साध्वी प्रज्ञा की बाइक गवाह ने पहचानी, BJP MP Sadhvi की मुश्किल बढ़ सकती है: मालेगांव केस

0
541
Sadhvi Pragya Case
Sadhvi Pragya’s Bike, used in Malegaon blast, brought to trial court. Registered in the name of accused Pragya Pragya Singh Thakur, who is out on bail and has since been elected BJP MP from Bhopal, her motorcycle was found in a damaged condition at the site.

Delhi: महाराष्ट्र के 2008 के मालेगांव धमाका मुद्दे में उपयोग की गई बाइक की पहचान हो गई है धमाके के बाद एक मोटरसाइकिल मिली थी, जो भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा बताई जा रही है। यह दावा किया जा रहा है कि 2008 के मालेगांव विस्फोट में एक गवाह ने धमाके में उपयोग की गई बाइक साध्वी प्रज्ञा सिंह की है। इससे साध्वी प्रज्ञा की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA की विशेष अदालत धमाके की प्रतिदिन सुनवाई कर रही है। सोमवार को सरकारी पक्ष धमाके में मिली टूटी-फूटी बाइक और साइकिलें लेकर मौजूद हुआ है। सबसे पहले बयान देने वाले से दो बाइक और पांच साइकिलों की पुष्टि कराई गई। ‘फ्रीडम बाइक’ वाली बाइक का दावा करते हुए बयान देने वाले ने कहा कि यह धमाका के दिन वहाँ मौजूद थी।

धमाके में इसका आगे का भाग पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया है पर बॉडी सही सलामत है। बयान देने वालो के बाद, न्यायाधीश विनोद पाडालकर ने भी सबूतों पर गौर किया। महाराष्ट्र ATS ने जांच में पुष्टि की थी कि धमाके में उपयोग होने वाली बाइक साध्वी प्रज्ञा की है।

बयान देने वालो के बाद जो बाइक की पहचान हुई है, उसके बाद मुख्य अभियुक्त साध्वी के लिए मुश्किलें बहुत बढ़ गई है। भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा मालेगांव विस्फोटक में अभी पूरी तरह से बरी नही हुई हैं और इस वक्त ज़मानत पर जेल से राहत मिली हैं।

मुंबई की एक विशेष अदालत में धमाके की सुनवाई के समय NIA के विशेष जज विनोद पाडलकर के सामने दो मोटरसाइकिलें और पांच साइकिलें दिखाई गई। एक चश्मदीद गवाह ने उस मोटरसाइकिल की पुष्टि कर ली है, जो विस्फोटक के बेहद नजदीक पाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here