वर्ल्ड टूर का सपना देखने वालों, अभी दुनिया की 10 सबसे शानदार टूरिस्ट जगहें जान लें, लिस्ट देखें

0
395
Best Tourist Place
Top 10 World best tourist destinations in 2023. If you want to plain world tour or foreign country trip, so this info and list for you only.

Delhi: एक समय ऐसा था जब महामारी और आपदा के समय मे लोग अपने घर से बाहर निकलने से पहले सौ बार सोचा करते थे। लेकिन अभी का टाइम काफी बदल गया है। लोग अपने घर से बाहर निकलकर अब अपनी पसंद की जगहो में घूमने जाने लगे है।

सभी टूरिस्‍ट प्‍लेस में देखा जा रहा है कि लोगो की हॉलीडे तथा विंटर में भीड़ देखी जा रही है। इसी को देखते हुये लोगो का ध्‍यान दुनिया के बेस्‍ट टूरिस्‍ट प्‍लेस की ओर खीचने के लिये यूके बेस्‍ड मार्केट रिसर्च नाम की कंपनी की ओर से दुनिया के बेस्‍ट 10 टूरिस्‍ट प्‍लेस का की लिस्‍ट तैयार की गई है।

यह जो लिस्‍ट तैयार हुई है उसमें हेल्‍थ, सेफ्टी, टूरिज्‍म पॉलिसी, इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर इन सभी पॉइंट को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है। इस लिस्‍ट के बारे मे जानकारी सीएनएन ट्रेवल नाम की एक रिपोर्ट में बताया गया है। आज हम इन्‍ही टॉप 10 टूरिस्‍ट प्‍लेस (Top 10 Tourist Places) के बारे में जानेंगे। आइये देखते है कि इस लिस्‍ट में कौन-कौन से प्‍लेसेस शामिल है।

पेरिस (Paris)

यह जो लिस्‍ट यूरोमॉनिटर है, उसका नाम सिटी डेस्टिनेशन इंडेंक्‍स 2022 है। जिसमें पेरिस का नाम सबसे पहले है। पेरिस एक ऐसी जगह है, जो कपल्‍स के बीच में काफी फेमस है, इसे सिटी ऑफ लव भी कहा जाता है।

रोमांटिक प्‍लेस में इसका स्‍थान सबसे ऊपर होता है। इस जगह में स्थित एफिल टावर हर जगह काफी फेमस है। पेरिस का नाम आते है इस स्‍थान का नाम जुबान में आता है। यह पुरी दुनिया की खूबसूरत जगहो में शुमार है।

दुबई (Dubai)

यह जो लिस्‍ट जारी की गई है, उसमें दूसरे स्‍थान में दुबई है। इसे इस दुनिया का मिडल ईस्‍ट शॉपिंग केपिटल बोला जाता है। अगर लग्‍जरी शॉपिंग की बात करे तो यह जगह काफी प्रसिद्ध मानी जाती है। इस जगह में फैंसी लाइफ स्‍टाइल हाई एंड शॉपिंग सेंटर यह सब देखने मिलता है।

एम्‍सटर्डम (Amsterdam)

नीदरलैंड की राजधानी एम्‍सटर्डम की बात करे तो यह एक सुन्‍दर राजधानी है। जहॉं पर हर साल लाखो पर्यटक जाते है। इस जगह की खूबसूरती इतनी खास है कि हर व्‍यक्‍ति इसकी ओर आ‍कर्षित हो जाता है। एम्‍सटर्डम में ही कॉन्‍सर्ट हॉल कॉन्‍सर्टगेबॉब हे। जो की काफी फैमस है। यहॉं की एम्‍सटल रिवर भी नाइट वॉक के लिये जानी जाती है।

स्‍पेन (Spain)

स्‍पेन में मौजूद मेड्रिड शहर एक बहुत ही प्रसिद्ध डेस्टिनेशन है। यह टूरिस्‍ट डेस्टिनेशन नाइटलाइफ तथा समुद्र के तटो की खूबसूरती के लिये बहुत ही फैमस है।

रोम

रोम यूरोप की बहुत ही प्रसिद्ध राजधानी है। इसे खूबसूरत शहर में स्‍थान दिया गया है। रोम शहर फूड, फैशन, सिनेमा इन सभी के लिये जानी जाती है। इस जगह में लगभग हर हॉलीवुड फिल्‍मो की शूटिंग होती है। इसकी खूबसूरती किसी से भी छिपी नहीं है।

लंदन (London)

इंग्‍लैण्‍ड की राजधानी लंदन एक ऐसा प्‍लेस है, जिसके बारे में बच्‍चे से लेकर बूढा भी जानता है। इस जगह की फेमस जगह बकिंघम पैलेस के बारे में आप ने सुना होगा। यह काफी फैमस है। इसके अलावा इस जगह में टावर ब्रिज, बिग बेन, फलावार मार्केट यह सभी फैमस टूरिस्‍ट प्‍लेस है।

बर्लिन (Berlin)

बर्लिन जर्मनी का एक ऐसा शहर है, जहॉ हर कोई अपने खूबसूरत लम्‍हो को बिताना चाहता है। यहॉं जब आप जाएंगे, तो यहॉं का शाकाहारी रेस्‍टॉरेंट आपको जरूर से आकर्षित करेगा।

म्‍यूनिख (Munich)

जर्मनी म्‍यूनिख शहर भी एक ऐसा शहर है, जिसे इस लिस्‍ट में स्‍थान दिया गया है। यह खूबसूरत शहर प्रारंभ से ही लोगो के आकर्षण का केन्‍द्र माना जाता रहा है।

बर्सिलोना (Barcelona)

बर्सिलोना स्‍पेन का एक बहुत ही खूबसूरत समुद्र के तट वाला शहर है। इस जगह में बहुत सी खूबसूरत तथा ऐति‍हासिक इमारत है, जो लगभग हर किसी को अपनी ओर खींचती है। इस जगह में टेस्‍टी चॉकलेट खाने का भी अलग ही मजा है।

न्‍यूयॉर्क सिटी (New York City)

अमेरिका (America) एक ऐसा देश है, जहॉं हर कोई अपने कीमती पलो को बिताना चाहता है। इस जगह में स्थित न्‍यूयॉर्क सिटी एक ऐसी जगह है, जहॉं जाने के बाद लोग यहॉं खो जाते है।

इस जगह में बहुत सी ऊँची ईमारत है, वही नाइट लाइफ के लिये भी यह जगह जानी जाती है। इस जगह मे स्थित ब्रुकलिंन ब्रिज, टाइम्‍स स्‍क्‍वायर, सेट्रल पार्क, स्‍टैच्‍यू ऑफ लिबर्टी, चाइना टाउन, रॉकफेलर जैसी बहुत ही फैमस टूरिस्‍ट जगह है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here