किसान की बेटी ने रोशन कर दिया, पुलिसवाली बनकर वर्दी में अपने पिता से मिलने खेत पहुंची, देखें वीडियो

0
17560
SI Monika Poonia
Newly Appointed Police SI Surprised her Parents in Uniform. Delhi Police Sub Inspector Monika Poonia went to meet her father in village.

Delhi: वैसे तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होते ही रहता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है, जो लोगों को आपस में जोड़ता। एक समय था फैक्स और चिट्ठियों के माध्यम से खबरें कई घंटों और कई दिनों के बाद लोगों तक पहुंचती है, परंतु आज का दौर है घटना घटते ही 1 मिनट के अंदर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खबर पहुंच जाती है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोगों का मनोरंजन का एक जरिया बन गया है, साथ ही लोग यहां अपना टैलेंट भी दिखाते हैं। वैसे देखा जाए तो सोशल मीडिया में कुछ फनी तो कुछ प्रेरणादायक वीडियोस फोटोस वायरल होते हैं। कुछ लोग अपनी खुशी और अपनी सफलता को लोगों के साथ शेयर भी करते हैं। आज हम इस लेख के माध्यम से एक किसान की बेटी की सफलता के बारे में बात करेंगे। जो सब इंस्पेक्टर की वर्दी में अपने पिता से मिलने पहुंचे।

जाने मोनिका पुनिया की सफलता की कहानी

हर माता-पिता की दिली ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे खूब पढ़ लिखकर उनका नाम रोशन करें और अपने जीवन में खूब सफल हो। कुछ बच्चे अपने माता-पिता की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं और सफल होकर अपने माता-पिता की प्रतिक्रिया देखने के लिए काफी उत्साहित होते हैं।

एक ऐसे ही वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक बेटी खाकी वर्दी पहनकर कंधों पर दो सितारे लगाकर अपने माता पिता से मिलने खेत पहुंची है और जब उसके माता-पिता ने उसे देखा तो उनके माता-पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे।

बेटी को वर्दी में देख माता पिता बेहद उत्साहित नजर आए माता ने बेटी को अपने गले से लगा लिया और पिता ने उसके सिर पर हाथ फेरते हुए उसे आशीर्वाद दिया। अपने माता-पिता के रिएक्शन कैमरे में कैद करके खुद मोनिका पुनिया (SI Monika Poonia) ने सोशल मीडिया में यह वीडियो शेयर किया।

वीडियो को मिल रहा है खूब प्यार

मोनिका पुनिया द्वारा खुद अपने सोशल मीडिया यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया गया है, जैसे लोग जमकर लाइक शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक ढाई लाख लोगों ने देख चुके हैं। वीडियो पिक कैप्शन में मोनिका पुनिया लिखती है कि वह अपने माता-पिता करेक्शन अन्य लोगों के साथ शेयर कर रही हैं।

SI Monika Poonia Story

उनके माता-पिता को उनकी तरफ से यह पहला तोहफा है, जो दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की वर्दी (Sub Inspector Uniform) पहने स्वयं मोनिका पुनिया है। जानकारी के अनुसार मोनिका पुनिया वर्तमान में दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर के पद पर दिल्ली में कार्यरत है। वे बताती हैं कि जब उनके माता-पिता ने उन्हें वर्दी में देखा तो उनकी प्रतिक्रिया देखने लायक थी।

माता-पिता ने कहीं यह बातें

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोनिका के माता-पिता बेहद खुश नजर आ रहे हैं। सबसे पहले मोनिका की माता की नजर उन पर पड़ती है और मां दौड़ कर अपनी बेटी के पास आती है और उसे गले लगा लेती हैं और कहते हैं कि मेरी बेटी को टू स्टार आखिरकार लग ही गए।

Monika Poonia SI

उसके बाद मोनिका के पिता अपनी बेटी को देखकर बहुत खुश होते हैं और उसके सिर पर हाथ फेरते हुए कहते हैं कि मेरी बेटी पर मुझे बहुत गर्व है। माता पिता की खुशी अपने बच्चों में ही होती है और हर बच्चा चाहता है कि उनके माता-पिता अपने बच्चे पर फक्र करें और बच्चा उनका गर्व से सीना चौड़ा कर सके।

सोशल मीडिया में भी बहुत बड़ा फ्रेंड फॉलोइंग नेटवर्क है

मोनिका के पिता ने समाज को एक बहुत ही अच्छा संदेश दिया है उनका कहना है कि आजकल की बेटियां किसी पर बोझ नहीं है उन्हें भी बाहर निकल कर कुछ कर दिखाने का मौका दीजिए वह आपका नाम एक दिन जरूर रोशन करेंगे।

मोनिका पुनिया का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बहुत बड़ा नेटवर्क है, वह बताती है कि उन्होंने करीब 20 बार कंपटीशन वाले एग्जाम दिए हैं, परंतु में सफल नहीं हुई परंतु अब जो उन्हें सफलता मिली है, वह एक बहुत बड़ी सफलता है।

इंस्टाग्राम पर वे शॉर्ट वीडियोस जिसमें लोगों को मोटिवेट करती हुई नजर आती। वे अपने सब्सक्राइबर छोटी-छोटी वीडियोस के माध्यम से कंपटीशन की परीक्षा से जुड़े फैक्ट को बताती है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती। मोनिका के यूट्यूब प्लेटफार्म में करीब 60000 फॉलोअर्स है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here