी को शेयर किया गया यह लेटर यूपीएससी के उम्मीदवारों के बीच बहुत ही जल्दी वायरल हो गया। उनके इस ट्वीट पर ढेरो लाइक और कमेंट आ रहे हैं। अवनीश शरण के चाहने वाले उनके पोस्ट पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं कॉमेंट से उनका इनबॉक्स काफी ज्यादा भरा हुआ नजर आ रहा है।
फॉलोअर्स ने कही ये बातें
अवनीश शरण के फॉलोअर्स उनकी पोस्ट में इंटरव्यू कॉल लेटर को देखकर काफी उत्साहित हुए और उत्साह में कहते हैं कि काश उनका सपना भी कुछ इसी तरह पूरा हो सके। ट्विटर के एक यूजर ने कहा कि “अवनीश सर मुझे आपकी बातें और आपकी पोस्ट हमेशा मोटिवेट करती है और आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है मैं चाहता हूं कि इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए मुझे थोड़ी गाइडलाइन मिल सके” अवनीश शरण की इस पोस्ट के बाद देश का हर युवा अपने मन की बात एकदम खुलेआम कह रहा है। युवा को कोई संकोच नहीं हो रहा कि लोग क्या कहेंगे।
दसवीं की मार्कशीट भी की थी शेयर
6 जुलाई 2022 को अवनीश शरण ने टि्वटर अकाउंट में अपनी कक्षा दसवीं की मार्कशीट शेयर की थी। उनकी मार्कशीट के हिसाब से वे थर्ड डिवीजन पास हुए थे, उन्हें 700 में से केवल 314 मार्क्स मिले थे। यानी वे मात्र 44.5 प्रतिशत से पास हुए थे, गणित उनकी काफी ज्यादा कमजोर थी, वह गणित में केबल पास हुए थे।
My call letter for Civil Services Exam Interview. pic.twitter.com/AFuiGHySiS
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) February 1, 2023
वर्ष 1996 में कक्षा दसवीं में 44.5 फ़ीसदी अंक से पास अवनीश शरण आज देश के जाने-माने आईएएस अधिकारी हैं। उनका मार्कशीट दिखाने का उद्देश्य छात्रों को मोटिवेट करना है। उनका मानना है कि मार्कशीट के अंक से विद्यार्थी की योग्यता का परीक्षण नहीं होता। यदि विद्यार्थी में गुण हैं तो वह कम अंकों के साथ भी एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है।



