Bhopal: पोस्ट ऑफिस एक ऐसा विभाग है, जिसे हमारे देश की रीड की हड्डी माना जाता है। पोस्ट आफिस हमेशा से ही अपने सभी ग्राहकों के लिए, किसी भी उम्र के ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार की कई बेहतरीन और लोगों के मुनाफे वाली नई-नई स्कीम्स (योजना) लाता रहता है।
हर कोई चाहता है सुरक्षित निवेश करके कुछ ही वर्षों में अमीर बने। अगर आप भी यही चाहने वालों में से है तो पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्कीम सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम में आप निवेश कर सकते है।

इस स्कीम (Scheme) में निवेश करने पर आपको पूरे 7.4 फीसदी तक का ब्याज प्रदान किया जाता है। यह ऐसी स्कीम है जहा साधारण निवेश करके ही बहुत कम समय केवल 5 वर्श में ही 14 लाख रुपये तक की मोटी रकम बना सकते हैं। क्या है यह पूरी स्कीम आइए जानते है।
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन स्कीम
रिटायर हो जाने के बार हर इंसान आगे की जिंदगी की चिंता करने लगता है। क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ साथ शरीर में विभिन्न बीमारियां के चलते पैसो की जरूरत तो पड़ती है। ऐसे में अगर आप भी रिटायर हो चुके हैं और तो पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम आपके लिए बहुत ही अच्छी, फायदेमंद रहेगी। इस Scheme को SCSS के नाम से जानते है।

वह लोग जो कि 60 साल की उम्र या फिर उस उम्र से भी ज्यादा आयु के है। वह सभी लोग पोस्ट ऑफिस की SCSS स्कीम में अपना खाता बिना किसी परेशानी के खुलवा सकते हैं। वही वह लोग जिन्होंने VRS जिसका फुल फॉर्म Voluntary Retirement Scheme है वह भी पहले से ले रखी है।
वह सब लोग भी इस SCSS योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। इस योजना से वह लोग अपनी जिंदगी अच्छे से जी पाएंगे। इस स्कीम में अपनी कमाई लगाकर लोग सुरक्षित निवेश से मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।
पांच साल पेसे निवेश करने से मिलेंगे 14 लाख रुपये
अगर कोई भी व्यक्ति इस सीनियर सिटीजंस स्कीम (Senior Citizen Scheme) में अपनी जमा पूंजी की 10 लाख रुपये रकम को निवेश करता हैं तो उस व्यक्ति को इस रकम में सालाना 7.4 प्रतिशत की कंपाउंडिंग ब्याज दर मिलती है।

इस ब्याज दर के हिसाब से 10 लाख की रकम पर 5 साल बाद निवेशकों को मेच्योरिटी होकर कुल 14,28,964 रुपये प्राप्त होते है। अतः स्पष्ट है कि इस प्रकार इस स्कीम में निवेश करने पर व्यक्ति को 4,28,964 रुपये ब्याज के तोर पर मिलते है अर्थात इतने का आपको फायदा मिलता है।
सिर्फ़ 1000 रुपये इनवेस्ट करके इस स्कीम में खुल सकता है एकाउंट
आपको बता दे कि अगर आप इस Senior Citizens Savings Scheme यानी कि SCSS स्कीम में अपना एकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको केवल 1000 की न्यूनतम राशि इनवेस्ट करनी होगी। इस Scheme में आप खाते में ज्यादा से ज्यादा रकम 15 लाख रुपये की रख सकते है।

वही अगर खाता खुलवाते समय आपके पास रकम एक लाख रुपये से भी कम की है, तो जितने भी आपके पास पैसे है उतने नकद पैसे देकर एकाउंट इस स्कीम में आसानी से खुलवा सकते हैं। लेकिन इस Scheme मे खाता खुलवाते समय आपके पास रकम 1 लाख रुपये से भी अधिक की है तो इसके लिए आपको चेक आवश्यक रूप से देना होगा।
इस Scheme SCSS के मैच्योरिटी पीरियड की बात करे, तो वह 5 साल तक की होती है। लेकिन अगर आप यह चाहते है कि इसकी समय सीमा और भी ज्यादा हो तो आप इसे बढा भी सकते हैं।
इस स्कीम में टैक्स में मिलती है काफी राहत
आपको बता दे कि इस SCSS के अंतर्गत जो ब्याज राशि मिलती है, वह 10,000 रुपये से अधिक होती है। इस कारण इस योजना में TDS कटता है। लेकिन इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें इन्वेस्टमेंट में इनकम टैक्स एक्ट जो सेक्शन 80C है। उसके तहत काफी छूट मिलने का प्रावधान है।