भारतीय सेना ने किस बात के लिए पाकिस्तान को चेताया की 1971 याद करो, इस बार पीढ़ियां याद रखेंगी।

0
459





जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद से बोखलाहट से भरा पाकिस्तान लगातार भारत के विरुद्ध आतंकी साजिश को अंजाम देने में लगा हुआ है। लेकिन जम्मू कश्मीर में तैनात भारतीय सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते पाकिस्तान अपनी साजिश में सफल नही हो पा रहा है। भारतीय सेना ने आज बताया कि पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ का प्रयास किया जा रहा है।

सेना की नॉर्दन कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल KJS ढिल्लन ने बताया कि पाकिस्तान जितनी भी प्रयास कर ले माहौल बिगड़ने की लेकिन कामयाब नही हो पायेगा मुंहतोड़ करारा जवाब देने के लिए तैयार है हम। भारतीय सेना ने बताया, “हमें चारो ओर से संदेश मिला हुआ है पाकिस्तान को करारा मुंहतोड़ जवाब देने का, 1971 याद रखे लें पाकिस्तान। ऐसा जवाब देंगे कि उनकी पुश्ते याद रखेंगी।”



सेना ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से हर दिन घुसपैठ के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। वर्तमान में हमने दो आतंकियों को हिरासत में लिया है दोनों जा संबंध लश्कर से जुड़ा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना ने आतंकियों के कबूलनामें का Video भी दिखाया।

इस Video में आतंकी हमले के बारे में बता रहे हैं। सेना ने कहा कि PoK में पाकिस्तान के सभी लॉन्चिंग पैड पर बड़ी संख्या में आतंकी घुसपैठ की कोशिश में लगे हुए है। सेना की नॉर्दन कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल KJS ढिल्लन और जम्मू कश्मीर पुलिस के DJ मुनीर खान ने श्रीनगर में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।



सेना ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से हर दिन घुसपैठ करने के हर सम्भव प्रतास किये जा रहे है। लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा, “पाकिस्तान कश्मीर घाटी में शांति को भंग करने के लिए अधिकतम आतंकवादियों की घुसपैठ करने के लिए कोशिश करने में लगा हुआ है। 21 अगस्त को सेना ने दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं”

सेना ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है दोनों लश्कर से सम्भव रखते है। Press Conference में सेना ने आतंकियों के कबूलनामें का Video भी दिखाया। इस Video में आतंकी हमले के बारे में बता रहे हैं।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here