
Muzzaffarpur: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बहुत तेजी से बढ़ रही है। प्राइवेट सेक्टर से लेकर कमर्शियल सेक्टर्स में भी बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की आज भारी डिमांड है। हम सब जानते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम दिन पर दिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। साथ ही पेट्रोल डीजल से चलने वाली गाड़ियों का मेंटेनेंस भी समय-समय पर करवाते रहना जरूरी होता है।
वही इन गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण भी आज पूरी दुनिया के लिए एक चैलेंज बन चुका है। जिस वजह से ज्यादातर देश अपने नागरिकों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदने उन्हें इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक फैलाने में लगा हुआ है।
ऐसे में लोग अपने फायदे के लिए तो इलेक्ट्रिक वाहन ले ही रहे हैं, परंतु उन्हें चार्जिंग को लेकर के समस्या बनी रहती है। क्योंकि इन गाड़ियों को चार्ज करने के लिए बकायदा एक हेवी वायर के साथ चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) तैयार करना होता है।
Electric Vehicle (EV) charging stations are now being tested at the Mandaveli and Saidapet train stations for the benefit of passengers. Towards the goal of strengthening e-mobility, these will be built at 28 additional stations of @GMSRailway. pic.twitter.com/H6Wxkbplkb
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 17, 2023
ऐसे में सिर्फ नौवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र (9th Class Student) ने गाड़ियों को वायरलेस टेक्नोलॉजी से चार्ज करने का एक मॉडल (Wireless Electric Vehicle Charger) तैयार किया है। जो इस समय जिला स्तर पर बहुत सराहा जा रहा है।
मुजफ्फरपुर का रहने वाला है ये बिहार का लाल
भारत देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं आज हर क्षेत्र में हर दिशा में युवा दिन प्रतिदिन नई-नई खोज कर रहे हैं। ऐसे में हमारा बिहार राज्य भी पीछे नहीं है। बिहार के लाल आज दुनिया भर में अपनी बुद्धि का डंका बजा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हम जिन की बात कर रहे हैं उस छात्र का पूरा नाम “प्रियांशु मुकुल” (Priyanshu Mukul) है। यह मुजफ्फरनगर बिहार (Muzzaffarpur, Bihar) के रहने वाले है। और इस समय एमआरएस हायर सेकेंडरी स्कूल में नौवीं क्लास की शिक्षा ले रहे।
प्रियांशु बताते हैं कि उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों पे रिसर्च करके पाया कि ज्यादातर लोग आज इसकी चार्जिंग को लेकर के समस्या का सामना कर रहे हैं। बस वही से उन्हें आईडिया आया कि क्यों ना इसे कुछ और आसान कर दिया जाए वायरलेस तकनीक से जोड़कर।
गाड़ियां होंगी बिना वायर से इलेक्ट्रिक चार्ज
यदि आपके पास इलेक्ट्रिक वाहन है तो, आप अभी उसकी चार्जिंग को लेकर के थोड़ा चिंतित रहते होंगे। जब तक आप अपने शहर अपने घर में हैं तब तक तो आप ने जो सिस्टम तैयार किया है, उसे जोड़कर अपनी गाड़ी को आसानी से चार्ज कर रहे हैं। लेकिन असली समस्या तब आती है, जब आप किसी दूसरे शहर या दूर शेत्र में जाते हैं।
वहां पर हमें सही चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध नहीं हो पाते जिससे हमारी गाड़ी चार्ज हो सके। इसी समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से प्रियांशु ने जो मॉडल तैयार किया है, उसके अंतर्गत हम गाड़ी को एक खास जगह पर खड़ा करते हैं और उसकी वायरलेस टेक्नोलॉजी (Wireless Technology) के जरिए इलेक्ट्रिक सिटी हमारी बैटरी को चार्ज कर देती है।
भविष्य में ऑटोमेटिक चार्जिंग स्टेशन बनाने का विजन
प्रियांशु ने जब यह मॉडल तैयार किया तो उसे चारों तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिलना शुरू हो गया। इससे उसका हौसला और बढ़ा। उसने अपने छोटे से दिमाग में इसके बड़े प्रारूप को बुनना शुरू कर दिया।
प्रियांशु बताते हैं कि भविष्य में एक समय ऐसा आएगा, जब ढेरों वाहन चार्जिंग के लिए कतार में खड़े होंगे, परंतु उस दौरान लिमिटेड सॉकेट उपलब्ध होने की वजह से सभी गाड़ियां एक साथ चार्ज नहीं हो पाएंगे।
Bihar 9th Class Student Priyanshu Mukul Made Wireless Electric Vehicle Charger. pic.twitter.com/4U9vLcDw0Q
— sanatanpath (@sanatanpath) January 18, 2023
ऐसे में उनका विजन है कि आगे चलकर वह एक ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन तैयार करें, जिसमें कार एक पॉइंट पर आकर खड़ी होगी और ऑटोमेटिक चार्ज हो जाएगी।
भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल का बाजार और इसके चैलेंजेस
भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल का बाजार वैश्विक स्तर पर काफी बड़ा माना जाता है। हर साल लाखों की संख्या में ईवी की खरीद हो रही, जिस वजह से दुनिया भर की कंपनियों की नजर अब भारत पर टिक गई है।
वही इलेक्ट्रिक व्हीकल में दो चैलेंज लोगों के सामने आ रहे हैं, सिंगल चार्ज पर मिलने वाले बैटरी का एवरेज और दूसरा चार्जिंग स्टेशन ना होना। EV कंपनियां इस दिशा में भी अब तेजी से काम कर रही हैं। उम्मीद करते हैं कि, आने वाले समय में पेट्रोल पंप की तरह हमें जगह-जगह चार्जिंग स्टेशंस देखने को मिलेंगे।



