Jabalpur: हर किसी को रंग बिरंगे कपड़े और तरह-तरह की डिजाइन काफी पसंद होती है, परंतु कपड़ों की धुलाई सबसे कठिन पार्ट होता है। जरा सोचिए हफ्ते भर के गंदे कपड़े जिसमें गहरे रंग भी हैं और हल्के रंग भी हैं एक साथ सभी कपड़े को आपने वॉशिंग मशीन में डाल दिया और अन्य काम में मशरूफ हो गए।
तभी आपको अचानक याद आता है कि आपने सारे कपड़े एक साथ वाशिंग मशीन (Washing Machine) में डाल दिए, जो ढेर सारे हल्के रंग के कपड़ों (Light Colour Cloths) को खराब कर सकता है। महिलाओं के लिए यह समस्या काफी बड़ी होती है, क्योंकि अक्सर उनसे ऐसे काम हो ही जाते हैं।
फिर ऐसे में यदि यह कपड़े उनके पति या बच्चे के होते हैं, जो उन्हें काफी पसंद हैं, तब यह समस्या काफी बड़ी लगने लगती है, साथ ही उनकी बात सुनने के लिए महिला को पहले से ही तैयार होना पड़ता हैं।
यदि आप भी ऐसी समस्याओं से परेशान हैं, तो आज हम आपको इसका सॉल्यूशन देंगे। आप इस समस्या से बड़े ही आराम से निजात पा सकेंगे और आपको अपने पति और बच्चों की बात भी नहीं सुननी होगी, तो आइए जानते हैं, कुछ हेक्स के बारे में।
दाग लगते ही प्रारंभ में करें ये
जब आपने देखा कि अब दाग (Daag) लग चुका है, तो उसे बिना टाइम गवाए उस पर तुरंत काम करना प्रारंभ कर दें। क्योंकि जितना समय लगेगा उतना दाग गहराई से जमते जाएगा, फिर उसे निकालना काफी मुश्किल होगा। इसके लिए सबसे पहले आप दाग लगे कपड़े पर गरम पानी डाल कर अच्छी तरह रगड़े।
अगर दाग आपका तुरंत का होगा, तो यह तरीका काफी फायदेमंद साबित होगा, इसके बाद आप दाग निकालने वाले डिटर्जेंट (Detergent Powder) का उपयोग करें जैसे वेनिस इससे आपका दाग बहुत जल्द निकल जाएगा। और आपके कपड़े पहले जेसे ही हो जाएंगे।
वाइट सिरके का करें इस्तेमाल
सफेद सिरका एक नेचुरल डाई की तरह होता है, जो बहुत ही आसानी से दाग को हटा देता है। यदि आप का दाग गहरा चुका है और वह डिटर्जेंट से भी नहीं निकल रहा, तो आप वाइट सिरके का उपयोग करें। परंतु इसे एक बार ट्राई जरूर कर ले, क्योंकि यह एक नेचुरल डाई है, जो कपड़े के वास्तविक कलर को भी उड़ा सकती है, इसीलिए इसे एक कोने पर पहले उपयोग कर के एक बार देख जरूर लें।
आप सफेद सिरके को एक क्लीनर की तरह उपयोग करें, इसके लिए आप एक बाल्टी पानी में एक कप सफेद सिरका डालकर अच्छी तरह मिलाएं और उसमें दाग लगे हुए कपड़े को भिगो दें। और कुछ समय के लिए उसे ऐसे ही छोड़ दीजिए। कुछ ही समय के बाद आप कपड़े को निकाल के साधारण तरीके से धो कर सुखा लें। यह तरीका भी काफी उपयुक्त साबित होता है।
यदि कपड़े का एक भाग खराब हुआ है तो यह तरीका आजमाएं
कभी-कभी कपड़े का कुछ भाग ही खराब होता है, पूरे कपड़े खराब नहीं होते इसलिए इस स्थिति में आप दाग निकालने के लिए इस सरल से तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले एक चम्मच डिश वॉश लिक्विड के साथ एक छोटा चम्मच सफेद सिरका लेकर अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
इसके बाद आप इस पेस्ट को दाग लगे हुए हिस्से में लगाकर किसी ब्रश की सहायता से अच्छी तरह घिसे और साधारण पानी में धो लें है। आप पाएंगे कि आपका दाग पहले से कम हो गया है और अब वह ज्यादा दिखाई नहीं दे रहा।
सफेद कपड़ों पर करें ब्लीच का इस्तेमाल
अन्य कपड़ों का दाग सफेद कपड़ों (White Cloths) में बहुत जल्द लग जाता है और सबसे ज्यादा परेशान सफेद कपड़ों में लगा हुआ दाग ही करता है, ऐसी स्थिति में सफेद कपड़ो को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका ब्लीच है। यदि आप चाहते हैं कि आपके सफेद कपड़े से सारे दाग आसानी से हट जाए, तो आप फैब्रिक ब्लीच (Fabric Bleach) का उपयोग करें।
आपके एक इस्तेमाल से ही सारे दाग धब्बे एक बार में ही साफ हो जाएंगे। इन तरीकों के अलावा भी आपके पास कोई अन्य तरीका है, तो आप भी उसे शेयर कर सकते हैं और आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो उसे लाइक करें।