
Photo Credits: Twitter(@SmitaSabharwal)
Hyderabad: भारत में काफी सारे कम उम्र के आईएएस अधिकारी हैं। कुछ आईएएस अधिकारी अपने काम और समाज सेवा के लिए लोगों की भी चर्चित रहते हैं, तो कुछ अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा का विषय बन जाते हैं। देश में कई सारी महिला आईएएस अधिकारी है। जो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।
कुछ आईएएस महिला अधिकारी काफी खूबसूरत और सुडौल शरीर के साथ आम जनता के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है। आज हम ऐसे महिला आईएएस की बात करेंगे, जो काफी खूबसूरत है और साथ में काफी इंटेलिजेंट भी। लोग इन्हें ब्यूटी विद ब्रेन भी कहते है।
हम बात कर रहे हैं स्मिता सभरवाल की। जो सोशल मीडिया में अपने काम के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी जानी जाती। स्मिता सभरवाल (IAS Smita Sabharwal) की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फ्रेंड फॉलोइंग है। लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं। तो आइए आज हम इस लेख के माध्यम से आईएएस स्मिता सबलवाल के बारे में जाने।
स्मिता सभरवाल का संक्षिप्त परिचय
जानकारी के अनुसार स्मिता ने अपनी मेहनत और अच्छे काम के दम पर एक बहुत ही बढ़िया मुकाम हासिल किया है। वर्तमान में उन्हें पीपल अधिकारी (People Officer) कहा जाता है। स्मिता ने यह पदवी अपनी मेहनत से कमाई है, लोग उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि उनका काम काफी अच्छा है, वे समाज के प्रति काफी अच्छा काम करती है, जिस वजह से आम जनता उन्हें खूब पसंद करती है।

स्मिता सभरवाल आज के यूपीएससी (UPSC Exam) उम्मीदवारों को काफी ज्यादा मोटिवेट भी करती हैं। जानकारी के अनुसार वर्ष 2000 में आयोजित यूपीएससी की परीक्षा में स्मिता सभरवाल कुछ चौथी रैंक प्राप्त हुई थी, यानी वे टॉप 10 में से एक थी। स्मिता बचपन से ही अधिकारियों के बीच रहकर बड़ी हुई। स्मिता के माता पिता कर्नल पीके दास और पूर्वी दास रिटायर्ड सैन्य अधिकारी हैं।
दूसरे प्रयास में हासिल हुई जीत
जानकारी के अनुसार स्मिता सभरवाल बचपन से ही होनहार विद्यार्थी रहे हैं। उनके माता-पिता आर्मी में होने के कारण एक जगह स्थिर होकर अपनी शिक्षा पूरी कर नहीं कर सकी। उन्होंने 9 वी तक की शिक्षा हैदराबाद से पूरी की।
स्मिता सभरवाल शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे रही है। उन्हें बचपन से ही जितना पसंद था, इसीलिए वह हमेशा मेहनत करती और हर क्षेत्र में अव्वल आती। उनके चारों तरफ का वातावरण भी अधिकारियों वाला था, इसीलिए उनका ख्वाब था कि वह भी एक बहुत बड़ी अधिकारी बने। उन्होंने 21 साल की उम्र में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी, जिसमें वे फेल हो गई परंतु दूसरे प्रयास में उन्होंने स्ट्रांग रणनीति के साथ चौथी रैंक हासिल की।
अपने फील्ड में खूब नाम कमाया
एक रिपोर्ट के मुताबिक स्मिता सभरवाल ने जहां जहां काम किया वहां वहां जनता के बीच लोकप्रिय रहे। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा इसलिए चुना, क्योंकि वह देश सेवा करना चाहती थी और समाज के लोगों से जुड़ा रहना चाहती थी।
Happy working #Sunday💛 to me !
Is it just me.. Or #Hyderabad feels nippy today 😀 #dhanteraswishes @AarunyaNrpt pic.twitter.com/rXPXeKUBjK— Smita Sabharwal (@SmitaSabharwal) October 23, 2022
23 वर्ष की नौकरी में उन्होंने समाज के लोगों के लिए ढेरों बेहतरीन काम किए जिससे आम जनता उनसे बेहद खुश रहती है। आज उन्हें पीपल्स अधिकारी भी कहते हैं। लोगों द्वारा स्मिता को काफी रिस्पेक्ट भी दी जाती है क्योंकि वह इस रिस्पेक्ट की हकदार है।
खूबसूरती के मामले में भी सबसे आगे हैं
लोग इन्हें ब्यूटी विद ब्रेन भी कहते हैं, क्योंकि इनका दिमाग जितना शार्प है उतना ही यह खूबसूरत भी है। लोगों का मानना है कि देश की सबसे खूबसूरत आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल है। जितनी खूबसूरत है उतनी ही खूबसूरत इनके काम है, जिस वजह से लोग इन्हें खूब पसंद करते हैं।
I thank you most warmly, iam grateful for your presence at the Hemanthsiree studio Mam, it was an amazing time and had a blast with you mam! Would love to see u often 😊@SmitaSabharwal mam! pic.twitter.com/F3tOAa07hx
— Hemanthsiree (@itssiree) November 6, 2022
सोशल मीडिया में इनकी फ्रेंड फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है, लोगों को इनकी कही गई बातें खूब पसंद आती है। कुछ लोगों का मानना है कि देश में ऐसे ही आईएएस अधिकारी (IAS Officer) होना चाहिए, जो जनता के हित में सोचते हैं।

