
Delhi: कारो का चलन कितना बढ़ गया है, इस बात का अंदाजा हम शहर में घंटो तक होने वाले ट्रेफिक को देखकर ही लगा सकते है। भारतीय बाजार मे ऐसी बहुत सी कंपनियॉं है जो कारो का उत्पादन करती है। हर साल कारो की बिक्री बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है। जिससे कार निर्माता कंपनियो का प्राफिट आसमान छू रहा है।
इस साल के सितंबर महीने की हम बात करे, तो हर कंपनी के लिये यह महीना बहुत ही फायदेमंद रहा है। इस साल हर कंपनी की ग्रोथ पॉजिटिव रही है। कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की बात करे तो ऑल्टो सबसे अधिक खरीदी जाने वाली कार रही है।
इस कार की कुल 24844 यूनिट सितंबर माह में विकी। वही मारूति की ही ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। इनके अलावा भी मारूति कि एक और गाड़ी रही है जिसने बिक्री का एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
मारूति सुजुकी ईको सितंबर में बिकी सबसे ज्यादा
यह कार इस इस साल सितंबर माह में बहुत ही ज्यादा बिकी है। यह कार 7 सीटर वाली गाड़ी है। जोकि काफी सस्ती भी है। सबसे खास बात इसकी यह है कि यह हर किसी की पहुँच में है। दरअसल यह कार सिर्फ 5 लाख तक आ जाती है।
इसके लिये 5 लाख से भी कम का खर्च आपको करना होता है। मारूति की वह गाड़ी जिसकी बिक्री इस सितंबर महीने में रिकॉर्ड तोड हुई है, उसका नाम मारूति सुजुकी ईको है। मारूति सुजुकी ईको 7 सीटर वाली कार (Maruti Suzuki Eeco 7 Seater Car) है। जो कि सबसे सस्ती सात सीटर कार (Cheapest 7 Seater Car) है। सस्ती तथा अधिक सीटर होने के कारण ही इसने सबसे ज्यादा बिकने का रिकॉर्ड इस माह में बना लिया है।
सिर्फ 5 लाख की है यह कार
इस गाड़ी की इस साल सितंबर महीने में कुल 12697 यूनिट्स बिकी है। जोकि एक प्रकार से इस गाड़ी के लिये रिकॉर्ड है। कंपनी ने 2021 में इस गाड़ी का सितंबर माह की बात करे तो 7844 यूनिट को बेचा था।
#Maruti Eeco BS6 launched, priced from ₹3.80 lakhs (ex-showroom). Powered by 1.2-litre petrol BS6 engine with 16.11 km/l claimed fuel efficiency and delivers 72 HP at 6000 RPM and 98 Nm at 3000 RPM. They offer Eeco in S-CNG variant too. Over 6.5 lakh units sold since launch pic.twitter.com/KyXrj5agbh
— MotorBeam (@MotorBeam) January 18, 2020
इस प्रकार स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि इस गाड़ी ने इस साल पूराने साल के मुकाबले 61 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस कार की कुल कीमत सिर्फ 4 लाख 63 हजार रूपये से ही शुरू हो जाती है। चूँकि मारूति सुजुकी इ्रको 7 सीटर की कार है, इसलिए इसे भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है।
इस कार में यह सब फीचर्स है मौजूद
यह कार 4 लाख 63 हजार से शुरू होकर 5 लाख 94 हजार रूपये तक एक्स शौरूम में आ जाती है। कम कीमत के कारण भी यह सबकी पसंद बना हुआ है। इस कार की विशंषताओ की बात करे, तो इसकी लंबाई 3675 एमएम, वही चौड़ाई 1475 एमएम तथा ऊँचाई 2350 एमएम है। इस ईको कार का इंटीरियर डुअल टोन का है। इसके साथ ही इसमें ऐसी, शानदार केबिन स्पेस, स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, तथा सीट बेल्ट जेसे रिमांइडर फीचर है।
मार्केट में 2 वर्जन है उपलब्ध
इस कार की सबसे बड़ी विशेषता यह भी है कि यह सीएनजी, पेट्रोल दोनो से ही चलती है। मललब इसके दोनो ही वर्जन आते है। इस कार का 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड वाला पेट्रोल इंजन है। उसकी टॉर्क 98 एनएम की होती है। वही इसकी पावर 73 पीएस की होती है।
Nab Goa thanks Rotary club of Mid-Town Panaji and EDC for donating Maruti EECO van for v.i. children pic.twitter.com/cTzx0mibKu
— National Association for the Blind – Goa (@NAB1983Goa) June 2, 2022
इस कार में सीएनजी वेरिएंट (CNG Variant) के साथ में 63 पीएस का इंजन, 85 एनएम का टॉर्क उत्पन्न होता है। इस कार के वेरिएंट पेट्रोल मे 16.11 का माइलेज तथा सीएनजी में 20.88 का माइलेज होता है। यही वह चीज है जो इस कार को अन्य कार से अनोखा बनाती है। इसलिए पिछले माह इस कार को सबसे ज्यादा भारतीय बाजार में खरीदा गया।



