अब MP के इस शहर से दिल्ली का सफर सुहाना हो जायेगा, 160 KM लंबा 6 लेन एक्सप्रेस-वे बनेगा

0
1895
Gwalior-Agra Expressway
The central government gave approval for the very important Gwalior-Agra Sixlane Expressway. This will be 160 KM long-6-lane-expressway.

Demo File Photo

Delhi: सड़को का निर्माण कार्य अपने सबसे बेहतरीन दौर पर चल रहा है। एक्‍सप्रेस वे (Expressway) का निर्माण शहरो में काफी तेजी से किया जा रहा है। बहुत से एक्‍सप्रेस वे अपने निर्माण के अंतिम चरण में पहुँच चुके है।

ऐसे में खबर है कि नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) जोकि केन्‍द्रीय मंत्री है, उनके द्वारा अब ग्‍वालियर में एक नये एक्‍सप्रेस वे बनाने की नींव जल्‍द ही रखी जायेगी। जी हॉं खबर है कि अब नितिन गडकरी जी की नजर ग्‍वालियर जिले पर पड़ चुकी है। नितिन गडकरी जी द्वारा ग्‍वालियर-चंबल को बहुत बड़ी सौगात देने की तैयारी चल रही है।

ग्‍वालियर में बनेगा नया एक्‍सप्रेस वे सरकार से मिली मंजूरी

यह जो एक्‍सप्रेसवे ग्‍वालियर तथा आगरा के मध्‍य बनाया जायेगा इसको लेकर खबर है कि यह 160 किलोमीटर तक का लंबा होगा वही यह 6 लेन का एक्‍सप्रेस वे होगा। इस एक्‍सप्रेसवे को बनाने में पूरे 3000 करोड़ का खर्चा बैठेगा। जिसके लिये परिवहत मंत्रालय की तरफ से मंजूरी भी प्रदान कर दी गई है।

Highway Road In India
National Highway Road In India File Photo.

यह जो एक्‍सप्रेस वे बनेगा उसके बारे में बात करे, तो यह ग्‍वालियर शहर के निरावली से प्रारंभ होकर आगरा में जो आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस वे है उससे जुड़ेगा। वही इस एक्‍सप्रेस वे के बनने के बाद में चंबल का जो इलाका है उसकी पूरी की पूरी तस्‍वीर बदल जायेगी।

इन शहरो के यात्रियो को मिलेगा सबसे ज्‍यादा फायदा

आपको बता दे कि जब यह एक्‍सप्रेस वे बनकर पूरी तरह रेडी होगा, सबसे ज्‍यादा फायदा दतिया, भिंड, मुरैना, झांसी, ग्‍वालियर तथा शिवपुरी के लोगो को होगा। कहा जा रहा है कि यह एक्‍सप्रेस वे टूरिज्‍म सेक्‍टर तथा रोजगार सेक्‍टर दोनो के लिये बहुत बड़ा बूस्‍टर साबित होगा।

New Toll Plaza Rules 2022
National Highways Road In India File Photo.

इस एक्‍सप्रेस वे के बनने के बाद आगरा से ग्‍वालियर की दूरी बहुत ही कम समय में तय हो जायेगी। यह दूरी सिर्फं और सिर्फ डेढ या फिर 2 घंटे की हो जायेगी। इस एक्‍सप्रेस वे में ग्‍वालियर से लेकर मुरैना तक की सभी ऐतिहासिक चीजों का दृश्‍य आपको स्‍पष्‍ट दिखेगा। जिसका आनंद सफर के दौरान आप आसानी से उठा सकेंगे।

दिल्‍ली का सफर इस एक्‍सप्रेसवे के कारण हो जायेगा बहुत ही आसान

जब यह एक्‍सप्रेस वे बनकर तेयार हो जायेगा, तो यातायात पर दबाव बहुत ही कम हो जायेगा। अभी की बात करे तो ग्‍वालियर, धौलपुर, आगरा तथा मुरैना इस मार्ग पर काफी ज्‍यादा दबाव पड़ता है। इसलिए इस मार्ग को बनाने की तथा इसको विस्‍तृत करने की आवश्‍यकता महशूस सरकार द्वारा की गई।

इस एक्‍सप्रेस वे को ग्‍वालियर तथा आगरा के मध्‍य बने फोरलेन हारवे के राईट हैण्‍ड साइड पर 5 किलोमीटर के डिस्‍टेंस पर बनाया जायेगा। इस एक्‍सप्रेस वे के लिये नदी चंबल के ऊपर एक पुल भी बनाया जायेगा। जब यह एक्‍सप्रेस (Gwalior-Agra Expressway) वे बनकर पूरी तरह तेयार हो जायेगा, तो दिल्‍ली का सफर बहुत ही आसान हो जायेगा।

इस एक्‍सप्रेसवे पर ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कही यह बाते

जब इस एक्‍सप्रेसवे की सौगात नितिन गड़करी द्वारा दी गई, तो हमारी सरकार के एविएशन मिनिस्‍टर मिस्‍टर ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया द्वारा इसको लेकर नितिन गड़करी तथा प्रधानमंत्री नरेंन्‍द्र मोदी का आधार व्‍यक्‍त किया गया।

उन्‍होंने यह भी लिखा की इस मार्ग पर ट्रेफिक की समस्‍या वैसे तो काफी समय से थी ऐसे में इसके चौड़ीकरण की डिमांड काफी समय से हो थी। वही उन्‍होंने लिखा की यह जो राष्‍ट्रीय राजमार्ग 3 पर एक्‍सप्रेसवे बनेगा उससे लोगो की समस्‍या पूरी तरह खतम हो जायेगी।

वही इन्‍होने यह भी बताया कि मुरैना, धौलपुर, बानमोर इन शहरो के कारण एक्‍सप्रेस वे निर्माण मे काफी समस्‍या थी। इन शहरो से सड़क के जाने के कारण ही सड़क का विस्‍तार सही से नहीं पा रहा था। लेकिन अब यह समस्‍या पूरी तरह खत्‍म हो जायेगी। सरकार की यह पहल लोगो की समस्‍या दूर करने में नीव का पत्‍थर साबित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here