इंसानों की तरह बंदरों को भी पंगत में बैठा कर खिलाया खाना, वीडियो हो गई वायरल, भा गई

0
728
monkey viral video
Monkeys eat food like humans setting in pangat video goes viral. Gray langur eat food like humans and video goes viral.

Bhopal: सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा तार है, जो देश विदेश के लोगों को आपस में जोड़ने में मददगार है। सोशल मीडिया की मदद से लोग अपने टैलेंट का प्रदर्शन करते हैं साथ ही दुनिया भर की छोटी बड़ी खबरें भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हो जाती है।

सोशल मीडिया में ढेर सारे प्लेटफार्म है, जहा रोजाना तरह-तरह की चीजें वायरल होती है। सोशल मीडिया पर यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, लिंकडइन जैसे ढेर सारे प्लेटफार्म है, जहां लोग तरह-तरह की चीजें डाल कर लोगों का मनोरंजन करते हैं। कई बार चीजें ऐसी होती है जो लोगों को आत्मज्ञान से भर देती है।

आप सोशल मीडिया में हर प्रकार की चीज देख सकते हैं, कुछ लोग ब्लॉगिंग के माध्यम से अपने क्षेत्र की सुंदरता को दिखाते हैं, तो कुछ लोग अपने क्षेत्र में आयोजित प्रोग्राम को लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का सहारा लेते हैं।

आप सोशल मीडिया में अजब-गजब प्रकार की चीजें देखते हैं। कभी-कभी चीजें मनोरंजन के उद्देश्य से वायरल की जाती है, तो कुछ चीजें काफी ज्यादा ज्ञानवर्धक होती। आज हम बात करेंगे हाल ही में वायरल एक वीडियो (Viral Video) की।

जानवरों की कलाकारी करती है लोगों को मनोरंजित

दोस्तों बंदरों को हमारे पूर्वज कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि जब मानव पूरी तरह विकसित नहीं हुआ था, उस समय मानव बंदर की तरह दिखाई देता था। इसीलिए बंदर मानवों के साथ बहुत जल्दी घुल मिल जाते हैं और अपनी हरकत से उनको खुश कर देते हैं।

लोग अपने घरों में जानवरों को पालते हैं ज्यादातर घरों में कुत्ते को पालते हुए देखा गया है। कई लोग पंछियों को भी पालते हैं, जैसे मिट्ठू और कई जगह बंदरों को भी देखा गया है, यह से जानवर है जो घर के सदस्यों के साथ बहुत जल्दी एडजस्ट जाते हैं और उस घर में अपने लिए स्थान बना लेते है।

सोशल मीडिया में ढेर सारी वीडियोस है, जो इंसानों को जानवर से जोड़ती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें बंदरों को पंगत में बैठा कर खाना खिलाया गया है।

वायरल वीडियो

जानकारी के अनुसार आपको बता दें सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं किसी गांव में एक प्रोग्राम हो रहा है। उस प्रोग्राम में दावत का इंतजाम भी किया गया है।

देखने में एक लंबी सी खुली सड़क जो मुरम से बनी हुई है दिखाई पड़ रही है। वहां पर ढेर सारे लोग एक पंगत में बैठकर भोजन ग्रहण कर रहे हैं, परंतु लोगों से पहले ढेर सारे बंदर की पंगत (Bandar Ki Pangat) लगी हुई है, जो पत्तल से अपना भोजन ग्रहण कर रहे हैं। आप देख सकते हैं कि यह बंदर किस तरह अनुशासित होकर बैठे हैं।

लोगों का मानना है कि बंदर जंगलों में रहते हैं और इंसानों को देखकर उन पर हमला करते हैं, लेकिन इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर लगभग सैकड़ों की संख्या में है और मानव भी उतने ही हैं, परंतु वे सभी एक कतार में बैठकर अपना भोजन ग्रहण कर रहे हैं, किसी को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं किया।

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

बताया जा रहा है कि यह वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर shakartiwale अकाउंट से 7 अप्रैल को शेयर की गई है। इस वीडियो को अभी तक लगभग एक मिलियन लोगों ने देख लिया है। साथ ही यह वीडियो राजस्थान (Rajasthan) के किसी एक गांव की बताई जा रही है।

वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि यह राजस्थान है, साहब यहां कुछ भी चीज इंपॉसिबल नहीं है। जिस जिस ने इस वीडियो को देखा सभी हंस-हंस के लोटपोट हो गए साथ ही काफी सारे लोगों ने इस वीडियो में अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी। कुछ लोग वीडियो में कमेंट करके कहते हैं कि यह का काफी सराहनीय है दूसरा व्यक्ति कहता है कि सभी लोगों को जानवर के प्रति इसी तरह संवेदनशील रहना चाहिए।

सोशल मीडिया पर वायरल अन्य वीडियो

दोस्तों सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर जानवर से जुड़ी ढेर सारी वीडियो वायरल (Animals Viral Video) होती रहती हैं, कुछ ही समय पहले एक तोते की वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें एक तोता (Speaking Parot) अपनी मां से रोटी मांगता हुआ नजर आ रहा है।

इसी प्रकार वफादार जानवरों में गिने जाने वाला कुत्ते की वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा धूम मचाए हुई थी, जिसमें एक वफादार कुत्ता अपने मालिक के लिए मुंह में टिफिन दबाए उन्हें ऑफिस देने जाता था। दोस्तों आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here