Jabalpur: आज के युवा पीढ़ी के बच्चों में एक नया फैशन देखने मिल रहा है जोकि सनरूफ कार (Sunroof Car) का है। लोगों में अधिकतर देखा जा रहा है कि सनरूफ कार का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सनरूफ कार जितनी अच्छी दिखती है उतने ही उसके फायदे देखने को मिलते हैं। हालांकि फायदे के साथ कुछ नुकसान भी है। कार मे सनरूफ नाम का ये फीचर कुछ कारणों की वजह से दिया जाता है। आइए जानते है विस्तार से सनरूफ कार के बारे में।
कारो में सनरूफ फीचर क्यू दिया जाता है
सनरूफ का ये फीचर (Car Sunroof Feature) एक प्रकार से विंडो के जैसा ही है। कारो में सनरूफ दो प्रकार मे दिए जाते है। 1 मैनुअल और 2 इलेक्ट्रिकल। मेनुअल फीचर मे हम कार की ऊपरी सतह को अपने हाथो से खिसका/स्लाइड कर के खोल सकते है। लेकिन इलेक्ट्रिकल सनरूफ में हम रिमोट या एक स्वीच जो की सामने की तरफ दिया जाता हैं, उससे खोलते है।
सनरूफ फिचर के कारण कार काफी अट्रेटिव दिखती है और हमे लाईट दिखती है। जिससे कार की लाईट का उपयोग कम होता है। आजकल की न्यू कारो में तो सनरूफ वॉइस कमांड से भी खुलता है।
आज की पीढ़ी में सनरूफ कार में बैठ कर सनरूफ से बाहर खडे होकर फोटो खिंचवाने का ट्रेंड सा बन गया है। सनरूफ से बाहर खडे होकर देखना दुर्घटना ग्रस्त भी हो सकता है। सनरूफ कार मे रूफ कांच की बनी एक विंडो के समान ही है। जिसे हम आवश्यकता होने पर स्लाइड कर सकते हैं।
सनरूफ और मूनरूफ ये दो रूफ होते है कारो में
सनरूफ वाली कार मे प्राकृतिक रूप से लाईट/प्रकाश वा हवा मिलता रहता है। विंडो वाले ग्लास से हमे उस प्रकार का प्रकाश नहीं मिलता है जैसा कि हमे चाहिए। गर्मियो मे जब कार धूप के करण गर्म होने लगती है, तब हम सन रूफ का ग्लास स्लाइड करके खोल देते है और कार के अंदर की गर्म हवा को आसानी से बाहर निकाल सकते है। गर्म हवा के बाहर जाने से कार जल्दी ठंडी होने लगती है। कार में सनरूफ होने से बाहर का नजारा देखने को मिलता है जो बहुत ही सुंदर दिखता है।
मूनरूफ
सनरूफ के जैसे ही मूनरुफ होता है। इसमें भी उसी ग्लास का प्रयोग किया जाता है, जिसका उपयोग सनरूफ वाली कारो मे किया जाता है। इनमें टिंटेंड ग्लास का प्रयोग किया जाता है। दोनों कारो में फर्क सिर्फ इतना है, कि मूनरूफ वाली कार का ग्लास फिक्स्ड रेहता है।
यदि केबिन में धूप आती हो, जिससे की कार चालक को कार चलाने में दिक्कत आती है, तब हम सनब्लाईंड का उपयोग कर सकता है। रेंज रोवर इवोक नामक कार भारत की पहली ऐसी कार है जिसमें ये फिचर दिया जाता है। मूनरूफ कार में रात के समय में बहार का मौसम बहुत ही सुहावना लगता है।
सनरूफ कार में ऐसी गलती जो हमे कभी नहीं करना चाहिए
ट्रेंड में होने के कारण आज युवा पीढ़ी चलती कार में अक्सर अपनी Photos खींचते नजर आ जाते है। जिसे वे शोसल मीडिया पर अपलोड भी करते हैं। कार से बाहर निकल कर मस्ति करना ये बहुत ही गलत बात है। इससे हादसा भी हो सकता है।
Tiffany popping up from the car’s sunroof before leaving 😆😆 pic.twitter.com/67XnTkgNAS
— mich🦦 (@FrozenArctic) August 31, 2022
इसलिए हमे इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब कार की स्पीड ज्यादा हो तो कभी कार के बाहर सिर ना निकाले। क्योंकि कारचालक/ड्राईवर को अगर अचानक से कार में ब्रेक लगाना पड़ जाए तो ऐसी कंडिशन में अक्सर व्यक्ति आगे की ओर गिर सकता है या फिर सड़क हादसे का शिकार हो सकता है। सनरूफ कार चलाना अच्छी बात है परंतु सावधानी बरतनी जरूरी है।