LIC की इस स्कीम के ज़रिये आपको खूब पैसे मिलेंगे, 200 रुपये इन्वेस्ट करने पर 28 लाख रुपये तक पायें

0
1911
LIC scheme
LIC Scheme Demo Photo.

Delhi: सुरक्षित निवेश की प्‍लानिंग हर कोई करता है। वैसे तो यह हर नागरिक का हक है कि वह अपनी कमाई सही चीज पर, सही स्‍कीम पर लगाये। दरअसल अपनी कमाई का पैसा तो लोग शेयर बाजार में लगा देते है लेकिन इसमें कितना रिस्‍क होता है। यह बात हम बहुत अच्छे से जानते है। रिस्‍क कम हो और पैसा हमारा जल्‍द ही ज्‍यादा हो जाये इसके लिये हम एक सुरक्षित निवेश की स्‍कीम लेकर आये है।

यह स्‍कीम एलआईसी की स्‍कीम (LIC Scheme) है। यह स्‍कीम आपके लिये बेहतर इसलिए है, क्‍योंकि इसमें आपका निवेश तो सुरक्षित (Safe Investment) होगा ही साथ में बंपर फायदा भी आपको मिलेगा। क्‍या है एलआईसी यह फायदेमंद स्‍कीम आइये जानते है।

एलआईसी की जीवन प्रगति स्‍कीम

एलआईसी हमेशा से ही आपको एक सुरक्षित निवेश और बचत की गारंटी उपलब्‍ध कराती है। आज हम जिस स्‍कीम की बात करने वाले है वह भारतीय बीमा नियामक तथा विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority) जिसे इरडा (IRDA) के नाम से जानते है, उसके सभी नियमों को मानने वाली एक बहुत ही अच्‍छी पॉलिसी है।

LIC Scheme
LIC Office Building File Photo.

इस स्‍कीम का नाम एलआईसी जीवन प्रगति प्‍लान है। इस स्‍कीम में अगर आप निवेश करते है, तो एक लखपति बन सकते है। इसमें रिस्‍क बहुत ही कम होता है। एलआईसी की यह स्‍कीम 3 फरवरी सन् 2016 को लॉन्‍ज की गई थी।

एलआईसी की इस स्‍कीम में आपको मिलता है लाइफ कवर

आपको बता दे कि इस एलआईसी के जीवन प्रगति प्‍लान में लाइफ कवर भी शामिल होता है। इस प्‍लान में आपको नियमित प्रीमियम भुगतान करना होता है। इसमें जो लाइफ कवर आपको दिया जाता है, वह हर 5 साल में बढता जाता है।

इस लाइफ कवर में मिलने वाली राशि आपकी पॉलिसी के होने वाले समय पर डिपेंड होती है। अगर आपकी ली गई पॉलिसी (Policy) ज्‍यादा समय की हो गई है, तो लाइफ कवर में आपको ज्‍यादा राशि प्राप्‍त होगी।

मृत्‍यू हो जाने पर इस प्रकार मिलेगी राशि

इस पॉलिसी की मुख्‍य विशेषताओं पर गौर करे तो इसकी सबसे खास बात यह है कि अगर कभी ऐसा होता है कि पॉलिसी धारक की मृत्‍यू हो गई है। तो पॉलिसी धारक की निवेशित राशि वापस होती है। अगर इस पॉलिसी को लेने के 5 साल में ही पॉलिसी धारक की मृत्‍यू हो गई, तो इस स्‍कीम में मूल बीमित रकम की पूरी 100 प्रतिशत राशि मिल जाती है।

वही अगर पॉलिसी लेने वाला व्‍यक्‍ति की इस पॉलिसी को लेने के बाद 6 से 10 साल के अंदर मृत्‍यू होती है तो 125 प्रतिशत राशि परिजनों को मिलती है। 16 से 20 साल की अवधि अगर पॉलिसी की हो जाये तो पूरे 200 प्रतिशत राशि का भुगतान होता है।

20 साल बाद मिलेगी 28 लाख की रकम

इस स्‍कीम की अन्‍य विशेषता के बारे में बताये तो इसमें दुर्घटना तथा दिव्‍यांगता इत्‍यादि का लाभ भी मिलता है। लेकिन अगर यह लाभ चाहिए, तो थोडा ज्‍यादा निवेश इस स्‍कीम में आपको करना होगा।

Money Note
Money Presentation File Photo

यह एलआईसी की जीवन प्रगति प्‍लान पूरे 20 साल मेच्‍योर होता है। मेच्‍योर होने पर पॉलिसीधारक को पूरे 28 लाख मिलते है। यह रकम आपको किस तरह के निवेश पर मिलेंगा आइये जानते है।

हर दिन 200 रूपये करने होंगे इन्‍वेस्‍ट

इस जीवन प्रगति प्‍लान के अंतर्गत आपको पूरे 20 साल तक इन्‍वेस्‍ट करना होगा। इस स्‍कीम में आपको हर महीने 6000 रूपये इन्‍वेस्‍ट करने होंगे। 6000 हजार रूपये यानि की 200 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से इन्‍वेस्‍टमेंट करना होगा।

Money
Money Note File Photo

इस स्‍कीम में पैसे इन्‍वेस्‍ट करने की उम्र 12 साल से लेकर 45 वर्ष है। इस प्रकार अगर आप एलआईसी की यह पॉलिसी लेते है, तो सिर्फ 200 रूपये प्रतिदिन का इन्‍वेस्‍टमेंट करके 20 साल की अवधि में 28 लाख प्राप्‍त कर सकते है। वही इस स्‍कीम में सुरक्षा की गारंटी भी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here