Delhi: समय के अनुसार सुविधा में कई फेरबदल चल रहे हैं। आज के आधुनिक युग में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा दी जा रही है। अभी तक तो यह सुविधा तरह-तरह के पेमेंट ऐप (Payment App) के माध्यम से चलती थी। परंतु आज पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में इस सुविधा को व्हाट्सएप सोशल मैसेजिंग ऐप के जरिए भी लागू कर दिया गया है।
आपको बता दें इस सुविधा का उद्देश्य आधुनिक समय को और तीव्र गति से आगे बढ़ाने का है। सभी क्षेत्रों का प्रसिद्ध बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के द्वारा इस सुविधा की शुरुआत की गई है। इसकी खास बात यह है कि इस सुविधा का लाभ लेने वाला ग्राहक अन्य बैंक का भी हो सकता है। इस सुविधा के माध्यम से ग्राहकों को जल्दी से जल्दी ट्रांजिक्शन करना बेहद आसान होता है।
आपको बता दें छुट्टी के दिनों में भी यह सुविधा सुचारू रूप से काम करेगी और आप सप्ताह के 7 दिन 24 घंटे उपयोग कर सकेंगे। देश में इस तरह की चीजों की शुरुआत देश को आगे ले जाने में मददगार साबित होगी। आइए जाने व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा (Whatsapp Banking Service) को अपने मोबाइल में सुचारू किस तरह किया जा सकता है।
जाने किस तरह व्हाट्सएप पेमेंट को अपने मोबाइल पर एक्टिव किया जा सकता है
व्हाट्सएप आज के समय का सबसे ज्यादा प्रसिद्ध सोशल मैसेंजर ऐप है, जो हर तरह की सुविधाएं देता है जैसे कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, मैसेजिंग, और अब एक नई सुविधा यह कि व्हाट्सएप में ट्रांजैक्शन भी प्रारंभ हो गया है।

आपके मन में आ रहा होगा कि व्हाट्सएप की इस नई सुविधा को हम किस प्रकार ले सकते हैं, तो आपको बता दें व्हाट्सएप की सुविधा को लेने के लिए आपको पंजाब नेशनल बैंक का ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर अपने कॉन्टैक्ट में सेव करना होगा।
उसके बाद आप को पंजाब नेशनल बैंक के इस बैक व्हाट्सएप के ऑफिशियल नंबर पर बातचीत की शुरुआत करनी होगी, इसके बाद आप बैंक से संबंधित सभी सुविधाओं को लेने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे।
आगे की जानकारी में पीएनबी ने यह भी खबर दी कि ग्राहकों को पंजाब नेशनल बैंक की व्हाट्सएप नंबर (Whatsapp Number) के प्रोफाइल को एक बार चेक जरूर कर लेना है और उसमें देखना यह है कि उसमें ग्रीन टिक है या नहीं। ग्रीन टिक का मतलब यह है कि पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा व्हाट्सएप का नंबर बैंकिंग के लिए ही सुचारू किया गया है।
जाने पीएनबी बैंक के द्वारा व्हाट्सएप बैंकिंग के जरिए दी जा रही सुविधाएं
पीएनबी बैंक की व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा के अंतर्गत कई तरह की सुविधाएं लागू की गई है जैसे अपने खाताधारकों को बैलेंस पूछताछ, मिनी स्टेटमेंट, आखिरी 5 ट्रांजैक्शन, स्टॉप चेक, चेक बुक रिक्वेस्ट आदि नॉनफाइनेंशियल सेवाएं देने के लिए सुचारू रूप से काम करता है।
इसके साथ ही जानकारी से संबंधित सुविधा जो खाताधारक और बिना खाता धारक दोनों के लिए ही उपलब्ध कराता है। पंजाब नेशनल बैंक की व्हाट्सएप सुविधा नागरिकों के लिए सर्व सुविधा युक्त मानी जा रही हैं।
अतिरिक्त जानकारी
व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा के अंतर्गत कई तरह की अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं। यदि हम बात करें जानकारी के उद्देश्य से दी जाने वाली सुविधा की तो आपको बता दें, पंजाब नेशनल बैंक की व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा ऑनलाइन खाता खोलना, बैंक जमा या लोन प्रॉडक्ट्स के बारे में जानकारी देना, ताजा ब्याज दरों की जांच करना, इंश्योरेंस प्रॉडक्ट्स की जांच, मौजूदा ऑफर्स की जांच करना आदि सुविधाएं दी जा रही है।
इसके अलावा डिजिटल प्रॉडक्ट्स के अंतर्गत मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, एमपासबुक की इंक्वायरी, एनआरआई सर्विसेज, शाखा/ATM का पता लगाना, ऑप्ट-इन, ऑप्ट-आउट विकल्प उपलब्ध कराने जेसी सुविधा दी जा रही है।
सभी स्मार्टफोन पर यह सुविधा उपलब्ध
इसकी और अधिक जानकारी देते हुए कहते हैं कि यूजर किसी भी मोबाइल फोन जिसमें व्हाट्सएप एप्लीकेशन चलती हो फिर चाहे मोबाइल एंड्राइड हो या फिर आई ओ एस मॉडल सभी मैं यह सुविधा उपलब्ध होती है। आपको व्हाट्सएप ऐप के माध्यम से डेमो वीडियोस दी जाती है जिससे आप समझ कर वाट्सअप में यह पेमेंट सुविधा लागू हो सकती है।




