आनंद महिंद्रा को पुराने याद आ गए, 9800 रु में मिलती थी फिएट और पेट्रोल इतना सस्ता

0
572
Anand Mahindra Tweet
Businessman Anand Mahindra Tweet News: Anand Mahindra remembers old days or achche din when Car and Petrol have low cost. Fiat Car came at only 9,800 rupee and Petrol price was 72 Paise: Ek Number News

Twitter Photo Used

Mumbai: हाल में में मीडिया में खबर आई की सरकारी तेल कंपनियों की ओर से फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में बढ़ोतरी हुई है। डीजल की कीमत 15 से 16 पैसे बढी है, जबकि पेट्रोल की कीमत 34 से 35 पैसे तक बढ़ी है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.54 रुपये और डीजल का दाम 89.87 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) 107.54 रुपये और डीजल की कीमत 97.45 रुपये प्रति लीटर है।

वैसे तो आप आके शहर और राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमत SMS के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से प्राप्त जाएगा।

ज्ञात हो की हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

इन सभी मानकों की बुनियाद पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

ऐसे में जाने माने उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को भी पेट्रोल की बढ़ती कीमत सताने लगी है। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस बार उन्होंने ट्विटर (Twitter) पर एक पुराना विज्ञापन साझा किया है। यह फिएट 1100 (Fiat 1100) का विज्ञापन है, जिसमें इस छोटी कार को मात्र 9,800 रुपये में बेचा जा रहा है। आनंद महिंद्रा ने इसके साथ लिखा है, ‘अच्छे पुराने दिन।’ ये उन दिनों को याद कर रहे है।

यह विज्ञापन 1963 का है, जब फिएट का नया मॉडल देश में लॉन्च हुआ था। यह कार फिएट की 1000E मॉडल का अपडेटेड वर्जन थी। प्रीमियर ऑटोमोबाइल्स (Premier Automobiles) ने साल 2000 के अंत तक इसे मुंबई में बनाया था। फिएट 100 दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध थी। इसमें एक वर्जन 1089 सीसी का और दूसरा 1221 सीसी का था।

आनंद महिंद्रा ने अपने इस ट्वीट से कई यूजर्स की पुरानी यादों को ताजा कर दिया। इसके बाद एक यूजर ने महिंद्रा की Willys Model CJ 33 Jeep के एक पुराने विज्ञापन को शेयर किया। इस विज्ञापन में इस कार की कीमत में 200 रुपये की कटौती की घोषणा की गई थी। इसी तरह एक यूजर ने 2 फरवरी 1963 का पेट्रोल का एक बिल साझा किया। इसमें 5 लीटर पेट्रोल की कीमत 3.60 रुपये है। मतलब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72 पैसे थी। आज देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 101-110 रुपये प्रति लीटर के पास पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here