सभी होटलों के कमरों में बिस्तर की बेड शीट सफेद ही क्यों होती हैं, इसका कारण आपको जानना जरुरी है

0
1069
White Bed sheets
Real Reason Why Hotels Use White Bed sheets. Why the majority of hotels use white bedding in rooms. Most hotels use only white linens.

Jabalpur: दोस्तों आपने कभी ना कभी होटल में रुकने का इंजॉय मेंट जरूर लिया होगा। आज दिन प्रतिदिन लोगों का हॉलिडे में नए-नए शहरों में घूमने का रुझान बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आज से कुछ साल पहले तक ज्यादातर लोग दूसरे शहर में रह रहे अपने रिश्तेदारों के घरों में रुकना पसंद करते थे।

लेकिन आज एंजॉयमेंट और फैसिलिटी के कारण लोगों की पहली पसंद होती है। लग्जरी होटल में स्टे करना। तो आपने एक चीज नोटिस की होगी चाहे आप सस्ती होटल ले चाहे महंगी से महंगी फाइव स्टार होटल्स (Costly 5 Star Hotels) के कमरे उनमें बेड पर हमेशा सफेद चादर (White Bed sheets) ही बिछाई जाती है। जो देखने में भी बहुत खूबसूरत लगती है और सोने में जबरदस्त कंफर्ट का अहसास करवाती है।

White Bed sheet
White Bed sheet in Hotel Room file photo credits Pixabay

पर क्या आपने कभी सोचा है की सफेद चादर (White Chadar) ही क्यों इनमें ग्रे पिंक ब्लू हरे गुलाबी जैसे ढेरों खूबसूरत कलर है उनकी चादर क्यों इस्तेमाल नहीं होती, आज का टॉपिक है हमारा होटल्स की व्हाइट चादर जो आपको अच्छा लगने वाला है।

सबसे पहली वजह है हाइजीन एवं साफ सफाई

जैसे ही हम किसी दूसरे शहर में होटल में रुकने जाते हैं, तो सबसे पहले हमारा उद्देश होता है कि हमें मिलने वाला कमरा साफ सुथरा एवं क्लीन हो। टीमें सोने के लिए किए जाने वाले बिस्तर में यदि बेडशीट गंदी होगी तो हमारा सोने का कभी मन नहीं करेगा।

खासतौर पर आपदा और लॉक डाउन के बाद हमने हाइजीन शब्द पर विशेष फोकस किया, इसलिए होटल्स में वाइट चादर का इस्तेमाल किया जाता है, जो देखने में एकदम साफ और सफेद चमकदार होने की वजह से हमें हमेशा सुरक्षित महसूस कराता है। साइकोलॉजी के अनुसार भी सफेद कलर शांति का प्रतीक होता है, जिस वजह से इसके इस्तेमाल करने से हमें ज्यादा रिलैक्स एवं सुरक्षित फील होता है।

सफेद रंग होने के बावजूद इनकी सफाई रंगीन चादर के कंपैरिजन में होती है आसान

टॉपिक पढ़कर आप भी हैरान हो गए होंगे की सफेद चादर साफ सफाई में आसान कैसे होगी क्योंकि एक बार कलर चादर को मेंटेन रखना फिर भी आसान है, पर सफेद चादर की सफेदी को मेंटेन रखना बहुत ही मुश्किल काम। हमारे घरों में अगर सफेद शर्ट धोनी हो जाए तो उसके लिए अलग से एक मुहिम छेड़नी पड़ती है, ताकि वह हमेशा चमकदार दिखे।

White Bed sheets hotel
White Bed sheet in Hotel Room file photo credits Pixabay

आपको बता दे दोस्तों यदि हम होटल में रंगीन चादरों का इस्तेमाल करते हैं, तो जब वह कमर्शियली वाश किया जाएगा, तो दिन प्रतिदिन उसका रंग हल्का या Fade होने लगेगा, जिस वजह से एक चादर का इस्तेमाल लंबे समय तक नहीं किया जा सकता।

दूसरी तरफ सफेद चादर को वाशिंग मशीन में ना धो के ब्लीच के माध्यम से गर्म करते हुए धोया जाता है, जिससे हर धुलाई के बाद चादर के ऊपर ब्लीच की एक परत चढ़ जाती है और वह पहले से ज्यादा फ्रेश एवं चमकदार दिखाई देता है।

सभी प्रकार के मौसम में यह चादर होता है सबसे उपयोग

बरसात के दिनों में अक्सर आपने Mosture का प्रकोप देखा होगा जिस वजह से बेड शीट पर भी नमो जमना स्वभाविक है, चूंकि सफेद चादरों की धुलाई क्लोरीन मिलाकर की जाती है, जिस वजह से तेज बारिश के मौसम में बाहर तो नमी होती है परंतु चादरों में नहीं बैठ पाती। दूसरी तरफ इसके उलट गर्मियों में चिपचिपी पसीने के समय इस चादर में जर्म्स या बैक्टीरिया पनप नहीं पाते। इसलिए सफेद चादर दोहरे मापदंड में फायदेमंद होते हैं।

क्लासिक और लग्जरी टच देता है सफेद चादर का लुक

सफेद रंग का साइकोलॉजी के हिसाब से भी बहुत महत्व माना जाता है। दुनिया भर में लग्जरी एवं रिच क्लास एहसास के लिए कपड़ों से लेकर कारों तक सफेद कलर का इस्तेमाल कॉमन देखा जाता है। बड़े-बड़े हवेली और बंगलो में भी बाहर की दीवारों में सफेद रंग का इस्तेमाल किया जाता है। उसी को ध्यान में रखते हुए होटल इंडस्ट्री ने भी सफेद रंग के चादर को सालों से पकड़ा हुआ है।

आप भी किसी क्षेत्र में क्लासिक लुक देना चाहते हैं, तो सफेद रंग का चुनाव सबसे बेहतर होगा। शायद इसीलिए इंडियन रेलवे भी एसी कोच में सफेद चादर ही अपने कस्टमर्स को प्रोवाइड करते। अब आप जान चुके हैं कि होटलों में सफेद चादर का इस्तेमाल क्यों किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here