इन दिनों गजब MP के 80 प्रतिशत होटलों की बुकिंग हो चुकी है, मध्यप्रदेश बना पर्यटकों का गण

0
1621
MP Tourism
Madhya Pradesh is liked by tourists for end of year vacation. 80 percent hotels are booked in MP. People want to celebrate New Year in MP.

Jabalpur: वर्ष 2022 का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है और लोग वर्ष 2023 यानी नव वर्ष के स्वागत के लिए जोरो जोरो से तैयारियां कर रहे हैं। काफी सारे लोग दिसंबर के आखिरी महीने में ही प्रदेश की प्रसिद्ध जगहों पर घूमने निकल जाते हैं और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो न्यू ईयर (New Year) की शुरुआत में घूमने जाते हैं।

मध्य प्रदेश के नामचीन जगहों के होटल दिसंबर महीने की शुरुआत में ही फुल हो गए। 20 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक लोगों ने छुट्टी मनाने का प्लान बना रहे है। ऐसे में मध्य प्रदेश के काफी सारी जगहों के होटल (Madhya Pradesh Hotels) भर चुके हैं, जिससे इन होटलों ने अपने दामों को बढ़ा दिया है।

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के कई जगहों के होटल 80 फ़ीसदी तक भर चुके हैं बचे हुए 20 फीसदी होटल भी जल्दी भरने की संभावना है, इसीलिए होटल के मालिक को इन 20 फ़ीसदी कमरों के दामों को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है।

ऐसा बताया जा रहा है कि इंदौर (Indore) के आसपास के क्षेत्र में जो होटल्स हैं। उन होटल्स की कीमत काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। आईए इस लेख के माध्यम से जाने प्रदेश के होटलों की कीमत।

महामारी के बाद अब उमड़ा पर्यटक का जनसैलाब

वर्ष 2020 से लोग महामारी से काफी ज्यादा पीड़ित थे। इस रोग ने चारों तरफ हड़कंप मचाया हुआ था। इस वजह से पिछले 2 वर्षों से लोग नए वर्ष को घरों में ही इंजॉय कर रहे थे। यह पहला वर्ष है आपदा के बाद इसीलिए लोगों का जनसैलाब पर्यटक स्थलों में ज्यादा देखने मिल रहा है।

दिसंबर माह की शुरुआत से ही लोगों ने होटलों की बुकिंग (Hotels Booking) करना प्रारंभ कर दिया। इस स्थिति में ऐसा समय भी आ गया है कि पचमढ़ी के होटल जो सामान्य दिनों में 8000 RS की कीमत में मिलते थे दिसंबर 20 दिसंबर से 31 दिसंबर में उनकी कीमत 50000 RS हो गई है।

वही सैलानी टापू पर स्थित होटल के कमरे जो सामान्य दिनों में मात्र 7000 से 8000 RS में मिलते थे। उनकी कीमत बढ़कर 13000 RS हो गई है, उज्जैन और महेश्वर में भी यही हाल है। इस रिपोर्ट के मुताबिक यह साबित होता है कि होटल मालिक को उन होटल के कमरों में करीब 40 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है।

प्रदेश में पहला मौका जब इतनी बड़ी कीमत

मध्य प्रदेश के पर्यटन विभाग के अध्यक्ष श्याम तिवारी ने मीडिया में बताया कि यह पहला मौका है, जब प्रदेश में होटलों की कीमत में इतनी ज्यादा वृद्धि देखने को मिली है। उन्होंने आगे बताया कि महामारी के पूर्व एक समय पचमढ़ी होटल (Pachmarhi Hotel) का किराया 35000 RS तक हो गया था।

आज वही होटल का कमरा 1 दिन का 50000 RS चार्ज करता है। मध्य प्रदेश के टूरिस्ट इलाकों के होटल में 15 से 40 प्रतिशत तक किराए में वृद्धि हुई है। यह वृद्धि इंदौर के आसपास के इलाकों में ज्यादा देखने को मिल रही है। क्योंकि इस इलाके में लोगों का आना जाना पहले से काफी ज्यादा बढ़ गया है और नए वर्ष के कारण लोगों की भीड़ और ज्यादा बढ़ती नजर आ रही है।

साधन हुए सुलभ तो बढ़ी पर्यटक की भीड़

ट्रैवल एजेंसी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत कुमार के द्वारा मीडिया में बताया गया कि अब इंदौर तक पहुंचने के साधनों में बढ़ोतरी हुई है, जिससे आवागमन काफी सुलभ हो गया है, जिसके चलते लोग आसानी से इंदौर और आसपास के इलाकों में पहुंच जाता है।

रेल मार्ग तो सुलभ था ही अब सड़क मार्ग भी काफी ज्यादा सुलभ हो गया है, जिसकी वजह से इंदौर भोपाल उज्जैन और आसपास के इलाकों में पर्यटक लोग काफी ज्यादा मात्रा में विजिट करने आ रहे हैं।

इंदौर में जनवरी माह में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हो रहा है। उस समय सामान्य पर्यटक यहां नही आ सकेंगे, इसलिए पर्यटक पहले ही यहां आकर समय बिताने की योजना बना रखे हैं। संस्कारधानी जबलपुर के आस पास पर्यटन के काफी स्पॉट होने के चलते यहाँ भी होटल्स में बुकिंग का सिलसिला लगातार जारी है।

महोत्सव की तरफ बढ़ रहा पर्यटकों का आकर्षण

प्रदेश के कई शहरों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है, जैसे खंडवा जिले की हनुमंतिया में जल महोत्सव का आयोजन है और आने वाले समय में मांडू में भी महोत्सव होने वाला है। इसी को देखते हुए कई होटलों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इन्हीं से आकर्षित होकर पर्यटक यहां विजिट करने आ रहे हैं, जिस वजह से होटलों का किराया 40 प्रतिशत तक बढ़ गया है। पचमढ़ी (Pachmarhi) में 8 हजार का कमरा 50 हजार में, सैलानी टापू में सात हजार का कमरा 13 हजार में, महेश्वर में छह हजार का कमरा 10 हजार में मांडू में 6 हजार का कमरा 8500 में, उज्जैन (Ujjain) में छह हजार का कमरा 8 हजार में प्रति दिन के हिसाब से बुक किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here