Jabalpur: हम सभी लोग यह बात बहुत अच्छे से जानते हैं कि मां बाप के अलावा बच्चों के प्रति कोई भी उतना वफादार नहीं होता है, जितने की मां बाप होते हैं मां बाप के ऋण से बच्चे कभी भी मुक्त नहीं हो सकते हैं, जिसमें मां का स्थान सर्वोच्च होता है। जो अपने बच्चों के लिए दयालु और ममता से भरी होती है अपने बच्चों के प्रति कई प्रकार के परेशानियों को हंसी खुशी से सहन कर लेती है। लेकिन उन परेशानियों को अपने बच्चों तक नहीं आने देती है।
राजेश मालदार का संघर्ष
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजेश मालदार (Rajesh Maldar) जबलपुर (Jabalpur) शहर के रहने वाले हैं और पेशे से एक रिक्शा चालक है। रिक्शा चलाकर जो भी कमाई होती है, उससे अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। राजेश मालदार की आयु लगभग 30 वर्ष है और आज से 10 साल पहले इनकी शादी हुई थी और शादी के बाद दो बच्चे हुए। इस प्रकार इनका परिवार पूर्ण हुआ।
इतनी कठिन परिस्थितियों में भी खुशहाल रहने लगा। परंतु कहते हैं ना कि बुरा वक्त किसी का इंतजार नहीं करता। इसी कड़ी में राजेश मालदार का भी बुरा वक्त शुरू हुआ राजेश मालदार और उसकी पत्नी के बीच में कुछ अनबन, कहासुनी और मनमुटाव हो गया।
जिससे उसकी पत्नी अपने दोनों बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई, जिसमे सबसे छोटा बच्चा मां के दूध पर आश्रित था। यहां से शुरू हुआ राजेश मालदार का संघर्ष कि अब वह अपनी जीविका चलाने के लिए रिक्शा चलाए या बच्चों को देखें।
माता बनी कुमाता
हम सभी अच्छी तरह से यह बात जानते हैं कि पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही संवेदनशील होता है और हर पति पत्नी में मनमुटाव और बहसबाजी होती रहती है लेकिन फिर भी परिवार अपनी जगह रहता है और दोनों पति-पत्नी में कुछ समय में ही सुलह हो जाती है। किंतु यहां राजेश मालदार की पत्नी ने इस कहावत को ही उल्टा कर दिया है।
इन पति पत्नी की लड़ाई के चक्करो में दो मासूम बच्चों को इसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है। राजेश मालदार की पत्नी पति से मनमुटाव होने के बाद अपने प्रेमी के साथ भाग गई उसने उन दो मासूम बच्चों को भी नहीं देखा न सुना जो मां के प्यार से वंचित हो रहे थे। इस प्रकार एक माता अपनी कुछ पल की खुशी के लिए कुमाता बन गई।
सोशल मीडिया पर Viral Video की सच्चाई
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Video) बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति एक हाथ से रिक्शे का हैंडल खींच रहा है और पीठ पर एक छोटे बच्चे को बांधा हुआ है और एक बच्चे को रिक्शे में बिठाए हुए हैं।
यह घटना उस समय की है, जब राजेश मालदार एक हॉस्पिटल से सवारी उतार रहा था। तब वहां मौजूद कुछ लोगों ने जब उसे दो बच्चों के साथ रिक्शा (Rickshaw) चलाते हुए देखा तो वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस प्रकार राजेश मालदार की कहानी हम सभी तक पहुंच गई।
रिक्शा चालक और सोशल मीडिया के बीच हुई बातचीत के कुछ अंश
जब राजेश मालदार द्वारा दोनों बच्चों को रिक्शे पर रखते हुए अपने कार्य को अंजाम देते हुए देखा, तो लोगों के मन में यह जिज्ञासा उठी की यह आदमी बच्चों को लेकर अपना कार्य क्यों कर रहा है।
इसी जिज्ञासा के साथ सोशल मीडिया के कुछ लोगों द्वारा राजेश मालदार से बातचीत हुई जिसमें उसने अपनी कहानी को बड़े ही दुखित होकर बताया कि पति पत्नी में कुछ कहासुनी के दौरान पत्नी अपने दोनो बच्चों और उसे छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई है और मेरे बच्चों की उम्र बहुत कम है।
जबलपुर में अपने 2 बच्चों को छोड़कर मां प्रेमी के साथ भागी
पिता ने उठाई ज़िम्मेदारी अपनी गोद में एक साल के बच्चे को थामकर चला रहा है रिक्शा pic.twitter.com/rMygBhowRG
— News24 (@news24tvchannel) August 26, 2022
उन्होंने आगे बताया की छोटा बच्चा 1 वर्ष का और उससे बड़ा बच्चा 3 वर्ष का है और पत्नी के चले जाने के बाद वह इन छोटे-छोटे बच्चों को अकेले नहीं छोड़ सकता है और ना ही अपनी जीविका को छोड़ सकता है, क्योंकि इन छोटे-छोटे बच्चों के जीवकोपार्जन के लिए कार्य तो करना ही पड़ेगा, इसलिए मैने बीच का रास्ता अपनाया और इन बच्चों के साथ अपने कार्य को अंजाम देने लगा राजेश मालदार ने यह भी बताया की इन कठिन परिस्थितियों में उसने प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई किंतु उसकी किसी ने मदद नहीं की।