मारूति कंपनी में काम करते थे पिता, बेटी बनी IPS अफसर, अमिताभ बच्चन से 1 करोड़ रुपए जीत चुकी

0
2044
IPS Mohita Sharma
Mohita Sharma is the First lady IPS officer who became the Crorepati of KBC. KBC Season 12 finds its second 1 Crore Winner as IPS Mohita Sharma.

File Photo Credits: Twitter

Mumbai: सिविल सेवा में आने वाले उम्मीदवार अलग–अलग बैकग्राउंड से आते है। कई उम्मीदवार ऐसे भी होते है। जिनके घर की आर्थिक स्थिति खराब होती है। वह अर्थिक तंगी से जूझते हुए यूपीएससी की न केवल तैयारी करते है, बल्कि उसमें उत्तीर्ण भी होते है। ऐसे ही उम्मीदवारों में मोहिता शर्मा (Mohita Sharma) का नाम भी शामिल है।

मोहिता चार बार सिविल सेवा की परीक्षा (Civil Service Exam) में असफल रही, लेकिन पांचवे प्रयास में उन्होंने अपना मुकाम हासिल कर लिया। मोहिता ने सिर्फ अपनी गलतियों से सबक लिया। मोहिता इस समय जम्मू कश्मीर में कार्यरत है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली मोहिता शर्मा (IPS Mohita Sharma) केबीसी (KBC) के 12वे सीजन में एक करोड़ की धन राशि भी जीत चुकी है।

एक करोड़ (1 Crore Ru in KBC) की धन राशि जीतने के बाद यह अचानक से मशहूर हो गई थी। उस समय मोहिता के पति रूसाल ने बताया कि वह 20 साल से इसके लिए प्रयास कर रहे है। केबीसी जूनियर से ही वह प्रयास कर रहे है। लेकिन अभी तक सफल नहीं हो पाए थे। उनको खुशी है कि उनकी धर्म पत्नी केबीसी में सफल हो गई।

पिता मारुति फैक्ट्री में करते थे काम

मोहिता शर्मा के पिता मारुति फैक्ट्री में कार्यरत थे। उनकी माँ घर ग्रहणी है। मोहिता के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब थी। लेकिन पिता की ईच्छा थी कि उनकी बेटी एक बड़ी अधिकारी बने। मोहिता ने भी अपने परिवार के सपनों को संजोकर रखा। वह लगातार चार बार असफल रही, तब भी उन्होंने हार नहीं मानी और प्रयास करती रही पांचवे प्रयास में सफल हो गई।

मोहिता की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारका से हुई। इसके बाद उन्होंने भारतीय विद्यापीठ महाविद्यालय से इलेक्ट्रोनिक्स और संचार से इंजीनियरिंग की। बीटेक के पश्चात वर्श 2012 में मोहिता ने सिविल सेवा की तैयारी की।

7 करोड़ के सवाल पर मोहिता फंस गई

मोहिता ने तैयारी के लिए किसी भी शिक्षा संस्थान की मदद नहीं ली। उन्होंने इंटरनेट के जरिए तैयारी की। मोहिता का कहती है कि जब आपको कोई अच्छा शिक्षा संस्थान नहीं मिलता है, तो व्यर्थ में भटकने की जरूरत नहीं है। आपको इंटरनेट पर सारी सामग्री मिल जाएगी।

उन्होंने बताया कि मैंने महत्वपूर्ण विषयों के नोट्स बनाये। जिससे मेरी तैयारी सरल हो गई। मोहिता जब केबीसी के 12वे सीजन में हॉट सीट पर थी, तो उनके पति पाठ कर रहे थे। वह प्राथना कर रहे थे कि उनकी पत्नी सात करोड़ रुपए जीत जाए। हालांकि इस सवाल पर मोहिता उलझन में पड़ गई। उन्होंने वहां से खेल ही छोड़ दिया।

मोहिता शर्मा की पहचान डिपार्टमेंट में एक ईमानदार अधिकारी की है। कुछ समय पूर्व मोहिता शर्मा के नेतृत्व में बड़ी ब्राह्मणा पुलिस ने कई कबाड़ी गोदामों को सील किया था। इन गोदामों में बड़े स्तर पर सरकारी सामग्री को चोरी से बेचा जाता था। इन गोदामों को सील करके मोहिता शर्मा काफी प्रसिद्ध होगई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here