यहाँ कमाल हो गया, मां-बेटी एक साथ पुलिसवाली बन रही, तो हैरान हुए लोग बधाई देने आने लग गये

0
584
mother daughter police
Mother and daughter has became Police SI in Telangana. A mother and her daughter are competing with each other for the sub-inspector.

Photo Source: Twitter

Khammam: हर मां और बेटी का रिश्ता सखी-सहेली (Friends) जैसा होता है जिसमे बेटी अपनी माँ से हर बात शेयर करती है। मगर ये जानकर हैरानी होगी की तेलंगाना (Telangana) की एक मां और बेटी की जोड़ी ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे शायद ही कोई सोच सकता है।

बेटी की इंस्पेक्टर (Police Inspector) बनने की चाह को माँ ने सपोर्ट किया और दोनों बन गई दरोगा पुलिस इंस्पेक्टर। मां के जैसी बनने की चाह में बेटी ने की SI की तैयारी की और मां ने होम गार्ड की नौकरी के साथ साथ देखा पुलीस बनने का सपना इसी दोरान तैयारी भी की। अब दोनो के सपने हुए पूरे।

तेलंगाना के चेन्नाराम गांव से ब्लॉन्ग करती है दोनों माँ-बेटी

मां जिनका नाम थोला नागमणि (Tholla Nagamani) है उन्होंने होम गार्ड की नौकरी 2007 मे स्टार्ट किया था। जिनकी अब उम्र 38 वर्ष की है। थोला नागमणि की बेटी जिनका नाम त्रिलोकीनि (Trilokini) है। वह पनी माँ को देख कर उनके जैसा बनना चाहती थी।

जब तेलंगाना में बेहाली निकली तो दोनों मां बेटी ने फार्म भरा और प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हुए। दोनों मां बेटी की जोड़ी ने ऐसा कमाल कर दिया कि तेलंगाना में इन दोनों का नाम गर्ब से लिया जा रहा है। त्रिलोकीनि के साथ उसकी मां ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और दोनों उसमे पास भी हो गई।

इन दोनों की इस मेहनत से और भी महिलाएं प्रेरित हुई है। वह महिला जो ये सोच रही है की इस बढ़ती उम्र में वो जॉब नही कर सकती है। वो इस काबिल नही है की नौकरी कर सके। उनके जेसे सोच रखने वालों के लिए यह माँ बेटी प्रेरणा का स्रोत बन गई है। 

तेलंगाना में ही करेंगी जॉब 

कुछ समय पहले ही पुलिस की भर्ती के लिए थोला नागमणि और त्रिलोकीनि ने परिक्षा दी थी, जिसमे वे दोनो पास हो गईं हैं। आप जब किसी चीज़ को पाने के लिए पूरी तैयारी में लग जाते है, तब आपको आपकी मंजिल कहीं ना कहीं से मिल ही जाती है।

लिखित परीक्षा निकलने के बाद दोनों ने फिजिकल परिक्षा भी पास कर लि है और अब बहुत ही जल्द वह दोनो दरोगा की पोस्ट पर काम करेंगी। त्रिलोकीनि की उम्र मात्र 21 साल की है, इतनी कम उम्र में सफ़लता मिलने से उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।

थोला नागमणि ने आंगनवाड़ी में भी काम किया है

मां थोला नागमणि की बात करे तो वह होम गार्ड की नौकरी करने से से पहले आंगनवाडी में भी काम कर चुकी है। 2005 में उन्होने सेविका के रूप में भी काम किया था। नागमणि जी को Sports में काफी रुचि है। इसलिए वे हर साल डिपार्टमेंटल स्पोर्ट्स में सामिल होती हे और उनके मैडल बताते हैं की उन्होने कितनी प्रतियोगिता जीती है। उन्होंने अपने जीवन मे बहुत संघर्ष किया है।

खम्मम तेलंगाना के कमिश्नर ने भी दी बधाई

दोनों मां बेटी (Mother-Daughter Duo) की कामयाबी के लिए जहा सभी घर वाले और आसपास के लोग बधाई दे रहे हैं। वही खम्मम के कमिश्नर ने भी दोनो को बधाई दी है। जो कि उनके लिए बहुत ही सम्मान की बात है।

उनकी सफलता की खबर आने के साथ ही सभी उनकी खुसी में शामिल हो गए। सभी ने उनको ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। जिसके लिए वह सबकी आभारी है। माँ बेटी की सफ़लता पर हम भी उन्हें ढेरों शुभकामनाएं देते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here