गुजरात के इन दो युवकों ने मिलकर ऐसा रोबोट रिक्शा बनाया, जिसे देख हर कोई रह गया हक्का-बक्का

0
1304
human robot rickshaw
Surat Engineering Students Design Robot That Can Pull A Rickshaw. Surat B.Tech Students Built Robot Rickshaw Puller.

Surat: दोस्तों विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि आज वह हर क्षेत्र में आगे है और मानव को अपने उपकरणों से मशीन बना रखा है, वैज्ञानिक आए दिन नए-नए शोध करके मानव की सुविधा के लिए हर वह चीज का आविष्कार कर रही है, जो मानव के काम को आसान और बेहद आसान बना सके।

आपने सुना होगा कि अब मानव के आधे से ज्यादा काम रोबोट (Robot) कर रहे हैं। यह बात 101 प्रतिशत सही है क्योंकि कई जगहों पर बड़ी बड़ी होटलों में देखा गया है कि वेटर के काम एक रोबोट से कराए जा रहे हैं। जी हां दोस्तों रोबोट होटल घर और घर से बाहर हर जगह मानव के काम को आसान कर रहा है।

आपने देखा होगा कि सड़कों पर पानी पिलाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल होता है। फोटो में खाना सर्व करने के लिए रोबोट को भेजा जाता है, परंतु क्या आपने देखा है कि एक रोबोट रिक्शा चला रहा है। जी हां दोस्तों आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक रोबोट सड़क पर रिक्शा चालक का कार्य भी कर रहा है इस पूरे वाक्या को।

भारत के छात्रों ने मारी बाजी

दोस्तों आपको बता दें रिक्शा चलाने वाले रोबोट का निर्माण विदेशों में नहीं, बल्कि हमारे भारत देश में हुई है, जी हां दोस्तों भारत के गुजरात राज्य के अंतर्गत आने वाले सूरत के रहने वाले 4 छात्रों ने मिलकर इस रोबोट की रचना की है। दोस्तों सूरत जैसे भारत का व्यापारिक शहर भी कहा जाता है।

इसी राज्य के रहने वाले 4 छात्र जो इंजीनियरिंग के छात्र हैं, उन्होंने कई महीनों की कड़ी मेहनत करके एक ऐसे रोबोट का इजाद किया, जो सड़कों पर रिक्शा चलाने का कार्य करता है। इन छात्रों ने काफी मेहनत की मेहनत के साथ-साथ इन्होंने 35000 RS इस रोबोट के निर्माण में खर्च किए हैं, परंतु यह रोबोट काफी ज्यादा उपयोगी है। अब यह रोबोट कोई आदमी नहीं है, जिसे जोर लगाना पड़े या मेहनत करना पड़े अपने काम के लिए।

सोशल मीडिया पर छा गया रोबोट

दोस्तों जब से यह रोबोट का अविष्कार हुआ है, तब से लेकर अभी तक सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर यह रोबोट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस किसी ने भी रोबोट को देखा है, वह आश्चर्यचकित रह गया क्योंकि लोगों ने रेस्टोरेंट में लोगों को खाना खिलाते और पानी पिलाते देखा है, परंतु यह ऐसा पहला रोबोट है जो सड़कों पर सवारी ढोने का काम कर रहा है।

इस रोबोट को देखकर हर एक यूजर इस रोबोट की जमकर तारीफ कर रहा है और रोबोट निर्माण करने वालों की भी जमकर तारीफ हो रही है। जी हां दोस्तों इस रोबोट के लिए लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कुछ लोग कह रहे हैं कि यह मजदूरों का काम छीने आया के लिए बनाया गया है, तो कुछ लोग कह रहे हैं, यह मानव के लिए काफी उपयोगी है।

और काम बाकी है अभी रोबोट में

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस रिक्शा (Robot Rickshaw) चलाने वाले रोबोट को अभी आधिकारिक तौर पर लांच नहीं किया गया है क्योंकि रोबोट निर्माताओं का मानना है कि अभी रोबोट में कुछ काम बाकी रह गए हैं, उस काम के होते हैं या रोबोट पूरी तरह से तैयार हो जाएगा लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए। इस रोबोट की मदद से लोगों के काम काफी आसान हो जाएंगे लोग बड़े से बड़ा लगेज इस रोबोट के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकेंगे।

विज्ञान एक अभिशाप

दोस्तों विज्ञान और विज्ञान से जुड़ी चीजों को लोग यदि सुविधाजनक दृष्टि से देखते हैं, तो दूसरी तरफ अभिशाप भी मानते हैं। लोगों का मानना है कि विज्ञान मानव को पूरी तरह से निकम्मा बना सकता है क्योंकि एक समय था जब मानव अपना सारा काम स्वयं हाथों से किया करता था, परंतु विज्ञान की कई युक्तियों ने मानव के कार्य को काफी ज्यादा आसान कर दिया।

एक समय पर रेस्टोरेंट में वेटर खाना सर किया करते थे, परंतु आज की स्थिति में बड़े से बड़े होटल और रेस्टोरेंट में वेटर देखने नहीं मिलते बल्कि रोबोट खाना सर करते हैं। इस काफी सारे लोगों से उनका रोजगार छीन लिया है। दूसरी नजरिया से यदि देखा जाए, तो यह रोबोट काफी सुविधाजनक साबित होने वाला है। इस रोबोट की मदद से सवारी के साथ-साथ कपड़े मार्केट में और बच्चों को घुमाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here