AC चलाने के लिए नहीं रहेगा बिजली बिल का झंझट, मुफ्त की बिजली से चलेंगे ये एयर कंडीशन

0
9489
Solar Air Conditioner
Solar Air Conditioner in Indian Market. In the day time when the sky is clear and the day is sunny, then solar air conditioner works by using solar energy assisted by the utility grid.

Delhi: गर्मियों का मौसम आते ही लोग को सबसे पहले पंखे, कूलर और एयर कंडीशन की फिक्र सताने लगती है। एक ओर गर्मी में बुरी हालत तो दूसरी ओर बिजली के बिल की फिक्र। दोनों ही कारणों से इंसान को दिक्कतों से सामना करना पड़ता है। लेकिन क्या आपको ज्ञात है कि अब ए सी (AC) बनाने वाली कई बड़ी कंपनियों ने साधारण आदमियों की इस समस्या और चिंता को आसान बनाने की दिशा में बड़े कदम लिया हैं।

इन कंपनियों ने साधारण आदमियों के लिए ऐसे एयर कंडीशन बनाया है, जो अब विद्युत के साथ साथ सूरज की तपिश से भी चलेंगे। अब यह AC भारतीय बाज़ार में नई क्रांति ला सकते है और बिजली की खपत को भी कम करेंगे। किसी घर या ऑफिस में सबसे ज्यादा बिजली AC की खाते हैं। ऐसे में यह बहुत मदतगार साबित हो सकता है।

सोलर से चलने वाले एयर कंडीशन

आईए आपको जानकारी दे कि सूरज से चलने वाले एयर कंडीशन का निर्माण कई कंपनियों ने किया है। ये एयर कंडीशन अब सोलर एनर्जी (Solar Air Conditioner) से चलेंगे कंपनियों ने बताया है कि सोलर पावर से चलने वाले ये एयर कंडीशन भी 1 टन से लेकर 1.5 टन और 2 टन में मौजूद है। हालांकि सोलर पावर से चलने वाले एयर कंडीशन की कीमत विद्युत से चलने वाले एसी के मुकाबले दो गुना अधिक है। मगर इससे 90 प्रतिशत तक विद्युत की खपत कम की जा सकती है।

बिजली का बिल जीरो आएगा

कंपनियों का यह भी कहना है कि इस एयर कंडीशन को चलाने में थोड़ी सी भी सतर्कता बरती गई तो फिर इसके बदले में बिजली का बिल (Bijli Bill) पूरी तरह से जीरो (Zero) आएगा। बता दें कि सोलर एसी के साथ इनवर्टर, सोलर प्लेट, और बैटरी की भी लगाई जाएगी। जिससे सोलर एनर्जी को एकत्रित कर एसी को चलाया जा सकेगा। 1 टन के एसी के साथ 1500 वाट की सोलर प्लेट को लगाया जाएगा। यह प्लेट इनवर्टर और बैटरी से जाएगी।

गर्मियों के मौसम में राहत देने के लिए कूलर और पंखे फेल हो जाते हैं, तो वहां पर सिर्फ एयर कंडीशनर (AC) ही काम आता है। मगर जब बात AC खरीदने की होती है तो काफी लोग इसे खरीदने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके द्वारा होने वाला बिजली का खर्च झेलना हर किसी के बस की बात नहीं होती है।

इस AC को जितना मर्जी चलाने पर बिजली का खर्च नहीं आएगा। सोलर AC आपको गर्मी से राहत भी देगा और जेब पर भी हर महीने कोई असर नहीं डालेगा। भारतीय बाजार में अब सोलर AC आ चुके हैं। आप जितना मर्जी चलाएंगे और बिजली का बिल नहीं आएगा। क्योंकि ये AC बिजली से नहीं, बल्कि सोलर पावर से चलते हैं। इन्हें सोलर प्लेट से कनेक्ट करते हैं।

सोलर प्लेट सूरज से एनर्जी लेकर बिजली बनाती है और उनसे बैटरी चार्ज होती है, जिससे AC को चलने के लिए पावर मिलती है। वैसे सोलर AC की कीमत बिजली से चलने वाले आम AC के मुकाबले काफी ज्यादा होती है। अगर आप इसे लंबे समय तक चलाने के हिसाब से देख रहे हैं, तो उसमें फायदा होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here