देश का नया टोल नियम, 60 KM के अंदर टोल टैक्स नहीं लगेगा, फ़्री पास भी दिए जाने की तैयारी

0
3219
Highway Road Tax
Highway Roads In India File Photo.

Delhi: पूरे भारतवर्ष में जल्द ही यह नियम लागू होने वाला है की 60 किलोमीटर के अंदर तक केवल एक ही टोल प्लाजा काम करेगा, जिसमे वाहन चालक और आम जनता को टैक्स देना होता है। क्योंकि अभी तक हम देखते आ रहे हैं की हर 10 से 20 किलोमीटर के अंदर एक टोल प्लाजा (Toll Plaza) काम कर रहा है।

जिससे आम जनता और गाड़ी मालिको और वाहन चालकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है और बार बार टैक्स देने के चक्कर में पैसे भी अधिक खर्च होते है। टोल टैक्स के इस नए नियम के अनुसार आम जनता और स्थानीय लोगों को नेशनल हाईवे पर सफर करना बहुत ही आरामदायक होगा उनके समय की बचत होगी और जेब पर भी असर नहीं पड़ेगा।

फ्री पास होगे जारी की संभावना

अभी तक हमने देखा और सुना है की, कि शासन के वाहन और शासकीय कर्मचारी जो कि शासकीय रूप से यात्रा कर रहे हैं, वह अपने आइडेंटी कार्ड को दिखाकर टोल प्लाजा पर बगैर कोई टैक्स (Toll Tax) के अपने वाहन को आगे ले जाते हैं, किंतु एक आम जनता या सवारी गाड़ी को टोल प्लाजा पर टैक्स देना जरूरी होता है।

Money
Money Note File Photo

शासन की एक नई नीति के अनुसार अब फ्री पास (Free Pass) जारी होने वाले हैं, जिसमें नियम एवं शर्तें लागू हुई हैं, उस कंडीशन में गाड़ी मालिक को टोल प्लाजा पर टैक्स नहीं देना होगा और आम जनता जो बढ़े हुए, किराए के रूप में टैक्स देती है, उसे इस प्रकार की समस्याओं से राहत मिलेगी।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बयान

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी द्वारा लोकसभा में शासन की टोल प्लाजा टैक्स से संबंधित नई योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए यह घोषणा की है कि अब टोल टैक्स प्लाजा में नए बदलाव होंगे जिसमें 60 किलोमीटर के अंदर केवल एक ही टोल प्लाजा काम करेगा।

National Highway Road
National Highway Roads In India File Photo.

स्थानीय लोग जो आस-पास के गांव में निवास करते हैं और एक दूसरे गांव में आवागमन करते रहते हैं उन्हें भी टोल प्लाजा पर टैक्स नहीं देना होता था। अब वह नए नियम के अनुसार टोल टैक्स नहीं देंगे और उनके लिए फ्री पास जारी किए जाएंगे।

इस प्रकार नेशनल हाईवे पर आपका सफर करना बहुत ही आसान हो गया है, लोगों को बार-बार टोल प्लाजा पर टैक्स देना और समय की बर्बादी और धन की बर्बादी से बचत होगी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजाओं की संख्या में कमी आ जाएगी, जिससे केवल 60 किलोमीटर के अंदर ही एक टोल प्लाजा होगा और लोगों का नेशनल हाईवे पर सफर करना आरामदायक होगा और जल्दी ही सफर कटेगा बार-बार टोल प्लाजा पर Tax देने के लिए किसी भी प्रकार का रुकना नहीं पड़ेगा।

आने वाले 3 महीनों के अंदर नए टोल टैक्स नियम लागू

केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा जो घोषणा की गई है, उसके अनुसार आने वाले 3 महीनों के अंदर टोल टैक्स से संबंधित नए नियम लागू हो जाएंगे। जिसमें 60 किलोमीटर के अंदर जितने भी एस्ट्रा टोल प्लाजा है।

उनको बंद करके केवल एक टोल प्लाजा को सक्रिय किया जाएगा जिससे आम जनजीवन को राहत मिलेगी और जो स्थानीय लोग होते हैं, वह अपने काम से एक गांव से दूसरे गांव में सफर करते हैं उनका सफर केवल 20 से 30 किलोमीटर के बीच होता है और उस पर भी टोल प्लाजा पर टैक्स देना होता था, वह अब नए नियमों के अनुसार नहीं देना पड़ेगा।

आम जनता की समस्या का समाधान

शासन द्वारा टोल प्लाजा और टोल टैक्स से संबंधित जो नए नियम (New Rules) लागू किए जा रहे हैं, वह आम जनताओं की समस्याओं का समाधान हेतु बहुत ही सही और सुलभ है। जिसमें खास तौर पर स्थानीय लोग जो आस-पास के गांव में निवास करते हैं वह एक गांव से दूसरे गांव में आते जाते रहते हैं।

उसी बीच यदि टोल प्लाजा पड़ता है, तो उन्हें टैक्स देना पड़ता है, जो कि एक बहुत बड़ी समस्या आम जनता के लिए बन गई थी। लेकिन नए नियमों के अनुसार अब स्थानीय लोग नेशनल हाईवे पर फ्री सफर करेंगे, उन्हें कोई टोल टैक्स नहीं देना होगा और नए-नए नियम और शर्तों के अनुसार फ्री पास भी जारी किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here