File Photo Credits: Twitter
Mumbai: सिविल सेवा में आने वाले उम्मीदवार अलग–अलग बैकग्राउंड से आते है। कई उम्मीदवार ऐसे भी होते है। जिनके घर की आर्थिक स्थिति खराब होती है। वह अर्थिक तंगी से जूझते हुए यूपीएससी की न केवल तैयारी करते है, बल्कि उसमें उत्तीर्ण भी होते है। ऐसे ही उम्मीदवारों में मोहिता शर्मा (Mohita Sharma) का नाम भी शामिल है।
मोहिता चार बार सिविल सेवा की परीक्षा (Civil Service Exam) में असफल रही, लेकिन पांचवे प्रयास में उन्होंने अपना मुकाम हासिल कर लिया। मोहिता ने सिर्फ अपनी गलतियों से सबक लिया। मोहिता इस समय जम्मू कश्मीर में कार्यरत है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली मोहिता शर्मा (IPS Mohita Sharma) केबीसी (KBC) के 12वे सीजन में एक करोड़ की धन राशि भी जीत चुकी है।
एक करोड़ (1 Crore Ru in KBC) की धन राशि जीतने के बाद यह अचानक से मशहूर हो गई थी। उस समय मोहिता के पति रूसाल ने बताया कि वह 20 साल से इसके लिए प्रयास कर रहे है। केबीसी जूनियर से ही वह प्रयास कर रहे है। लेकिन अभी तक सफल नहीं हो पाए थे। उनको खुशी है कि उनकी धर्म पत्नी केबीसी में सफल हो गई।
पिता मारुति फैक्ट्री में करते थे काम
मोहिता शर्मा के पिता मारुति फैक्ट्री में कार्यरत थे। उनकी माँ घर ग्रहणी है। मोहिता के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब थी। लेकिन पिता की ईच्छा थी कि उनकी बेटी एक बड़ी अधिकारी बने। मोहिता ने भी अपने परिवार के सपनों को संजोकर रखा। वह लगातार चार बार असफल रही, तब भी उन्होंने हार नहीं मानी और प्रयास करती रही पांचवे प्रयास में सफल हो गई।
IGP Jammu Adhere New rank to SP North Jammu
Jammu,April 19th, 2021
Inspector General of Police Jammu Zone, Jammu, Shri Mukesh Singh- IPS decorated SP Mohita Sharma recently posted as SP North, Jammu by pining new rank on his promotion in a simple function held at ZPHQ Jammu pic.twitter.com/ALkloCBBts— The Times Of DOGRA (@thetimesofdogra) April 19, 2021
मोहिता की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारका से हुई। इसके बाद उन्होंने भारतीय विद्यापीठ महाविद्यालय से इलेक्ट्रोनिक्स और संचार से इंजीनियरिंग की। बीटेक के पश्चात वर्श 2012 में मोहिता ने सिविल सेवा की तैयारी की।
7 करोड़ के सवाल पर मोहिता फंस गई
मोहिता ने तैयारी के लिए किसी भी शिक्षा संस्थान की मदद नहीं ली। उन्होंने इंटरनेट के जरिए तैयारी की। मोहिता का कहती है कि जब आपको कोई अच्छा शिक्षा संस्थान नहीं मिलता है, तो व्यर्थ में भटकने की जरूरत नहीं है। आपको इंटरनेट पर सारी सामग्री मिल जाएगी।
Best wishes to IPS probationers passing out today –
Ms. Mohita Sharma, IPS (P) of 70 RR is native of Himachal Pradesh and borne on Manipur cadre. She is an Electronics and Communication Engineer and has earlier worked in Election Commission of India. @mohita_ips pic.twitter.com/ZcAT6vDX8L— SVPNPA (@svpnpahyd) August 24, 2019
उन्होंने बताया कि मैंने महत्वपूर्ण विषयों के नोट्स बनाये। जिससे मेरी तैयारी सरल हो गई। मोहिता जब केबीसी के 12वे सीजन में हॉट सीट पर थी, तो उनके पति पाठ कर रहे थे। वह प्राथना कर रहे थे कि उनकी पत्नी सात करोड़ रुपए जीत जाए। हालांकि इस सवाल पर मोहिता उलझन में पड़ गई। उन्होंने वहां से खेल ही छोड़ दिया।
IPS OFFICER WIN "1 CRORE " today on #KBC12 .MOHITA SHARMA GARG. PROUD MOMENTS
WOMENS REALLY PLAYED WELL.💐🙏. @SrBachchan SIR @sachin_rt @paro_sachinist @piyu_sachinist @SachinKaDeewana @akshusachinist @SrBachchan pic.twitter.com/baG8OhZ93J— Shipra Ghosh (@ShipraGhosh26) November 17, 2020
मोहिता शर्मा की पहचान डिपार्टमेंट में एक ईमानदार अधिकारी की है। कुछ समय पूर्व मोहिता शर्मा के नेतृत्व में बड़ी ब्राह्मणा पुलिस ने कई कबाड़ी गोदामों को सील किया था। इन गोदामों में बड़े स्तर पर सरकारी सामग्री को चोरी से बेचा जाता था। इन गोदामों को सील करके मोहिता शर्मा काफी प्रसिद्ध होगई थी।