यह बड़े काम की चीज़ राख से बनाई जाती है, इस प्रोडक्‍ट के बिज़नेस से आप बहुत मुनाफा कमा सकते हैं

0
1459
Fly ash bricks business
Fly ash bricks is very demand-able product. Fly ash bricks business will give you huge profit. Bring A Bricks making machine first.

Jabalpur: काफी लोगों का मानना है कि व्यापार ही है, जो व्यक्तियों को आर्थिक मजबूती देता है। नौकरी में व्यक्ति को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे समय की पाबंदी, कभी अगर छुट्टी की जरूरत पड़े तो अपने बॉस से परमिशन लेना और लिमिटेड सैलरी जिसकी वजह से लोग कुछ समय बाद नौकरी से काफी ज्यादा निराश होने लगते हैं।

कभी-कभी व्यक्ति अपना खुद का व्यापार शुरू करना चाहता है, परंतु उसके पास कोई बिजनेस आईडिया नहीं होता जिस वजह से वे काफी ज्यादा उलझे हुए होते हैं। यदि आप भी बिजनेस का कोई नया आईडिया तलाश कर रहे हैं, तो आपको यह पोस्ट काफी ज्यादा मदद करने वाली है, एक बार इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।

आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे ईट (Brick) की। ईट एक ऐसा उत्पाद है, जिससे घरों का निर्माण किया जाता है। ईट का व्यापार साल के 12 महीने चलने वाला व्यापार है। इसीलिए यह व्यापार आपको साल भर में ही लाखों रुपए कमा कर देगा।

ब्रिक्स की मांग हर दिन बढ़ती जा रही है। ज्यादातर घरों के निर्माण में लाल रंग की ब्रिक्स यानी मिट्टी से बनी ब्रिक्स का इस्तेमाल होता है। परंतु इन ब्रिक्स को बनने में काफी समय लगता है और वे साल में एक बार ही बनाई जाती है। इसीलिए अब कई प्रकार से ब्रिक्स बनने लगी है। तो आइए विस्तार से जाने ब्रिक्स के व्यापार को।

जाने इस व्यापार के बारे में

हम इस बात को बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि धीरे धीरे देश में जनसंख्या वृद्धि हो रहे हैं, इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा हर घर को पक्का बनाने की योजना चल रही है इसके तहत देश में काफी तीव्र गति से घरों का निर्माण हो रहा है।

इसके चलते घर के सामान में उपयोग हो रहे रो मटेरियल काफी ज्यादा महंगे होते जा रहे हैं, इसीलिए ब्रिक्स का व्यापार आपके लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है। वैसे तो ईट सीमेंट और मिट्टी से बनती है, परंतु आज हम जिस व्यापार की बात कर रहे हैं, उसमें ईटों का निर्माण राख से होता है।

राख से बनी ईट भी मिट्टी और सीमेंट की तरह मजबूत और अच्छी होती है। लोगों ने जब से रख से बनी ईट का इस्तेमाल किया, तो उन्हें काफी ज्यादा पसंद आए इसीलिए धीरे-धीरे इन ईटों की डिमांड बढ़ती जा रही है, यदि आप अभी इसका व्यापार करते हैं, तो बाद में आप इसी व्यापार से करोड़ों रुपया बेहद आसानी से कमा सकते हैं।

व्यापार की शुरुआत कैसे करें

व्यापार के लिए हमें ज्यादा किसी विशेष चीजों की जरूरत नहीं होती है। हम जिस जगह अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं, हमें वहां पर 100 से 200 वर्ग फुट की जगह चाहिए होती है, इस व्यापार की खास बात यह है कि इसमें हमें काफी कम जगह की जरूरत पड़ती है। इन ब्रिक्स को बनाने के लिए हमे एक मशीन की जरूरत होती है। उस मशीन को चलाने के लिए 7 से 8 लोगो की जरूरत होती है।

10 से 12 लाख रुपए की लागत लग सकती है

ब्रिक्स बनाने वाली मशीन की खास बात यह है कि इस मशीन से 1 दिन में लगभग 3000 ब्रिक्स का निर्माण किया जा सकता है। मशीन (Machine) के खर्चे के अलावा आपको ईट बनाने के लिए रो मटेरियल की जरूरत होती है जो आपको आसानी से उपलब्ध हो सकता है।

Money Note
Money Presentation File Photo

यदि आपका बजट 10 से 15 लाख रुपए है, तो आप अच्छे से अच्छी मशीन खरीद सकेंगे और ज्यादा से ज्यादा काम करके अपने आय को और बढ़ा सकेंगे। अल्टीमेट मशीन से आप एक दिन में करीब 100000 सीटों का निर्माण कर सकते हैं, इसीलिए हो सके तो आप अल्टीमेट मशीन ही खरीदें और अपने व्यापार को दुगनी रफ़्तार से बढ़ाएं।

कितना कमा सकते हैं

जैसा कि आप जानते हैं कि घरों में इस्तेमाल होने वाला कच्चा मटेरियल जैसे सीमेंट बालू और ईट के दामों में लगातार वृद्धि होती जा रही है और राख से बनने वाली ईटों (Fly ash bricks) की डिमांड भी धीरे धीरे बढ़ती ही चली जा रही है, इस वजह से इन ईटों का दाम भी काफी ज्यादा है।

Fly ash bricks business plan
Fly ash Bricks Making Machine

यदि आप छोटी मशीन में ईटों का निर्माण कर रहे हैं, तो इससे आप महीने में 100000 Ru आसानी से कमा सकते हैं, ऐसे ही अपने काम में वृद्धि करके एक बार बड़ी अल्टीमेट ब्रिक्स मशीन ले लेते हैं, तो आपकी इनकम 6 गुनी बढ़ जाती है। इस प्रकार यह बिजनेस एक फायदेमंद सौदा है, जो व्यक्तियों को काफी ज्यादा फायदा पहुंचाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here