क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने इतना यूनिक रखा अपनी बेटी का नाम, हर कोई इस नाम का दीवाना हो रहा

0
4085
Ravindra Jadeja Daughter Name
Cricketer Ravindra Jadeja take very unique name for her daughter baby girl. Ravindra Jadeja Jaddu's Daughter Name Is Nidhyana Jadeja.

Jamnagar: जब भी किसी के घर में कोई बच्‍चा पैदा होता है, तो सबसे ज्‍यादा लोगों को बच्‍चे का अनोखा नाम ढूँढने में दिक्‍क्‍त जाती है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि आजकल हर कोई अपने बच्‍चे का नाम यूनिक रखना चाहता है। हम सभी जानते है कि एक अच्‍छा नाम हमेशा ही लोगो कि पर्सनालिटी को रिप्रेजेंट करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है।

अगर आपके घर भी एक बेटी का जन्‍म हुआ है और आप उसके लिये एक यूनिक नेम कि तलाश कर रहे है, तो आज कि हमारी पोस्‍ट आपके लिये बहुत ही फायदे वाली हो सकती है। आज हम इस पोस्‍ट के जरिये उन नामों के विषय मे चर्चा करेंगे, जो कि आपकी बच्‍ची के लिये परफेक्‍ट होंगे।

क्रिकेटर रविन्‍द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम तो आप सभी ने सुना है। रविन्‍द्र जडेजा कि एक बेटी (Daughter) है, जिनका नाम उन्‍होंने इतना अच्‍छा रखा है कि हर कोई उनकी बच्‍ची के नाम का कायल हो गया है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि रविन्‍द्र जड़ेजा ने बच्‍ची का नाम ही इतना अनोखा रखा है।

हर कोई उनकी बच्‍ची का नाम सुनने के बाद यह जानना चाह रहा है, कि आखिरकार रविन्‍द्र जडेजा अपनी बेटी के लिये यह नाम कहॉं से ढूँढकर लाये। अगर आप भी उनकी बेटी का नाम जान लेंगे, तो आप भी उनकी बेटी के नाम के कायल हो जाऐंगे।

जब भी बच्‍चे घर में जन्‍म लेते है, तो कोई अपनी बच्‍चे का नाम हिन्‍दी में नाम रखता है, तो कोई इंग्‍लिश में नाम रखता है। सभी को अलग अलग तरह के नाम रखना पसंद होता है। नाम रखने के लिये लोग दूसरे व्‍यक्‍तियों कि तो सलाह लेते हि है, साथ ही लोग गूगल पर भी यूनिक नेम सर्च करने लगते है।

क्रिकेटर रविन्‍द्र जडेजा ने भी अपनी बच्‍ची का नाम बहुत से नाम सर्च करके और काफी सोच समझकर रखा है। हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ रविन्‍द्र जडेजा कि ही बेटी का नाम (Ravindra Jadeja Daughter Name) सबसे यूनिक है। हमने देखा कि क्रिकेटर चाहे विराट हो या फिर धोनी।

सभी ने अपनी बेटी का नाम काफी सोच समझकर रखा है। विराट कि बेटी जिनका नाम वामिका है वह भी लोगो को काफी पसंद हे। साथ में धोनी कि बेटी जीवा का नाम भी लोगों को भाता है। लेकिन रविन्‍द्र जडेजा कि बेटी का नाम इन सब से काफी अलग है।

रविन्‍द्र जडेजा सन 2017 मे पिता बने। एक बेटी के जन्‍म के होने के बाद रविन्द्र जडेजा हर किसी की तरह अनोखे नाम को सर्च करने लगे। फिर उन्‍हें अपनी बेटी के लिये एक हिन्‍दू नाम पसंद आया। आपको बता दे कि रविन्‍द्र जडेजा कि बेबी गर्ल का नाम निध्‍याना (Nidhyana Jadeja) है।

इस नाम का अर्थ होता है सहज ज्ञान, सहज बोध तथा अंतर्ज्ञान। आपको बता दे यह नाम हिन्‍दू धर्म में अधिकतर प्रयोग किया जाता है। अगर आप अपनी बच्‍ची के लिये भी यूनिक नेम सर्च कर रहे है, तो आइये आज हम जानते है बेबी गर्ल के कुछ यूनिक नामों (Unique Names) को।

हर्षदा (Harshada)

हर्षदा नाम का अर्थ होता है खुशियॉं। अगर आप अपनी बच्‍ची का नाम अनोखा चाहते है, तो इस भारतीय नाम को अपनी बेटी को दे सकते है। लोगों को यह नाम काफी पसंद आयेगा।

ईरा (Iraa)

अगर आप चाहते है कि आपकी बेटी का नाम छोटा सा हो ओर यूनिक हो। तो आप ईरा नाम अपनी बच्‍ची का रख सकते है। ईरा मॉं सरस्‍वती के नाम का ही दूसरा रूप है। इस नाम का अर्थ होता है ज्ञान कि देवी।

मैथिली (Maithili)

हम जानते है कि माता सीता मिथिला कि राजकुमारी थी। इसी वजह से उनका नाम मैथिली भी पड़ा था। अगर आप चाहते है कि आप अपनी बेटी को भारतीय आध्‍यात्‍मिक नाम दे। तो मैथिली नाम सबसे सही होगा।

ध्रुवि (Dhruvi)

अगर अपनी बेटी का नाम आप संस्‍कृत भाषा में रखना चाहते है। तो ध्रुवि नाम बहुत ही अच्‍छा होगा। यह नाम काफी सुन्‍दर और प्‍यारा है। आपको बता दे कि इस नाम का अर्थ जटिल, अटल तथा दृढ होता है।

ईश्‍वरी (Ishwari)

ईश्‍वरी शब्‍द के अर्थ कि बात करें तो इस नाम का अर्थ देवी तथा ताकतवर होता है। अगर ई से आपकी बेटी का नाम निकले, तो आप ईश्‍वरी नाम अपनी बेटी के लिये रख सकते है। यह नाम काफी यूनिक लगेगा और हर किसी को यह पसंद भी आयेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here