Presentation Photo Used
Jabalpur: हर युवा चाहता है कि वह पढ़ लिख कर अच्छी मोटी रकम कमा सके, परंतु जैसे-जैसे समय बीतता चला जा रहा है, वैसे वैसे प्रतियोगिता बढ़ती चली जा रही हैं। फिर चाहे सरकारी नौकरी के लिए हो या फिर किसी व्यापार में।
लोगों के पास पारंपरिक व्यापार के कई सारे विकल्प होते हैं। परंतु हर कोई अपने तरीके का इस्तेमाल करना चाहता है। हर युवा पढ़ने लिखने के पश्चात रोजगार के अवसर ढूंढने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करता है कुछ व्यक्ति नौकरी करना चाहते हैं तो कुछ व्यक्ति व्यापार में आगे बढ़ना चाहते हैं, जो व्यक्ति व्यापार करना चाहता है, उसके पास कौशल का होना बेहद जरूरी है।
कौशल के बिना व्यक्ति सफल नहीं हो पाता। जब युवा व्यापार की शुरुआत करता है, तो उसके पास सबसे पहला प्रश्न होता है कि वह किस चीज का व्यापार करें उसके बाद उसके फायदे और नुकसान के बारे में विचार करता है, यही एक सफल व्यापारी की पहचान होती है।
आज हम इस लेख के माध्यम से आपको एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया (Business Idea) देने वाले हैं, यदि आप भी किसी बिजनेस आइडिया की तलाश में है, तो यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
आधुनिक खेती पर आजमा रहे हैं लोग अपनी किस्मत
वर्तमान समय में ज्यादातर लोग आधुनिक खेती को महत्व दे रहे हैं, परंतु खेती के लिए खेतों की जरूरत होगी जो हर किसी के पास मौजूद नहीं होती। तो आज हम खेती किसानी के अतिरिक्त एक फायदेमंद व्यापार के बारे में बात करेंगे।
हम बात कर रहे हैं मुर्गी पालन के व्यापार (Poultry Farm Business) की। वर्तमान समय में मुर्गी पालन काफी फायदेमंद व्यापार (Profitable Business) है। इस व्यापार से व्यक्ति समय के साथ अपनी आय में भी इजाफा कर सकता है।
आपको बता दें मुर्गी पालन (Murgi Palan) पर सरकार उन उद्यमियों को सब्सिडी भी प्रदान करती है। साथ में मुर्गी पालन कैसे किया जाए इसके लिए प्रशिक्षण भी प्रदान कर रहे हैं, इसीलिए यह व्यापार आने वाले समय में बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है।
कैसे किया जा सकता है व्यापार की शुरुआत और कितनी लागत के साथ
सबसे पहले हम बात करेंगे मुर्गी पालन की शुरुआत कैसे की जा सकती है? तो आपको बता दें मुर्गी पालने के लिए सबसे पहले हमें एक स्थान और पिंजरे की जरूरत होगी। इसके साथ ही मुर्गियों (Chickens) के अनुकूल वातावरण को बनाना होगा। इस व्यापार के लिए आपको करीब 500000 से 600000 का निवेश करना होगा।

यदि आप 1500 मुर्गियों का पालन करना चाहते हैं तो 1500 मुर्गियों के लिए आपको 10 Percent चूजे पालने होंगे। यदि हम लेयर पैरंट बर्ड लेते है, तो हमे 30 से 35 RS प्रति पैरंट का निवेश करना होगा। इसके अलावा मुर्गियों के खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा उन्हें विशेष प्रकार के अनाज खिलाने होंगे, जिससे उनका तीव्र विकास होगा उनके खानपान के लिए करीब आपको 50000 RS की लागत आएगी।
जाने खिलाने पिलाने में कितना होगा खर्च
यदि आप 1500 मुर्गियों को 20 हफ्तों तक उनका विशेष प्रकार का अनाज खिलाते हैं, तो उन 20 हफ्तों में आपको करीब एक से डेढ़ लाख रुपए का केवल खाना खर्च आएगा। 20 हफ्तों में मुर्गियां अंडे देने के लिए तैयार हो जाती है।
आपको बता दें कि आप लेयर पैरंट का पालन करते हैं, तो 1 वर्ष में 1 लेयर करीब 300 अंडे देती है। जैसे ही मुर्गियां अंडे देना प्रारंभ करती हैं। उसके बाद वे करीब पूरे वर्ष अंडे देती हैं, परंतु अंडे देने के समय मुर्गियों के खाने की खुराक बढ़ जाती है। जिसकी वजह से मुर्गियों को खाना खर्चा बढ़ के तीन से चार लाख तक पहुंच जाता है हम कह सकते हैं कि मुर्गियों को 1 वर्ष में करीब 500000 से 600000 का खर्चा आता है, परंतु मुनाफा लागत की डबल होता है।
जाने कितना कमाया जा सकता है मुनाफा
जैसा कि हम जानते हैं कि देसी मुर्गी के अंडों (Eggs) में प्रोटीन की बहुत अधिक मात्रा होती है, इसीलिए अंडों की डिमांड पूरे साल रहती है ऐसे में यदि हम 1500 मुर्गियों का पालन करते है, तो 1 मुर्गी 1 वर्ष में 290 अंडे देती है, तो 1500 मुर्गी 1 वर्ष में करीब 35 हजार अंडे देंगी।

एक अंडा को यदि 3.5 रुपया के हिसाब से बेचा जाता है, तो हम एक साल में करीब 14 लाख रुपया केवल अंडे से कमा सकते है। हम कह सकते है की मुर्गी का व्यापार आपको 100 प्रतिशत का मुनाफा देता है। परंतु इस व्यापार को प्रारंभ करने से पूर्व व्यापारी को अच्छी तरह प्रशिक्षण लेना बेहद ज़रूरी है वरना फायदे के साथ नुकसान भी हो सकता है क्युकी मुर्गियां बहुत ही कमजोर होती है और बहुत जल्द मर जाती है।