Photo Credits: Instagram(@entrepreneursquote)
Delhi: हवा में उड़ने का इंसान का सपना हवाई जहाज बना करके पूरा हो गया। पिछले कुछ दशकों में हवाई यात्रा से जुड़े एरोप्लेन मैं आधुनिकता समय के साथ बढ़ती गई है। परंतु पक्षियों की तरह उड़ने की जो कल्पना है वह आज भी अधूरी है।
इसके लिए समय-समय पर कई तरह के आविष्कार सामने आए हैं, जैसे मैकेनिकल पंख जो पक्षियों की तरह पंख फड़ फड़ाते हुए इंसान को कुछ समय तक हवा में तो ले जाते हैं। परंतु वह इतने विश्वास पात्र नहीं कि इनसे लंबी दूरी तय की जा सके। इसलिए दुनिया भर की कई कंपनियां उड़ने वाली बाइक एवं उड़ने वाली कार को बनाने में जुटी हुई है।
अभी हाल ही में जापान की एक कंपनी ने उड़ने वाली बाइक बनाने का दावा किया एवं इंटरनेट पर एक छोटा सा वीडियो अपलोड किया। जिसमें एक व्यक्ति इस बाइक (Flying Bike) को उड़ा रहा है एवं आसपास हवा में घूम कर इसका प्रदर्शन भी कर रहा है। आइए जानते हैं इस वीडियो के बारे में किसने बनाई हवा में उड़ने वाली बाइक और क्या है उसकी फुल डिटेल्स।
जापानी कंपनी AERWINS ने लॉन्च किया अपना पहला एयर बाइक का प्रोटोटाइप
दोस्तों जिस वीडियो कि आज इंटरनेट पर चर्चा हो रही है, उसमें एक उड़ने वाली बाइक का प्रदर्शन किया गया है। जानकारी के अनुसार जापान की विज्ञान से जुड़ी एक स्टार्टअप कंपनी जिसका नाम एयरविंस है उसने उड़ने वाली बाइक बनाने का दावा करते हुए यह बाइक प्रदर्शित की है। कंपनी ने उड़ने वाली इस बाइक को फ्लाइंग बाइक XTURISMO नाम दिया है।
कंपनी का कहना है कि यह एक सुरक्षित बाइक है, जिससे आने वाले समय में हम बहुत ही सुविधाजनक एवं सुरक्षा के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान हवा में उड़ते हुए ट्रेवल कर सकेंगे। बहुत ही जल्द वो इसको मार्केट में उतारने की तैयारी में लगे हुए हैं।
यह बाइक बहुत ही स्मार्ट टेकऑफ के साथ ड्राइवर को हवा में ले जाती है
आपको बताना चाहेंगे यह फ्लाइंग बाइक रोवर तकनीक पर आधारित है। रोवर तकनीक वास्तव में बड़े-बड़े पंखों के सहारे किसी ऑब्जेक्ट को हवा में उठाने के काम आती है। जैसा कि हेलीकॉप्टर में देखा गया है, वह अपने बड़े विंग्स के सहारे हवा में उड़ाने में मदद करता है। वैसे ही एक गोल कंपैक्ट फैन के आकार में स्ट्रांग एग्जॉस्ट बनाए जाते हैं, जो हवा को इतनी तेज गति से पीछे फेकते हैं कि उस से जुड़ा हुआ ऑब्जेक्ट स्वता ही हवा में उड़ने लग जाता है।
आप वीडियो में देख सकते हैं, इस फ्लाइंग बाइक में भी करीब 6 ओवर जोड़े गए हैं। जिनको एक्टिवेट करते ही वह हवा को इतनी तेजी से पास करते हैं की बाइक बहुत स्मूथली धीरे-धीरे हवा में उड़ने लग जाती है और फिर रोवर की स्पीड को कंट्रोल करके बाइक की फ्लाइंग स्पीड भी तेज या धीमी की जा सकती है।
यह वीडियो xturismo_official द्वारा शेयर किया गया इंस्टाग्राम पे
आपको बताना चाहेंगे फ्लाइंग बाइक का प्रदर्शन वाला यह वीडियो xturismo_official ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया था। जिसे थोड़ी देर में दुनिया भर के लाखों लोगों ने देख डाला। Entrepreneurs qoute नाम के इंस्टाग्राम चैनल ने भी इसे अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया, जिसके जरिए यह वायरल हो गया।
Flying Bike made by Japanese startup. pic.twitter.com/hmiPFFBuGF
— sanatanpath (@sanatanpath) April 4, 2023
आप देख सकते हैं हजारों लोगों के तरह तरह के कमेंट इस पोस्ट पर मिल रहे हैं। जैसे एक दर्शक ने कमेंट में लिखा कि देखने में यह एक “ह्यूमन ड्रोन” की तरह दिखाई दे रहा है, जो एक व्यक्ति को हवा में उड़ा के कहीं भी ले जा सकता है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि भले ही है अभी कुछ स्लो है, परंतु टेक्नोलॉजी इंप्रूव होने के साथ 1 दिन ये जबरदस्त परफॉर्मेंस देगा।
उड़ने वाली कार के रूप में भी कुछ प्रोटोटाइप अब तक जारी किए जा चुके हैं
उड़ने वाली बाइक से पहले फ्लाइंग कर्स के बारे में भी काफी समय से चर्चा हो रही है। जिसके कई प्रोटोटाइप प्रदर्शित किए जा चुके हैं, परंतु अभी भी किसी उड़ने वाली कार या बाइक को ऑफिशियल तौर पर किसी सरकार ने आवागमन के लिए इस्तेमाल करने की रणनीति या नियम जारी नहीं किए।