मोबाइल का सिम कार्ड केवल एक कोने से क्यों कटा होता है, इसके पीछे का कारण भी जान लीजिये

0
1815
Cut In SIM Card
Reason Why do sim cards have a cut at one end. knowledgeable information about your Mobile Sim Card.

Jabalpur: आधुनिक युग में मोबाइल आम नागरिकों की दैनिक जरूरत हो गई है, लोग स्मार्ट मोबाइल फोन यूज करते हैं एक स्टूडेंट हो या फिर एक कर्मचारी हर किसी को अपने कार्य के लिए एक मोबाइल फोन (Mobile Phone) की जरूरत होती है। परंतु बहुत से व्यक्ति नहीं जानते हैं कि मोबाइल के अंदर क्या है और कौन सी चीज किस लिए जरूरी होती है आज का समय डिजिटल युग कहलाता है।

एक समय ऐसा था जब चिट्ठी तारों का समय था, लोग 1 दिन 2 दिन और कभी-कभी महीने भर भी चिट्ठी का इंतजार करते थे। उसके बाद काम आगे बढ़ता था, परंतु आज के समय में सब काम काफी तेजी से हो गया है, जिसकी वजह से आज देश विकसित देशों के जैसे बनने की तैयारी में है।

आज के टेक्निकल भरे समय में हम आपको कुछ ऐसी जानकारी देंगे, जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाले हैं। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि मोबाइल के सिम कार्ड का कोना क्यों कटा होता है आइए बात करते हैं सिम कार्ड (Sim Card) के बारे में।

सिम कार्ड क्या है

सिम कार्ड को स्मार्ट कार्ड भी बोलते हैं, जिसका प्रयोग मोबाइल फोन में एक क्लाइंट की पहचान के लिए इस्तेमाल किया जाता है सिम कार्ड में एक माइक्रोचिप लगी होती है जो Encryption Description के लिए जरूरी होती है। सिम कार्ड के अंदर डाटा स्टोर करने की भी सुविधा होती है, जो आईसीसीआईडी मैं होती है इसके अंदर सिक्योरिटी पिन व्यवस्था भी होती है।

आपका मोबाइल बिना सिम कार्ड के महज एक खाली डब्बा होता सिम के माध्यम से ही संचार माध्यम का उपयोग होता है। सिम कार्ड से नेटवर्क सुविधा मिलती है और कॉलिंग सुविधा भी इसी सिम कार्ड के माध्यम से होती है। यहां तक कि अच्छे नेटवर्क की व्यवस्था के लिए लोग कई तरह की कंपनियों की सिम का इस्तेमाल करते हैं, व्यक्ति एक नहीं बल्कि 2 से 3 सिम का इस्तेमाल भी करते हैं।

सिम कार्ड का आकार

वैसे सिम कार्ड तो हर किसी ने देखा होगा उसका आकार चौकोर होता है और पहले साइज में काफी बड़ा था, परंतु अब उसमें सिर्फ चिप मात्र रह गए हैं। आज के स्मार्टफोन में सिम बहुत छोटे आकार की हो गई है उसमें केवल चिप को ही लगाया जाता है।

जानने वाली बात यह है कि उस सिम कार्ड को एक कोने से हल्का सा काटा क्यों (Why Cut In SIM Card One Side) जाता है, क्या है इसका कारण? तो आपको बता दें सिम कार्ड का एक तरफ से हल्का कटा हुआ भाग (Cut Part Of Sim Card) एक कंपनी को रिप्रेजेंट करता है।

हम कह सकते हैं कि सिम का निर्माण करने वाली कंपनी के ने अपनी कंपनी की विशेषता बताने के लिए इस सिम कार्ड को साइड से थोड़ा काट दिया है। इस बात का दावा किसान कार्ड बनाने वाली ढेरों कंपनियां कर रही हैं।

जाने सिम कार्ड को कोने से काटने का कारण

जैसा कि हमने कहा कि किसान कार्ड बनाने वाली कंपनियों का दावा है कि उनके द्वारा सिम कार्ड का उन्हें वेतन नेटवर्क प्राप्त होता है, इसीलिए इस कार्ड को कोने से काट कर बनाया गया है परंतु यह एक मिथ है। आपको बता दें सिम कार्ड को काट के बनाना बहुत जरूरी था क्योंकि देश में 99 प्रतिशत व्यक्ति सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।

कभी-कभी चीजें नई होने के कारण लोगों को समझने में काफी परेशानी होती है, इसीलिए सिम कार्ड को सही तरीके से मोबाइल में लगाना और उसका सही तरीके से इस्तेमाल करना के कारण ही इस कार्ड को एक तरफ से काटा गया है। ऐसे में व्यक्तियों को सुविधा होगी कि वह एक बार में ही सिम कार्ड को ठीक से लगा सके। यही इसका कारण है।

जाने सिम कार्ड किस धातु से बनी होती है

कभी आपके मन में यह बात भी आई होगी कि सिम कार्ड में लगी चेप किस धातु की बनी होती है और उसी धातु का इस्तेमाल क्यों किया जाता है, तो हम आपको बता दें सिम कार्ड की चिप को सोना धातु से बनाया जाता है।

सोना धातु का इस्तेमाल करना इसलिए जरूरी होता है, क्योंकि सोना धातु ही ऐसी धातु है, जो नेटवर्क को बहुत जल्दी कैच करती है। अक्सर व्यक्ति सिम कार्ड का इस्तेमाल करके उसे तोड़कर इधर-उधर फेंक देता है। वह नहीं जानता कि उस सिम कार्ड में सोना धातु लगी हुई है, परंतु अब से व्यक्ति इस बात पर ध्यान देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here