
Mumbai: दोस्तों शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को कौन नहीं जानता। अपनी बेजोड़ कलाकारी एवं अपने यूनिक डायलॉग डिलीवरी की वजह से 80 के दशक में उन्होंने ढेर सारी हिट फिल्में दी। जिनमें से कुछ डायलॉग तो उनके आज भी काफी फेमस है। शत्रुघ्न सिन्हा ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी एक से बढ़कर एक हिट मूवी दी है।
वहीं अदाकारा रीना रॉय के साथ इनकी जोड़ी काफी प्रसिद्ध हुई थी। आज यह फिल्म जगत से बाहर रहके राजनीति में अपना हुनर आजमा रहे हैं। इसलिए अब फिल्मों में हमें इन्हे नहीं देख पाते। इनके परिवार में शत्रुघ्न के बाद बेटी सोनाक्षी ही है जो आज बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री फेमस हुई।
अभी हाल ही में शत्रुघ्न के बेटे ने शादी रचाई, जिसके बाद उनकी पत्नी की सुंदरता के चर्चे चारों ओर होने लगे। लोग यहां तक कहने लगे कि यह बॉलीवुड की हीरोइनों से बढ़कर सुंदर है। आज हम शत्रुघ्न की इसी बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस बहू (Shatrughan Sinha Daughter In Law) पर लेख लिख रहे हैं।
शत्रुघ्न के बेटे कुश को मिली है यह खूबसूरत पत्नी
शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार में सिर्फ सोनाक्षी सिन्हा ही फिल्म जगत में आई, जिस वजह से लोग उनके बाकी परिवार के बारे में अधिक नहीं जानते। लेकिन हाल ही में उनके बेटे की शादी के बाद वह काफी चर्चा में आ गए अपनी पत्नी की खूबसूरती को लेकर।
आपको बता दें हीरोइन जैसी जिस खूबसूरत बहु रानी की बात हो रही है, उनका विवाह शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश सिन्हा (Kush Sinha) से हुआ है। शादी के दौरान जैसे ही इनकी पत्नी तरुणा को लोगों ने देखा एवं उनकी फोटोस इंटरनेट पर पहुंची तो सबकी एक ही प्रतिक्रिया थी कि, तरुणा बॉलीवुड की कई हीरोइनों को मात देती है सुंदरता के मामले में, इनकी अदाओं पर ढेरों कमैंट्स आने लगे। कई लोगों ने तो इन्हें ऐश्वर्या राय और मलाइका अरोड़ा जैसी हीरोइनों के साथ भी कंपेयर कर दिया।
आइए जानते हैं, तरुणा सिन्हा के बारे में
फिल्म जगत में ननद भाभी की जोड़ियों की बात करें, तो सोहा अली खान एवं करीना कपूर की जोड़ी काफी प्रसिद्ध हुई। जिसके बाद अभी हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी भाभी तरुणा सिन्हा के साथ इंस्टाग्राम पर बर्थडे के दौरान उनकी काफी फोटो शेयर की।
#Kussh Sinha son of #Shatrughan Sinha , tied knot with NRI Taruna Agarwal on 18th january at Mumbai ! pic.twitter.com/5bqpP62t6V
— Weddingplz (@weddingplz) January 19, 2015
सोनाक्षी के साथ इस बेहद खूबसूरत तरुणा को देखकर पहले तो लोगों को लगा कि शायद यह कोई नई हीरोइन है, लेकिन सोनाक्षी ने उन्हें भाभी कहकर टैग किया था। वास्तव में तरुणा सिन्हा लंदन बेस्ड हैं। एवं एक NRI परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वैसे तो फिल्मों से इनका दूर-दूर तक संबंध नहीं परंतु अदाओं के मामले में इन्होंने बड़ी-बड़ी हीरोइनों को भी पीछे छोड़ दिया।
शत्रुघ्न सिन्हा के बाद उनकी बेटी ही कदम रख पाई बॉलीवुड में
बॉलीवुड में सालों से चलन रहा है कि, हीरो हीरोइन के बच्चे भी बॉलीवुड में बतौर कलाकार काम करते आए हैं। परंतु शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार की बात करें तो सिर्फ सोनाक्षी सिन्हा ने ही बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री कदम रखा। अपनी एक्टिंग एवं खूबसूरती से एक अलग ही पहचान बनाई, जिससे ढेरों फिल्में ब्लॉकबस्टर हुई।
Sonakshi Sihna with brothers Luv Sinha, Kush Sinha and bhabhi Taruna Sinha at Omung Kumar party for Mary Mom nation… pic.twitter.com/dEKVgCvjlM
— InstantBollywood (@instantbolly) May 14, 2015
वही उनके भाई फिल्म इंडस्ट्री से दूर बिजनेस के क्षेत्र से जुड़े हैं। कुश सिन्हा एवं उनकी पत्नी तरुणा (Taruna Sinha) दोनों बिजनेस करते हैं और दुनिया की बॉलीवुड की चकाचौंध एवं लाइमलाइट से दूर रहकर जिंदगी जीना पसंद करते हैं।
कुश-तरुणा की शादी में प्रधानमंत्री मोदी भी हुए थे शामिल
जैसा कि हम सब जानते हैं, शत्रुघ्न सिन्हा राजनीति एवं फिल्म जगत की एक जानी-मानी हस्ती है। जिस वजह से उनके बेटे की शादी में राजनीति क्षेत्र से कई नेताओं ने शिरकत की जिनमें स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल थे।
मिलिए सोनाक्षी की भाभी तरुणा से, Super Cool है ये ननद-भाभी की जोड़ी |Sonakshi Sinha & Taruna Sinhahttps://t.co/8lAu0BHhHt pic.twitter.com/12gRss6PIE
— next9news (@next9news) January 13, 2017
वही टीना अंबानी के अलावा बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां जैसे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, पूनम ढिल्लों, जया बच्चन एवं प्रसिद्ध गायक मीका सिंह। इस हाईप्रोफाइल शादी को लगभग सभी बड़े मीडिया ग्रुप ने कवर किया था और सभी ने कुश की पत्नी तरुणा के सुंदरता की जमकर तारीफ की।