इस कार कंपनी ने अपनी पहली ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनाई, जो सूरज की रोशनी से चलेगी, भारी बुकिंग हुई

0
1278
Sono Motors Solar Car
Sono Motors Solar Energy Electric Car Photo Credits: Sono Motors

Delhi: इलेक्ट्रिकल व्‍हीकल (Electric vehicle) का क्रेज किस तरह से बढ़ रहा है। यह आम जीवन में अब नजर आने लगा है। ईंधन वाले व्‍हीकल अब धीरे धीरे कम होते जा रहे है। अभी इलेक्‍ट्रिकल व्‍हीकल कि शुरूआत ही थी कि खबर आ रही है कि अब सोलर इलेक्‍ट्रिकल कार भी आने वाली है। जी हॉं सोलर इलेक्‍ट्रिकल कार।

सोना मोटर्स ने सोलर कार बनाने का किया दावा

जर्मनी देश कि एक बहुत ही फेमस कार निर्माता कंपनी जिसका नाम सोनो मोटर्स (Sono Motors) है। उसने दावा किया है कि उसने आम जनता का ध्‍यान रखते हुये इस दुनिया कि सबसे पहली सोलर कार (Solar Car) बना ली है। इस कंपनी का कहना है कि उनके द्वारा बनाई गई यह सोलर इलेक्‍ट्रिकल कार जिसे सोनो सियान कहा जायेगा वह पहली सोलर कार होगी।

अब तक हो चुकी है 20000 एडवांस बुकिंग

जैसे ही इस बारे में लोगो को जानकारी लगी कि कंपनी के द्वारा सोलर इलेक्ट्रिकल कार को बनाने में सफलता मिल गई है। तो लोगों ने इसका रिजर्वेशन करना भी शुरू कर दिया। खबर है कि 1 सितंबर 2022 तक इस कार के लिये कुल 20000 रिजर्वेशन हो चुके है। इसे देखते हुये कंपनी ने इन कार का प्रोडक्‍शन भी तेज कर दिया है।

सोनो मोटर्स कंपनी ने यह भी कहा है कि उसे हर कस्‍टमर से 2000 यूरो भी प्रत्‍येक कार के लिये मिल रहे है। 2000 यूरो रूपये मे 1.58 लाख होते है। आपको बता दे कि इस कार कि कीमत 25126 यूरो है। जिसकी इंडियन करेंसी में कीमत 19.93 लाख रूपये है। आइये अब जानते है इस कार के फीचर्स के विषय में।

एक बार चार्ज होने पर कार 305 किलोमीटर कि करेगी दूरी तय

जर्मनी कंपनी ने दावा किया है कि उनकी जो अप‍कमिंग सोनो सायन कार है, उसको 2023 के दूसरी 6 माही आते तक बनाना शुरू कर दिया जायेगा। इन कारों का उत्‍पादन कंपनी फिनलैंड में स्थित ऑटोमोटिव प्‍लांट वालमेट में करेगा।

इस कंपनी का कहना यह भी है कि उसका टारगेट आने वाले 7 वर्षों में 257000 कार का उत्‍पादन करना है। इसकी विशेषता कि बात करें तो सोनो सायन कार 54 किलो वाट प्रति घंटे की बैटरी पैक लेकर चलेगी। इतने बैटरी पॉवर में इसे एक बार चार्ज करने के बाद पूरे 305 किलोमीटर कि दूरी तक चलाया जा सकेगा।

बैटरी पैक कि अधिकतम कैपेसिटी होगी 75 किलोवाट

इसके बैटरी पैक कि अधिकतम चार्जिंग कैपेसिटी कि बात करे तो इसे 75 किलोवाट तक रखा गया है। इस कार कि प्रमुख विशेषता यह भी है कि यह बायडायरेक्शलन कि चार्जिंग टेक्‍नोलॉजी को लेकर आएगी। जिससे कार 2.7 किलोवाट तक कि बिजली उत्‍पन्‍न करने वाले मोबाइल पावर स्‍टेशन के समान हो जायेगी।

इस कार कि प्‍लेन सरफेस पर सोलर पैनल होंगे। इसकी यही विशेषता इसे जेनेसिस इलेक्‍ट्रिफाइड जी-80 (G-80) से अलग बनाती है। सोनो सायन कार के छत, हुड, फेंडर, हैच तथा क्‍वार्टन पैनल पर सोलर पैनल होते है।

सामने नहीं दिये गये है, सोलर सेल

आपको बता दे कि सोनो सायन के सामने सोलर सेल नहीं है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि जब भी दुर्घटना होती है। इससे सामने के कार के पार्ट प्रभावित होते है। ऐसे में होता यह है कि ग्राहक दुर्घटना के चलते हमेशा ही सोलर सेल बदलवाते रहते है। जिससे उनकी जेब प्रभावित होती है। इसलिए सोनो सायन कार के सामने में सोलर सेल नहीं दिये जा रहे है। इस कार में कुल 456 सोलर सेल होंगे।

कुछ जगहो पर बढ़ भी सकती है रेंज

इन सेल कि मदद से कार 112 किलोमीटर कि दूरी तय कर पायेगी। यह सेल इतनी बिजली उत्‍पन्‍न कर देंगे कि कार एक बार में 112 किलोमीटर तक का सफर तय कर पायेगी। कंपनी के द्वारा यह भी दावा किया गया है कि ऐसी जगह जहॉं पर सूरज आसमान पर कई बार आता है ऐसी जगह में कार कि रेंज दोगुनी से भी ज्‍यादा हो जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here