Image Credits: Twitter
Bhopal: हमारे देश में कई ऐसे अफसर है, जो अपने काम और स्टाइल के चलते एक मिसाल बन गए है और लोगो को भी अच्छे काम के लिए प्रेरित करते रहते हैं। अक्सर यह देखा गया है की देश में अनेक योग्य अधिकारी अपने काम के तरीकों के चलते विभागीय दिक्कतों का सामना किया करते है।
कुछ वक़्त पहले भी अन्न अफसरों किस्से आते रहे है। उनमे से हरियाणा के IAS अफसर अशोक खेमका (Ashok Khemka) को तो आप जानते ही होंगे। इसी तरह से ही आज हम एक ऐसे IPS अफसर के बारे में बात करने जा रहे है, जिन्हे करीब हर 6 महीने पर ट्रांसफर के ऑर्डर मिलते रहे है।
यहाँ बात हो रही है महिला पुलिस अफसर दी रूपा की, जो की वर्ष 2000 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं, वे (D Roopa) प्रदेश (Karnataka) की पहली महिला होम सेक्रेटरी हैं। रूपा को एक वक़्त राज्य के गृह विभाग से हैंडलूप एम्पोरियम में ट्रांसफर किया गया था, इसलिए क्योंकि उन्होंने एक बड़े अफसर के कथित भ्रष्टाचार का खुलासा किया था।
इससे पहले भी कई बार उनके साथ ऐसा होता रहा है। वे जब भी किसी के खिलाफ आवाज उठाती हैं, तब उनका ट्रांसफर कर दिया जाता है। एक बार जेल में बंद AIDMK की नेता शशिकला के खिलाफ कार्यवाही करने पर उन्हें दवा दिया गया। वर्ष 2003-2004 के मध्य मध्यप्रदेश की उस वक़्त की CM उमा भारती को गिरफ्तार करने पर भी बवाल हुआ।
एक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ दी रूपा बेंगलुरु के सेफ सिटी प्रॉजेक्ट का काम देख रही थी, जिसमें उन्होंने एक वरिष्ठ आईपीएस अफसर हेमंत निंबालकर (Hemant Nimbalkar) पर टेंडर प्रोसेस में भ्रस्ताचार का आरोप लगाया था, जिसके चलते उनका वहां से भी ट्रांसफर हो गया था।
बता दे की रूपा ने यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया 43वीं रैंक हासिल की थी, जिसके बाद उन्हें आईएएस पद पर नियुक्ति मिली लेकिन वह IPS बनना चाहती थी और उन्होंने आईएएस छोड़ आईपीएस चुना। जिसमें रूपा का 20 साल की सर्विस में करीब 40 बार ट्रांसफर हो चुका है।
महिला अफसर दी रूपा की शादी आईएएस अफसर मुनीश मुद्गील (Munish Mudgal) से साल 2003 में हुई। रूपा की छोटी बहन रोहिणी दिवाकर भी 2008 बैच की आईआरएस ऑफिसर हैं। रूपा पुलिस अफसर होने के साथ ही साथ अच्छी ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी हैं और भारतीय संगीत में भी निपुण हैं। इन्होने बयालाताड़ा भीमअन्ना नामक कन्नड फिल्म में एक प्लेबैक सिंगर के रूप में गाना भी गाया है। इन्हे कई बार सम्मानित भी किया गया है।




